First Tata Safari Delivery In Punjab: पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा को डिलीवर हुई पंजाब की पहली टाटा सफारी

घरेलू कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर ऑल-न्यू 2021 टाटा सफारी एसयूवी को बाजार में उतारा था। कंपनी ने नई टाटा सफारी को अपने डीलरशिप पर पहुंचना शुरू कर दिया है और ग्राहकों को इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है।

First Tata Safari Delivery In Punjab: पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा को डिलीवर हुई पंजाब की पहली टाटा सफारी

ताजा जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स ने पंजाब की पहली टाटा सफारी की डिलीवरी पंजाबी अभिनेता, गायक और निर्देशक परमिश वर्मा को पंजाब में दी है। अभिनेता ने आरएसए मोटर्स, चंडीगढ़ में टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलरशिप से ऑल-न्यू सफारी की डिलीवरी ली है।

First Tata Safari Delivery In Punjab: पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा को डिलीवर हुई पंजाब की पहली टाटा सफारी

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने नई टाटा सफारी को 14.69 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उतारा है, जबकि इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 21.45 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है। पहली टाटा सफारी की डिलीवरी लेने की जानकारी खुद परमिश वर्मा ने दी है।

First Tata Safari Delivery In Punjab: पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा को डिलीवर हुई पंजाब की पहली टाटा सफारी

उन्होंने कहा कि "मैं लॉन्च के बाद से ही ऑल-न्यू टाटा सफारी को खरीदना चाहता था। मैं बचपन से ही टाटा सफारी का प्रशंसक रहा हूं और पहले की जनरेशन की टाटा सफारी को भी इस्तेमाल कर चुका हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि टाटा मोटर्स ने इसे एक आधुनिक अवतार में वापस लाया है।

First Tata Safari Delivery In Punjab: पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा को डिलीवर हुई पंजाब की पहली टाटा सफारी

आगे उन्होंने कहा कि "मैं टाटा मोटर्स के लिए भी आभारी हूं कि न केवल उन्होंने मेरी टाटा सफारी को जल्द से जल्द मुझे डिलीवर किया है, बल्कि पूरे पंजाब में इसे खरीदने वाला मैं पहला ग्राहक बना हूं। नई सफारी बहुत ही आधुनिक और स्टाइलिश है।"

First Tata Safari Delivery In Punjab: पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा को डिलीवर हुई पंजाब की पहली टाटा सफारी

परमिश ने कहा कि "मैं टाटा सफारी में अपनी पहली ड्राइव को एक्सपीरिएंस करने का इंतजार कर रहा हूं, क्योंकि मैं इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ सड़कों दौड़ाना चाहता हूं।" जानकारी के अनुसार परमिश ने सफारी का टॉप-एंड XZA+ ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदा था।

First Tata Safari Delivery In Punjab: पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा को डिलीवर हुई पंजाब की पहली टाटा सफारी

इस वैरिएंट में बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कप्तान सीटें, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, आईआरए कनेक्टेड कार फीचर्स, ओएस्टर व्हाइट इंटीरियर, एशवुड ग्रे थीम वाला डैशबोर्ड और कई अन्य बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

First Tata Safari Delivery In Punjab: पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा को डिलीवर हुई पंजाब की पहली टाटा सफारी

आपको बता दें कि नई टाटा सफारी को कंपनी की ही 5-सीटर एसयूवी टाटा हैरियर के आधार पर बनाया गया है, जिसे साल 2019 में भारतीय बाजार में उतारा गया था। ऑल-न्यू सफारी हैरियर के ही प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, हालांकि यह हैरियर की तुलना में ज्यादा लंबी है।

First Tata Safari Delivery In Punjab: पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा को डिलीवर हुई पंजाब की पहली टाटा सफारी

इसके इंजन की बात करें तो नई सफारी में टाटा हैरियर का ही इंजन दिया गया है। ऑल-न्यू सफारी में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors Delivers First New Safari To Actor Singer Parmish Verma In Punjab Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X