Tata Motors Delivered 100 Safari: टाटा मोटर्स ने एक दिन में ही डिलीवर की 100 नई टाटा सफारी, जानें

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने फरवरी 2021 के अंतिम सप्ताह में अपनी दूसरी-जनरेशन की टाटा सफारी को भारतीय बाजार में उतारा था। अब टाटा मोटर्स ने खुलासा किया है कि नई सफारी एसयूवी को ग्राहकों द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

Tata Motors Delivered 100 Safari: टाटा मोटर्स ने एक दिन में ही डिलीवर की 100 नई टाटा सफारी, जानें

कंपनी ने जानकारी दी है कि इस एसयूवी की ज्यादातर बुकिंग इसके एक्सजेडए+ वैरिएंट के ऑरकस व्हाइट और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन की हुई है। कंपनी का कहना है कि नई टाटा सफारी की डिलीवरी देश भर में पहले ही शुरू कर दी गई है।

Tata Motors Delivered 100 Safari: टाटा मोटर्स ने एक दिन में ही डिलीवर की 100 नई टाटा सफारी, जानें

ताजा जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स ने एक ही दिन में दिल्ली एनसीआर में नई 2021 टाटा सफारी की 100 यूनिट्स की डिलीवरी की है। दिल्ली-एनसीआर में कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने ओवर ऑल पैसेंजर वाहनों के क्षेत्र में वित्त वर्ष 2021 में 9 प्रतिशत की बिक्री दर्ज की है।

Tata Motors Delivered 100 Safari: टाटा मोटर्स ने एक दिन में ही डिलीवर की 100 नई टाटा सफारी, जानें

बता दें कि कंपनी अक्टूबर 2020 से मासिक आधार पर 23,000 से अधिक पैसेंजर वाहनों की बिक्री करने में सफल रही है और पिछली 33 तिमाहियों में इसकी उच्चतम बिक्री दर्ज की गई है। नई टाटा सफारी बढ़ते एसयूवी सेगमेंट में टाटा की बिक्री को तेज करने में मदद करेगी।

Tata Motors Delivered 100 Safari: टाटा मोटर्स ने एक दिन में ही डिलीवर की 100 नई टाटा सफारी, जानें

टाटा मोटर्स ने नई 2021 टाटा सफारी को कुल 7 वैरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सटी+, एक्सजेड, एक्सजेड+ और एडवेंचर एडिशन में बाजार में उतारा है। इस कार को 14.69 लाख रुपये से 20.20 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर पेश किया गया है।

Tata Motors Delivered 100 Safari: टाटा मोटर्स ने एक दिन में ही डिलीवर की 100 नई टाटा सफारी, जानें

आपको बता दें कि नई टाटा सफारी को कंपनी की ही 5-सीटर एसयूवी टाटा हैरियर के आधार पर बनाया गया है, जिसे साल 2019 में भारतीय बाजार में उतारा गया था। ऑल-न्यू सफारी हैरियर के ही प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, हालांकि यह हैरियर की तुलना में ज्यादा लंबी है।

Tata Motors Delivered 100 Safari: टाटा मोटर्स ने एक दिन में ही डिलीवर की 100 नई टाटा सफारी, जानें

इसके टॉप स्पेक वैरिएंट की बात करें तो इसमें बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कप्तान सीटें, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, आईआरए कनेक्टेड कार फीचर्स, ओएस्टर व्हाइट इंटीरियर, एशवुड ग्रे थीम वाला डैशबोर्ड और कई अन्य बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

Tata Motors Delivered 100 Safari: टाटा मोटर्स ने एक दिन में ही डिलीवर की 100 नई टाटा सफारी, जानें

इसके इंजन की बात करें तो नई सफारी में टाटा हैरियर का ही इंजन दिया गया है। ऑल-न्यू सफारी में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Image Courtesy: Cargo TATA Gandhidham

Note: Images are representative purpose only.

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors Delivered 100 New Safari In Delhi-NCR In One Day Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 2, 2021, 17:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X