Tata Magic Express Ambulance Unveiled: टाटा मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज भारत में अपनी मैजिक एक्सप्रेस पेसेंट ट्रांसपोर्ट एम्बुलेंस को पेश कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इसे चिकित्सा और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के समर्थन के लिए बनाया गया है। जहां एक ओर देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, ऐसा में यह इकोनॉमी एम्बुलेंस सेगमेंट में उतारी जाएगी।

Tata Magic Express Ambulance Unveiled: टाटा मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

घरेलू वाहन निर्माता कंपनी के पास कमर्शियल व्हीकल स्पेस में एक विस्तृत पोर्टफोलियो है और कंपनी अभी भी नियमित रूप से नए वाहनों को लॉन्च कर रही है। एक बयान में टाटा मोटर्स ने कहा कि मैजिक एक्सप्रेस के कॉम्पैक्ट आकार से ट्रैफ़िक से निपटने में मदद मिलेगी।

Tata Magic Express Ambulance Unveiled: टाटा मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

एम्बुलेंस सेवा का ट्रैफिक में फंसना काफी गंभीर परिणाम ला सकता है। जहां मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना होता है, वहीं ट्रैफिक में फंस कर मरीज की हालत गंभीर हो सकती है। टाटा मैजिक एक्सप्रेस एआईएस 125 नियमों का अनुपालन करता है।

Tata Magic Express Ambulance Unveiled: टाटा मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

यह बेसिक लाइफ सपोर्ट, एडवांस लाइफ सपोर्ट और मल्टी-स्ट्रेचर 410/29 एम्बुलेंस जैसी स्वास्थ्य देखभाल की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करता है। इस अवसर पर टाटा मोटर्स के एससीवी एंड पीयू के प्रोडक्ट लाइन के उपाध्यक्ष विनय पाठक ने जानकारी दी है।

Tata Magic Express Ambulance Unveiled: टाटा मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

उन्होंने कहा कि "मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस की शुरुआत के साथ, टाटा मोटर्स सबसे अच्छी स्वास्थ्य देखभाल मोबिलिटी समाधान प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करती है। टाटा मोटर्स आवश्यकताओं को समझने के लिए चिकित्सा बिरादरी के साथ मिलकर काम कर रही है।"

Tata Magic Express Ambulance Unveiled: टाटा मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

टाटा मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस में मरीज को ले जाने में आसानी के लिए एक ऑटो-लोडिंग स्ट्रेचर जैसे आवश्यक उपकरण को लगाया गया है। इसके अलावा मरीजों के लिए एक चिकित्सा कैबिनेट, आपातकाल के मामले में ऑक्सीजन सिलेंडर, डॉक्टर की सीट और आंतरिक प्रकाश व्यवस्था के साथ आग बुझाने के उपकरण शामिल हैं।

Tata Magic Express Ambulance Unveiled: टाटा मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

इसमें एआईएस 125 प्रमाणित रेट्रो-रिफ्लेक्टिव डिकल्स और सायरन के साथ एक बीकन लाइट है, जबकि ड्राइवर और रोगी डिब्बों को सुरक्षा देने के लिए एक पार्टिशन वॉल से अलग किया जाता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें 800 सीसी का टीसीआईसी इंजन लगाया गया है।

Tata Magic Express Ambulance Unveiled: टाटा मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

यह इंजन 44 बीएचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। नई टाटा मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस को मौजूदा मैजिक आर्किटेक्चर के आधार पर बनाया गया है। कंपनी इसके साथ 2-साल/72,000 किमी की वारंटी प्रदान कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Magic Express Ambulance Unveiled Expected Launch Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 19, 2021, 16:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X