टाटा स्टील प्लांट में हुई ‘माॅन्सटर’ इलेक्ट्रिक ट्रक की तैनाती, महज 90 मिनट में होती है फुल चार्ज

देश में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल की सबसे बड़ी निर्माता है। कंपनी की उत्पाद सूची में Tata Nexon EV और Tigor EV जैसी कुछ सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों शामिल है। टाटा मोटर्स केवल इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए ही नहीं बल्कि अपने समूह की कंपनियों में इन्हें अपनाने पर भी जोर दे रही है।

टाटा स्टील प्लांट में हुई ‘माॅन्सटर’ इलेक्ट्रिक ट्रक की तैनाती, महज 90 मिनट में होती है फुल चार्ज

हाल ही में टाटा स्टील ने अपने जमशेदपुर स्टील प्लांट में एक इलेक्ट्रिक ट्रक की तैनाती की है। यह इलेक्ट्रिक ट्रक काफी बड़ी है इसलिए इसे 'मॉन्स्टर' ट्रक भी कहा जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने यूपी के साहिबाबाद स्टील प्लांट में भी इलेक्ट्रिक ट्रक की तैनाती कर चुकी है। बैटरी से चलने वाली यह ट्रक 35 टन स्टील का भर उठाने में सक्षम है।

टाटा स्टील प्लांट में हुई ‘माॅन्सटर’ इलेक्ट्रिक ट्रक की तैनाती, महज 90 मिनट में होती है फुल चार्ज

कंपनी ने बुधवार को इस इलेक्ट्रिक ट्रक का ट्रायल रन भी किया। टाटा स्टील अपने प्लांट्स में ऐसे 27 इलेक्ट्रिक ट्रकों को उतारने की तैयारी कर रही है। इनमें 17 ट्रकों को जमशेदपुर प्लांट और 12 ट्रकों को साहिबाबाद प्लांट में उतारा जाएगा।

टाटा स्टील प्लांट में हुई ‘माॅन्सटर’ इलेक्ट्रिक ट्रक की तैनाती, महज 90 मिनट में होती है फुल चार्ज

क्या है इन ट्रकों की खासियत

टाटा स्टील प्लांट में तैनात किए गए इन ट्रकों को सबसे कठिन परिस्थितियों में काम करने के लिए तैयार किया गया है। कंपनी के अनुसार, इन ट्रकों का वजन 2.5 टन है। इनमें 275kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है। काम के समय बैटरी ज्यादा गर्म ना हो, इसलिए उन्नत कूलिंग तकनीक और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया है।

टाटा स्टील प्लांट में हुई ‘माॅन्सटर’ इलेक्ट्रिक ट्रक की तैनाती, महज 90 मिनट में होती है फुल चार्ज

कंपनी का दावा है कि इस ट्रक को 60 डिग्री के भीषण तापमान पर भी चलाया जा सकता है। ट्रक की बैटरी को चार्ज करने के लिए 160 kWh का चार्जर दिया गया है जिससे इसकी बैटरी महज 95 मिनट (1.35 घंटे) में पूरी चार्ज हो जाएगी। अनुमान के मुताबिक, एक ट्रक हर साल 125 टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम करने में मदद करेगा।

टाटा स्टील प्लांट में हुई ‘माॅन्सटर’ इलेक्ट्रिक ट्रक की तैनाती, महज 90 मिनट में होती है फुल चार्ज

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की नई Tigor EV

टाटा टिगोर ईवी एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक सेडान है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में इसे Ziptron तकनीक के साथ लॉन्च किया है, जिसमें रेंज और पॉवर में इजाफा हुआ है। नई टिगोर ईवी 306 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है जो पहले 90 से 100 किलोमीटर तक थी। कंपनी ने इसमें IP67 रेटिंग की बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया है जो पूरी तरह वाटरप्रूफ है।

टाटा स्टील प्लांट में हुई ‘माॅन्सटर’ इलेक्ट्रिक ट्रक की तैनाती, महज 90 मिनट में होती है फुल चार्ज

टिगोर ईवी 74 Bhp का पॉवर व 170 Nm का टार्क प्रदान करती है और यह केवल 5.7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। Tigor EV को फ़ास्ट चार्जर से महज 1 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है वहीं नार्मल चार्जर से इसे चार्ज करने में पूरे 8.5 घंटे लगते हैं। भारतीय बाजार बाजार में इसकी कीमत में 11.99 लाख रुपये से शुरू होकर 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

टाटा स्टील प्लांट में हुई ‘माॅन्सटर’ इलेक्ट्रिक ट्रक की तैनाती, महज 90 मिनट में होती है फुल चार्ज

Tata Nexon EV की हुई बंपर बिक्री

टाटा नेक्सन ईवी लॉन्च से ही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बनी हुई है। नेक्सन ईवी को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने बीते अगस्त महीने में नेक्सन ईवी की कुल 1,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ अब तक 6,500 यूनिट्स से ज्यादा बेच लिए हैं। टाटा नेक्सन ईवी को कम कीमत पर भरपूर फीचर्स और बेहतर रेंज ऑफर करती है।

टाटा स्टील प्लांट में हुई ‘माॅन्सटर’ इलेक्ट्रिक ट्रक की तैनाती, महज 90 मिनट में होती है फुल चार्ज

यह इलेक्ट्रिक एसयूवी फुल चार्ज पर 312 किलोमीटर की ARAI प्रमाणित रेंज देती है। इसमें 30.2 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो IP67 स्टैंडर्ड डस्ट और वाटरप्रूफ फीचर के साथ आता है। टाटा नेक्सन ईवी को कंपनी ने Ziptron प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors deployed monster electric truck at jamshedpur steel plant
Story first published: Thursday, September 9, 2021, 19:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X