Mid-Size SUV Sales Feb 2021: मिड-साइज़ एसयूवी बिक्री में टाटा मोटर्स ने पहली बार एमजी को छोड़ा पीछे, जानें आंकड़े

टाटा हैरियर व एमजी हेक्टर एक ही सेगमेंट में हैं और दोनों की बिक्री अच्छी चल रही है। दोनों ही 5 सीटर एसयूवी के अब 6/7 सीटर मॉडल भी उपलब्ध करा दिए गये हैं, नई सफारी की वजह से पहली बार टाटा मोटर्स इस सेगमेंट में एमजी मोटर को पीछे छोड़ने में कामयाब रही है।

Mid-Size SUV Sales Feb 2021: मिड-साइज़ एसयूवी बिक्री में टाटा मोटर्स ने पहली बार एमजी को छोड़ा पीछे, जानें आंकड़े

एमजी हेक्टर रेंज की 3662 यूनिट तथा टाटा हैरियर व सफारी की 3737 यूनिट बेचीं गयी है। एमजी हेक्टर को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद कंपनी ने इसके 6 व 7 सीटर मॉडल को पिछले साल उतारा था। ऐसे ही हैरियर पर आधारित सफारी को लाया गया है जो कि 6 व 7 सीट विकल्प के साथ आती है।

Mid-Size SUV Sales Feb 2021: मिड-साइज़ एसयूवी बिक्री में टाटा मोटर्स ने पहली बार एमजी को छोड़ा पीछे, जानें आंकड़े

पिछले महीने ही सफारी को लाया गया है और पहले महीने की बिक्री को देखकर कहा जा सकता है कि सफारी व हैरियर की बिक्री करीब बराबर है। टाटा हैरियर की पिछले महीने 2030 यूनिट बेचीं गयी है, वहीं सफारी की फरवरी महीने में 1737 यूनिट बेचीं गयी है।

Mid-Size SUV Sales Feb 2021: मिड-साइज़ एसयूवी बिक्री में टाटा मोटर्स ने पहली बार एमजी को छोड़ा पीछे, जानें आंकड़े

दोनों को मिलाकर कुल बिक्री 3737 यूनिट रही है। जबकि हेक्टर व हेक्टर प्लस दोनों को मिलाकर कुल बिक्री 3662 यूनिट रही है। जनवरी में कंपनी ने नए हेक्टर रेंज को लाया है, इन्हें कई अपडेट के साथ लाया गया था, इसके बाद हेक्टर सीवीटी को उतारा गया था।

Mid-Size SUV Sales Feb 2021: मिड-साइज़ एसयूवी बिक्री में टाटा मोटर्स ने पहली बार एमजी को छोड़ा पीछे, जानें आंकड़े

इस एसयूवी सेगमेंट की बिक्री पहले से बेहतर हुई है, वैसे तो दोनों ही मॉडल अपने कंपनी के लिए अच्छा कर रही है। टाटा मोटर्स की बिक्री लगातार बेहतर हो रही है और अब सफारी के आने के बाद कंपनी की बिक्री और बेहतर हो जायेगी तथा मार्केट शेयर में भी बढ़त होगी।

Mid-Size SUV Sales Feb 2021: मिड-साइज़ एसयूवी बिक्री में टाटा मोटर्स ने पहली बार एमजी को छोड़ा पीछे, जानें आंकड़े

यह चारों ही मॉडल हैरियर, सफारी, हेक्टर, हेक्टर प्लस डीजल इंजन विकल्प के साथ आते हैं, सभी में समान इंजन इस्तेमाल किया गया है। जहां सभी में 6 स्पीड मैन्युअल स्टैण्डर्ड रूप से दिया गया है, वहीं हैरियर व सफारी में ऑटोमेटिक का भी विकल्प मिलता है।

Mid-Size SUV Sales Feb 2021: मिड-साइज़ एसयूवी बिक्री में टाटा मोटर्स ने पहली बार एमजी को छोड़ा पीछे, जानें आंकड़े

जबकि हेक्टर डीजल में और अन्य गियरबॉक्स विकल्प नहीं दिया गया है। हालांकि हेक्टर रेंज में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प दिया गया है जो कि 6 स्पीड मैन्युअल के साथ डीसीटी/सीवीटी गियरबॉक्स विकल्प के साथ आते हैं।

Mid-Size SUV Sales Feb 2021: मिड-साइज़ एसयूवी बिक्री में टाटा मोटर्स ने पहली बार एमजी को छोड़ा पीछे, जानें आंकड़े

टाटा मोटर्स हैरियर/सफारी को भी पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लाने की योजना बना रही है लेकिन अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है कि इसे कब लाया जाएगा। लेकिन जब भी इन्हें पेट्रोल विकल्प में लाया जाएगा तो बिक्री और भी अधिक हो सकती है।

Source: Autopunditz

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mid-Size SUV Sales Feb 2021: Tata Overtakes MG Motor For The First Time. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 2, 2021, 20:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X