Tata HBX Mini-SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर के फीचर्स का हुआ खुलासा

Tata Motors इस साल भारतीय बाजार में एक Mini-SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस SUV का कोडनेम 'Tata HBX' रखा गया है और Tata के इस अपकमिंग व्हीकल को रोड टेस्ट के दौरान कई बार देखा जा चुका है, साथ ही इसकी कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। हाल ही में Tata HBX को एक बार फिर देखा गया है।

Tata HBX Mini-SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर के फीचर्स का हुआ खुलासा

टेस्टिंग के दौरान नजर आई इस कार की कुछ नई तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस बार इस एसयूवी के इंटीरियर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है इसके इंटीरियर को एक बहुत ही अच्छा लुक दिया गया है। यह टेस्ट म्यूल एक मिड-लेवल वैरिएंट लग रहा है।

Tata HBX Mini-SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर के फीचर्स का हुआ खुलासा

ऐसा इसलिए क्योंकि यहां टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के बजाय 2-DIN म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। हालांकि इसमें ऑडियो सिस्टम के लिए स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ सभी दरवाजों पर पावर विंडो का विकल्प दिया गया है। इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इसमें क्रूज कंट्रोल दिया गया है या नहीं।

Tata HBX Mini-SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर के फीचर्स का हुआ खुलासा

इसके अलावा इस कार में आगे और पीछे की सीटों के लिए सेंटर आर्मरेस्ट भी नहीं दिया गया है। सामने आई तस्वीरों में हम यह भी देख सकते हैं कि इस कार के एसी वेंट्स पर पियानो-ब्लैक इंसर्ट के साथ-साथ आगे की तरफ पिलर-माउंटेड ट्वीटर दिया गया है।

Tata HBX Mini-SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर के फीचर्स का हुआ खुलासा

इसके इन-साइड डोर हैंडल को पियानो ब्लैक फिनिश दी गई है और इनका डिजाइन Tata Altroz से लिया हुआ लगता है। इसके अलावा इस कार की पीछे की सीटों पर हेडरेस्ट नॉन-एडजस्टेबल हैं, लेकिन बूट के लिए एक पार्सल ट्रे उपलब्ध कराई गई है।

Tata HBX Mini-SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर के फीचर्स का हुआ खुलासा

बता दें कि Tata HBX को इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस कार में टाटा हैरियर के जैसा फ्रंट डिजाइन दिया गया है। Tata HBX में Tata Harrier के जैसा हेडलाइट और डीआरएल दिया गया है। हालांकि, कार के ग्रिल और बोनट के साथ टेल सेक्शन का डिजाइन काफी नया है।

Tata HBX Mini-SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर के फीचर्स का हुआ खुलासा

Tata HBX में Y आकर में फ्रंट ग्रिल दिया गया है। इसके साथ कार में एलईडी हेडलाइट और Y आकर में ब्रेक लाइट मिलता है। Tata HBX में स्प्लिट हेडलाइट सेटअप दिया गया है। हेडलाइट बंपर पर लगाया गया है जबकि इसके ऊपर स्लिम टेललाइट दिया गया है।

Tata HBX Mini-SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर के फीचर्स का हुआ खुलासा

माना जा रहा है कि इस कार में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 86 बीएचपी पाॅवर और 114 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमेटिक का भी विकल्प दिया जाएगा।

Source: GaadWaadi

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata HBX Mini-SUV Spotted Testing Interior Features Revealed Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 18, 2021, 16:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X