Tata Motors Global Wholesales: टाटा मोटर्स के चौथे तिमाही की ग्लोबल बिक्री के आंकड़ें आये सामने, जानें

टाटा मोटर्स ने ग्लोबल बिक्री के चौथे तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं, कंपनी ने जगुआर लैंड रोवर सहित कुल 3,30,125 यूनिट की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मुकाबले 43 प्रतिशत अधिक रही है। कंपनी के कमर्शियल व डायवू रेंज की बिक्री में 55 प्रतिशत व पैसेंजर रेंज में 39 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।

टाटा नेक्सन

टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहन व टाटा डायवू रेंज की चौथी तिमाही में 1,09,428 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के मुकाबले 55 प्रतिशत अधिक है। वहीं पैसेंजर वाहन सेगमेंट में चौथे तिमाही में 2,20,697 यूनिट वाहनों की बिक्री की गयी है।

इसकी बिक्री में 39 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। वहीं जगुआर लैंड रोवर की 1,36,461 यूनिट बेचीं गयी है, जगुआर की 31,814 यूनिट व लैंड रोवर की 1,04,647 यूनिट बेचीं गयी है, इसमें सीजेएलआर के आंकड़ें भी शामिल है।

बतातें चले कि टाटा ग्रुप ने जगुआर लैंड रोवर का अधिग्रहण किया था। टाटा मोटर्स की ग्लोबल बिक्री की तरह ही देश में भी बिक्री अच्छी चल रही है। कंपनी ने बीते माह शानदार प्रदर्शन करते हुए 66,609 यूनिट कारों की बिक्री की है।

कंपनी ने मार्च में 2021 में बीते साल के मुकाबले 505 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। कंपनी ने भारतीय ऑटो बाजार में अपना तीसरा स्थान बनाये रखा है और कंपनी की नेक्सन बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors Global Wholesales In Q4 FY21 Data Released. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 15, 2021, 14:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X