टाटा मोटर्स ने जीता दिल, ओलंपिक में मेडल से चूकने वाले खिलाड़ियों को भी गिफ्ट की कार

टाटा मोटर्स ने टोक्यो ओलंपिक्स में पदक से चुकने वाले खिलाड़ियों को सम्मान के तौर पर Tata Altroz भेंट किया। जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों में भारत ने अब तक का अपना सबसे बेस्ट प्रदर्शन करते हुए सात अपने नाम किया। हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जो चौथे स्थान पर रहकर मेडल जीतने में कामयाब नहीं हो सके। इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए कंपनी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार गिफ्ट की।

ब्राॅन्ज मेडल से चूकने वाले खिलाड़ियों को टाटा मोटर्स करेगी सम्मानित

टाटा मोटर्स ने कहा कि, 'हम ब्रॉन्ज से चूक कर चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को अलट्रोज कार भेंट कर रहे हैं। उन्होंने बेशक पदक नहीं जीता, लेकिन करोड़ों दिलों को जीता और अरबों लोगों को प्रेरित किया।'

ब्राॅन्ज मेडल से चूकने वाले खिलाड़ियों को टाटा मोटर्स करेगी सम्मानित

जो खिलाड़ी पदक के बेहद नजदीक आकर चूक गए, उनमें सबसे आगे नाम महिला गोल्फर अदिति अशोक का है। अदिति का कुल स्कोर 15 अंडर 269 रहा और वे दो स्ट्रोक्स से पदक जीतने से चूक गईं। टोक्यो ओलंपिक में उनके अलावा पहलवान दीपक पूनिया और भारतीय महिला हॉकी टीम भी चौथे स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गई थी।

ब्राॅन्ज मेडल से चूकने वाले खिलाड़ियों को टाटा मोटर्स करेगी सम्मानित

भारत में कार कंपनियां टोक्यो ओलंपिक्स 2021 में पदक वाले एथलीटों को सम्मानित कर रही हैं। हाल ही में रेनॉल्ट इंडिया ने पदक विजेता मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, रवि कुमार दहिया और बजरंग पुनिया को Kiger एसयूवी भेंट कर चुकी है।

ब्राॅन्ज मेडल से चूकने वाले खिलाड़ियों को टाटा मोटर्स करेगी सम्मानित

हालांकि, टाटा मोटर्स ऐसी पहली कंपनी है जो पदक से चूकने वाले खिलाड़ियों को भी कार गिफ्ट कर रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि कंपनी इन सभी एथलीटों को अपनी प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz देकर सम्मानित करेगी।

ब्राॅन्ज मेडल से चूकने वाले खिलाड़ियों को टाटा मोटर्स करेगी सम्मानित

Tata Altroz में बीएस6 अनुरूप पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है, जिसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर युक्त नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट मिलता है, जो 86hp की पाॅवर और 113Nm का टॉर्क प्रदान करता है। जबकि डीजल 1.5-लीटर चार-सिलेंडर युक्त टर्बो-डीजल यूनिट से लैस है जो 90hp की पावर और 200Nm का टार्क पैदा करता है। दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

ब्राॅन्ज मेडल से चूकने वाले खिलाड़ियों को टाटा मोटर्स करेगी सम्मानित

बता दें, अल्ट्रोज पेट्रोल इंजन का माइलेज ARAI द्वारा 19.05kmpl पर रेट किया गया है, जबकि इसका डीजल इंजन 25.11kmpl का माइलेज देता है। यानी अल्ट्रोज अपने सेगमेंट में बाकी डीजल गाड़ियों से ज्यादा माइलेज देती है। वहीं यह कार भारत में हुंडई i20, मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंज़ा और होंडा जैज जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।

ब्राॅन्ज मेडल से चूकने वाले खिलाड़ियों को टाटा मोटर्स करेगी सम्मानित

Tata Altroz कई मायनो में कंपनी का एक खास प्रोडक्ट है। वहीं यह भारत की इकलौती हैचबैक कार है, जिसे NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। इस कार को कंपनी ने 5 ट्रिम XE, XM, XT, XZ और XZ(O) में लॉन्च किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors gifts altroz hatchback to indian athletes who missed bronze at tokyo olympics
Story first published: Thursday, August 26, 2021, 14:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X