Tata Motors जल्द ला रही है नई माइक्रो एसयूवी, जारी किया टीजर

आगामी HBX माइक्रो SUV Tata Motors की बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है, जिसे आने वाले महीनों में लॉन्च लिए जाने की संभावना है। अपनी ने लॉन्च की आधिकारिक घोषणा से पहले एसयूवी का पहला टीजर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया है। कार निर्माता ने अपनी माइक्रो एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को Tata HBX नाम दिया है। इसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। हालांकि, कंपनी फाइनल मॉडल का नाम कुछ अलग दे सकती है।

Tata Motors जल्द ला रही है नई माइक्रो एसयूवी, जारी किया टीजर

कैसा होगा डिजाइन?

Tata HBX कंपनी की अल्फा प्लेटफॉर्म और इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 फिलोसोफी पर बनने वाली दूसरी मॉडल होगी। इसे भारतीय बाजार के लिए टाटा के उत्पाद लाइन-अप में नेक्सॉन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के नीचे रखा जाएगा। कार निर्माता ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि एचबीएक्स का उत्पादन संस्करण कॉन्सेप्ट मॉडल के 90 प्रतिशत डिजाइन तत्वों को बरकरार रखेगा।

Tata Motors जल्द ला रही है नई माइक्रो एसयूवी, जारी किया टीजर

टाटा HBX की सामने आई स्पाई तस्वीरों से यह साफ है कि इसमें नेक्सन और सफारी के कुछ डिजाइन एलिमेंट में देखा जा सकता है। इसमें पर दिया गया स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप और सिग्नेचर मेश ग्रिल शामिल है। इसके अलावा, गोलाकार फॉग लैंप, अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, रेक्ड रियर विंडस्क्रीन, आदि शामिल है।

Tata Motors जल्द ला रही है नई माइक्रो एसयूवी, जारी किया टीजर

इंटीरियर की बात करें तो, टाटा HBX का केबिन ब्लैक टोन में दिया जा सकता है। इसमें फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, सेमी डिजिटल एमआईडी क्लस्टर, स्टार्ट / स्टॉप बटन, स्माल स्टिक आउट डिस्प्ले मिल सकता है।

स्पेसियस होगी टाटा की माइक्रो एसयूवी

यह माइक्रो एसयूवी स्पेसियस होने वाली है और इसके दरवाजे 90 डिग्री पर खुल सकेंगे ताकि कार में अंदर जाने और बाहर आने में परेशानी न हो। टाटा एचबीएक्स एक फाइव सीटर कार हो सकती है जिसमे लगेज के लिए भी पर्याप्त जगह दी जाएगी। कार में क्रूज कंट्रोल और साउंड के लिए हार्मन ऑडियो सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा।

Tata Motors जल्द ला रही है नई माइक्रो एसयूवी, जारी किया टीजर

टाटा HBX में मिल सकता है पेट्रोल इंजन

बता दें कि टाटा HBX एसयूवी को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ देखा जा चुका है। इससे यह साफ है कि कंपनी इस मॉडल को मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में भी उतारेगी। जानकारी के अनुसार, इस माॅडल में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 86 बीएचपी पाॅवर और 114 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है।

Tata Motors जल्द ला रही है नई माइक्रो एसयूवी, जारी किया टीजर

इन कारों से होगी टक्कर

बता दें कि टाटा HBX माइक्रो एसयूवी टाटा नेक्सन से छोटी होगी और इसकी कीमत भी नेक्सन से कम होगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 5-7 लाख रुपये रखी जा सकती है ताकि इस प्राइस रेंज के अधिक से अधिक ग्राहकों को यह एसयूवी लुभा सके। भारत में लॉन्च के बाद टाटा HBX का मुकाबला महिंद्रा KUV100 और Maruti Suzuki Ignis से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata hbx suv teased launch soon design features engine details
Story first published: Monday, August 23, 2021, 10:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X