Tata HBX Spied Testing: टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, हुआ ये खुलासा

टाटा मोटर्स काफी समय से अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी 'एचबीएक्स' की टेस्टिंग कर रही है। हाल ही में टाटा एचबीएक्स केरल के त्रिवेंद्रम में एक बार फिर टेस्टिंग करते देखी गई है। बता दें कि टाटा एचबीएक्स को इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस कार में टाटा हैरियर के जैसा फ्रंट डिजाइन दिया गया है। टाटा एचबीएक्स में हैरियर के जैसा हेडलाइट और डीआरएल दिया गया है। हालांकि, कार के ग्रिल और बोनट के साथ टेल सेक्शन का डिजाइन काफी नया है।

Tata HBX Spied Testing: टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, हुआ ये खुलासा

टाटा एचबीएक्स में Y आकर में फ्रंट ग्रिल दिया गया है। इसके साथ कार में एलईडी हेडलाइट और Y आकर में ब्रेक लाइट मिलता है। टाटा एचबीएक्स में स्प्लिट हेडलाइट सेटअप दिया गया है। हेडलाइट बंपर पर लगाया गया है जबकि इसके ऊपर स्लिम टेललाइट दिया गया है।

Tata HBX Spied Testing: टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, हुआ ये खुलासा

इस कार के इंटीरियर की जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी हैं। कार में टाटा टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज के जैसा इंटीरियर डिजाइन दिया गया है। टाटा एचबीएक्स के अंदर फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, स्विच गियर, 7.0-इंच का फ्लोटिंग डिस्प्ले, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल और हार्मन का ऑडियो सिस्टम दिया गया है।

Tata HBX Spied Testing: टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, हुआ ये खुलासा

टाटा मोटर्स एसबीएस को माइक्रो एसयूवी के रूप में प्रचारित कर रही है। यह साइज में छोटी लेकिन अंदर से स्पेसियस होने वाली है। इसके दरवाजे 90 डिग्री पर खुल सकेंगे ताकि कार में अंदर जाने और बाहर आने में परेशानी न हो। टाटा एचबीएक्स एक फाइव सीटर कार हो सकती है जिसमे लगेज के लिए भी पर्याप्त जगह दी जाएगी।

Tata HBX Spied Testing: टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, हुआ ये खुलासा

टाटा एचबीएक्स के प्रोटोटाइप को ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। इसके टेस्टिंग मॉडल का डिजाइन भी प्रोटोटाइप के जैसा है। हालांकि, प्रोडक्शन मॉडल का डिजाइन टेस्टिंग मॉडल से कुछ अलग हो सकता है।

Tata HBX Spied Testing: टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, हुआ ये खुलासा

बताया जाता है कि इस मॉडल में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 86 बीएचपी पाॅवर और 114 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमेटिक का भी विकल्प दिया जाएगा।

Tata HBX Spied Testing: टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, हुआ ये खुलासा

भारत में लॉन्च होने के बाद टाटा एचबीएक्स, मारुति इग्निस और महिंद्रा केयूवी100 को टक्कर देगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 4-5 लाख रुपये रखी जा सकती है ताकि इस प्राइस रेंज के अधिक से अधिक ग्राहकों को यह एसयूवी लुभा सके।

Tata HBX Spied Testing: टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, हुआ ये खुलासा

बताया जाता है कि टाटा एचबीएक्स को 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट में भी उतारा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार टाटा एचबीएक्स को इस साल के मध्य तक लाॅन्च किया जा सकता है। यह कार महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी और मारुति इग्निस जैसी कारों को टक्कर दे सकती है।

Source: Team BHP

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata HBX spied testing front facia revealed with piano black front grill details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 20, 2021, 16:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X