Tata Motors Denies Talk With Tesla: टाटा मोटर्स नहीं कर रही है टेस्ला से साझेदारी, अफवाहों को बताया गलत

टेस्ला और टाटा के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए व्यापारिक समझौते की अफवाहों पर टाटा मोटर्स ने विराम लगा दिया है। हाल ही में टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन में मीडिया को बताया है कि टाटा मोटर्स और टेस्ला के बीच ऐसा कोई भी समझौता नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कारों के लिए किसी भी अन्य कंपनी से साझेदारी नहीं की है और भविष्य में भी अपने इलेक्ट्रिक कारों के लिए तकनीक खुद ही विकसित करेगी।

Tata Motors Denies Talk With Tesla: टाटा मोटर्स नहीं कर रही है टेस्ला से साझेदारी, अफवाहों को बताया गलत

उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी कमर्शियल और पर्सनल वाहन सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रही है। पर्सनल कारों के मामले में टाटा मोटर्स देश की तीसरी सबसे बड़ी कार उत्पादक बन गई है और इस प्रदर्शन से कंपनी में काफी उत्साह है। बता दें कि टेस्ला ने पिछले साल ही भारत में प्रवेश करने की घोषणा की थी जिसके बाद टाटा मोटर्स ने टेस्ला के भारत आने पर बधाई देते हुए एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट के बाद यह अफवाहें शुरू हो गईं थीं कि टेस्ला और टाटा पार्टनरशिप कर सकते हैं।

Tata Motors Denies Talk With Tesla: टाटा मोटर्स नहीं कर रही है टेस्ला से साझेदारी, अफवाहों को बताया गलत

हालांकि, अब कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि इलेक्ट्रिक कारों के मामले में ऐसी कोई भी साझेदारी नहीं की गई है। भारत में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कारों की एक बड़ी निर्माता है। इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा मोटर्स 50 प्रतिशत से भी अधिक की हिस्सेदारी रखती है। इसी वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों को बेचने के लिए टाटा का सहारा ले सकती है।

Tata Motors Denies Talk With Tesla: टाटा मोटर्स नहीं कर रही है टेस्ला से साझेदारी, अफवाहों को बताया गलत

भारत में टेस्ला ने कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में कंपनी का दफ्तर खोला है। जानकारी के मुताबिक अगले साल से कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री शुरू कर सकती है। फिलहाल टेस्ला का भारत में निर्माण प्लांट खोलने का इरादा नहीं हैं। बताया जाता है कि शुरुआती कुछ सालों तक टेस्ला अपनी इलेक्ट्रिक कारें चीन से आयात करेगी।

Tata Motors Denies Talk With Tesla: टाटा मोटर्स नहीं कर रही है टेस्ला से साझेदारी, अफवाहों को बताया गलत

चीन में टेस्ला ने एशिया का सबसे बड़ा प्लांट खोला है जहां से कई देशों में कार एक्सपोर्ट की जाती हैं। भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी और ज्यादा लागत कंपनी के लिए मुसीबत बन सकता है। हालांकि, केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि टेस्ला भारत में भी निर्माण संयंत्र स्थापित करे ताकि भविष्य में देश को इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग का एक केंद्र बनाया जा सके।

Tata Motors Denies Talk With Tesla: टाटा मोटर्स नहीं कर रही है टेस्ला से साझेदारी, अफवाहों को बताया गलत

मौजूदा समय में टाटा मोटर्स दो इलेक्ट्रिक कार, टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक और टिगोर इलेक्ट्रिक का निर्माण कर रही है। टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक आम जनता के लिए उपलब्ध है जबकि टिगोर ईवी को केवल फ्लीट ऑपरेटरों के लिए उपलब्ध किया गया है।

Tata Motors Denies Talk With Tesla: टाटा मोटर्स नहीं कर रही है टेस्ला से साझेदारी, अफवाहों को बताया गलत

कंपनी इस साल के अंत में अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक को भी इलेक्ट्रिक वैरिएंट में लॉन्च करने वाली है। टाटा मोटर्स देश में किफायती इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण कर रही है। फिलहाल, टाटा की किफायती इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले में अन्य कोई कंपनी बाजार में मौजूद नहीं है।

Tata Motors Denies Talk With Tesla: टाटा मोटर्स नहीं कर रही है टेस्ला से साझेदारी, अफवाहों को बताया गलत

पर्सनल कारों की बिक्री में टाटा मोटर्स का प्रदर्शन बेहतर होता जा रहा है। टाटा कार सेल्स रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2021 में कंपनी ने 27,225 यूनिट कारों की बिक्री की है जो पिछले साल इसी महीने की बिक्री से 119 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने पिछले साल जनवरी में 12,430 यूनिट कारों की बिक्री की थी।

Tata Motors Denies Talk With Tesla: टाटा मोटर्स नहीं कर रही है टेस्ला से साझेदारी, अफवाहों को बताया गलत

जनवरी 2021 की बात करें तो कंपनी ने घरेलू बाजार में 26,978 पैसेंजर करें बेंची थीं। जनवरी से तुलना की जाए तो फरवरी की बिक्री में 1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हालांकि, वार्षिक वृद्धि के हिसाब से 119 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors denies rumours on talk with Tesla for electric cars. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 6, 2021, 15:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X