Tata HBX का प्रोडक्शन वर्जन कंपनी के प्लांट में आया नजर, दिखने में लग रही है शानदार

Tata Motors लगातार अपनी कुछ नई कारों को टेस्ट कर रही है, जिन्हें वो आने वाले समय में भारतीय बाजार में उतारेगी। लेकिन इनसे पहले बीते साल Tata Motors ने Tata Tiago Facelift, Tigor Facelift, Nexon Facelift के साथ अपडेटेड Tata Harrier, ऑल-न्यू Tata Altroz Premium हैचबैक और Nexon EV को लॉन्च किया था।

Tata HBX का प्रोडक्शन वर्जन कंपनी के प्लांट में आया नजर, दिखने में लग रही है शानदार

वहीं इस साल की शुरुआत में Tata Motors ने Harrier के 7-सीटर वर्जन Tata Safari को धमाकेदार तरीके से उतारा था। इस कार को भारतीय ग्राहकों से बहुत ही बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। अब कंपनी अपनी एक और कार को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

Tata HBX का प्रोडक्शन वर्जन कंपनी के प्लांट में आया नजर, दिखने में लग रही है शानदार

जहां Maruti Suzuki, Hyundai और Mahindra इस साल कुछ नए उत्पादों को बाजार में उतारेंगी, वहीं Tata Motors भी अपनी नई Micro-SUV Tata HBX के साथ बाजार में पेश होगी। माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को इस फेस्टिव सीजन बाजार में उतार सकती है।

Tata HBX का प्रोडक्शन वर्जन कंपनी के प्लांट में आया नजर, दिखने में लग रही है शानदार

हाल ही में नई Tata HBX की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं, जिनमें इस कार के प्रोडक्शन मॉडल को Tata Motors के प्लांट परिसर के अंदर देखा गया है। इससे पता चलता है कि Tata HBX आधारित Micro SUV का उत्पादन जल्द ही शुरू हो सकता है या शुरू होने वाला है।

Tata HBX का प्रोडक्शन वर्जन कंपनी के प्लांट में आया नजर, दिखने में लग रही है शानदार

Tata HBX या Hornbill का मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद Maruti Suzuki Ignis और Mahindra KUV NXT से होगा, लेकिन इसका सबसे बड़ा मुकाबला आगामी Hyundai AX1 से होने वाला है, जो कि अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है।

Tata HBX का प्रोडक्शन वर्जन कंपनी के प्लांट में आया नजर, दिखने में लग रही है शानदार

बता दें कि Tata HBX को इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस कार में टाटा हैरियर के जैसा फ्रंट डिजाइन दिया गया है। Tata HBX में Tata Harrier के जैसा हेडलाइट और डीआरएल दिया गया है। हालांकि, कार के ग्रिल और बोनट के साथ टेल सेक्शन का डिजाइन काफी नया है।

Tata HBX का प्रोडक्शन वर्जन कंपनी के प्लांट में आया नजर, दिखने में लग रही है शानदार

Tata HBX में Y आकर में फ्रंट ग्रिल दिया गया है। इसके साथ कार में एलईडी हेडलाइट और Y आकर में ब्रेक लाइट मिलता है। Tata HBX में स्प्लिट हेडलाइट सेटअप दिया गया है। हेडलाइट बंपर पर लगाया गया है जबकि इसके ऊपर स्लिम टेललाइट दिया गया है।

Tata HBX का प्रोडक्शन वर्जन कंपनी के प्लांट में आया नजर, दिखने में लग रही है शानदार

माना जा रहा है कि इस कार में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 86 बीएचपी पाॅवर और 114 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमेटिक का भी विकल्प दिया जाएगा।

Source: MotorBeam

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata HBX Micro SUV Spotted At Company Plant Expected Launch Soon Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X