Tata Motors Celebrated International Women's Day: टाटा मोटर्स ने महिलाओं का किया शुक्रिया अदा, देखें वीडियो

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कई वाहन कंपनियां महिला ग्राहकों शुक्रिया अदा कर रही हैं। टाटा मोटर्स ने भी इस अवसर पर एक वीडियो जारी कर बताया है कि महिलाओं का समाज को आगे बढ़ाने में कितना महत्वपूर्ण योगदान है। कंपनी ने इस वीडियो में दिखाया है कि महिलाएं हर तरह से आत्मनिर्भर हो रही है और हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम मिलाकर चल रही हैं।

Tata Motors Celebrated International Women's Day: टाटा मोटर्स ने महिलाओं का किया शुक्रिया अदा, देखें वीडियो

इस वीडियो के जरिये कंपनी ने महिलाओं के लिए हर क्षेत्र में समान अधिकार की वकालत की है। वीडियो में कंपनी ने महिला कार चालकों को दिखाया है जो कंपनी की अल्ट्रोज कार ड्राइव कर रही हैं। बता दें कि टाटा मोटर्स ने जनवरी 2021 में अल्ट्रोज के टर्बो पेट्रोल वैरिएंट को लॉन्च किया था। टाटा अल्ट्रोज कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार है जो भारत में हुंडई आई20 और मारुति सुजुकी बलेनो जैसी कारों को टक्कर देती है।

Tata Motors Celebrated International Women's Day: टाटा मोटर्स ने महिलाओं का किया शुक्रिया अदा, देखें वीडियो

टाटा अल्ट्रोज टर्बो में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 110 बीएचपी का पॉवर व 140 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है, साथ ही 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

टाटा अल्ट्रोज टर्बो नार्मल वैरिएंट के मुकाबले अधिक पॉवर और परफॉर्मेंस प्रदान करती है। इस कार में बेहतरीन पॉवर टू वेट रेशियो दिया गया है जिससे कार की परफॉर्मेंस में काफी सुधार आया है।

Tata Motors Celebrated International Women's Day: टाटा मोटर्स ने महिलाओं का किया शुक्रिया अदा, देखें वीडियो

अल्ट्रोज तो दो वैरिएंट में लाया गया है। इसे नेक्सन के जैसा ब्लू रंग में लाया गया है जिसे टेक्टोनिक ब्लू कहा जाता है। बदलाव की बात करें तो टर्बो बैज व डीसीटी में डीसीटी बेजिंग दी गई है। फीचर्स को टॉप एंड एक्सजेड के जैसा रखा गया है।

Tata Motors Celebrated International Women's Day: टाटा मोटर्स ने महिलाओं का किया शुक्रिया अदा, देखें वीडियो

फीचर्स में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेन्ट, 7-इंच का एमआईडी डिस्प्ले, डैशबोर्ड पर मूड लाइटिंग, फ्रंट स्लाडिंग आर्म-रेस्ट और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट आदि शामिल है।

Tata Motors Celebrated International Women's Day: टाटा मोटर्स ने महिलाओं का किया शुक्रिया अदा, देखें वीडियो

टाटा मोटर्स ने फरवरी 2021 में जबरदस्त कारों की बिक्री की है। टाटा मोटर्स की कार सेल्स रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2021 में कंपनी ने 27,225 यूनिट कारों की बिक्री की है जो पिछले साल इसी महीने की बिक्री से 119 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने पिछले साल जनवरी में 12,430 यूनिट कारों की बिक्री की थी।

Tata Motors Celebrated International Women's Day: टाटा मोटर्स ने महिलाओं का किया शुक्रिया अदा, देखें वीडियो

जनवरी 2021 की बात करें तो कंपनी ने घरेलू बाजार में 26,978 पैसेंजर करें बेंची थीं। जनवरी से तुलना की जाए तो फरवरी की बिक्री में 1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हालांकि, वार्षिक वृद्धि के हिसाब से 119 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors celebrates international women’s day releases video. Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 8, 2021, 19:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X