Tata HBX Could Increase Company Sales: टाटा एचबीएक्स बढ़ा सकती है कंपनी की सेल्स, साल के अंत में लॉन्च

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई-जनरेशन टाटा सफारी को भारतीय बाजार में उतारा है। इसके अलावा कंपनी अपनी नई टाटा एचबीएक्स मिनी एसयूवी को भी जल्द ही बाजार में उतारने वाली है। कंपनी के अधिकारियों की माने तो टाटा मोटर्स को इन दोनों ही कारों से सेल्स नंबर्स में बढ़त्तरी करने में मदद मिलेगी।

Tata HBX Could Increase Company Sales टाटा एचबीएक्स बढ़ा सकती है कंपनी की सेल्स, साल के अंत में लॉन्च

टाटा मोटर्स के अधिकारियों ने इकोनॉमिक टाइम्स से बात करते हुए बताया कि इस साल के अंत में माइक्रो स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) हार्नबिल (एचबीएक्स) को बाजार में उतारा जाएगा, जो कंपनी को पैसेंजर व्हीकल कारोबार में 10% बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद कर करेगी।

Tata HBX Could Increase Company Sales टाटा एचबीएक्स बढ़ा सकती है कंपनी की सेल्स, साल के अंत में लॉन्च

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने महिंद्रा एंड महिंद्रा को इस वित्तीय वर्ष के आठ माह में पीछे करते हुए टॉप कार कंपनी की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही ही टाटा मोटर्स इस साल जल्द ही दो लाख कारों की बिक्री के आंकड़े को पार करने वाली है।

Tata HBX Could Increase Company Sales टाटा एचबीएक्स बढ़ा सकती है कंपनी की सेल्स, साल के अंत में लॉन्च

कंपनी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स ने अप्रैल-जनवरी 2020-21 में कुल 1.7 लाख कारों की बिक्री की है, वहीं एक साल पहले इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 1.1 लाख यूनिट कारों की बिक्री की थी। टाटा हॉर्नबिल को अगले वित्तीय वर्ष में पेश किया जाएगा।

Tata HBX Could Increase Company Sales टाटा एचबीएक्स बढ़ा सकती है कंपनी की सेल्स, साल के अंत में लॉन्च

कंपनी का मानना है कि टाटा हॉर्नबिल की लॉन्च के बाद कंपनी की बिक्री अगले वित्तीय वर्ष में 2.5 से 3 लाख यूनिट तक पहुंच सकती है। टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस मार्केटिंग हेड, विवेक श्रीवत्स ने इस बारे में जानकारी दी है।

Tata HBX Could Increase Company Sales टाटा एचबीएक्स बढ़ा सकती है कंपनी की सेल्स, साल के अंत में लॉन्च

उन्होंने कहा कि "पैसेंजर व्हीकल (पीवी) के कारोबार में 10% बाजार हिस्सेदारी के साथ कंपनी अगले वित्तीय वर्ष को समाप्त करने की उम्मीद करती है।" बता दें कि भारतीय ऑटो उद्योग ने वित्त वर्ष 2019 में जहां 34 लाख यूनिट वाहनों की बिक्री की है।

Tata HBX Could Increase Company Sales टाटा एचबीएक्स बढ़ा सकती है कंपनी की सेल्स, साल के अंत में लॉन्च

वहीं वित्त वर्ष 2020 में सभी कार कंपनियों ने 28 लाख यूनिट तक की बिक्री की है। टाटा मोटर्स के पीवी बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष और सीईओ, शैलेश चंद्र ने कहा कि "टाटा मोटर्स की बिक्री में यूटिलिटी व्हीकल टाटा हॉर्नबिल एक बड़ी हिस्सेदारी निभाएगी।"

Tata HBX Could Increase Company Sales टाटा एचबीएक्स बढ़ा सकती है कंपनी की सेल्स, साल के अंत में लॉन्च

टाटा मोटर्स की हाल ही में लॉन्च हुई नई-जनरेशन टाटा सफारी की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को 14.69 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस एसयूवी को 9 मैन्युअल और 6 ऑटोमेटिक वैरिएंट में पेश किया है।

Tata HBX Could Increase Company Sales टाटा एचबीएक्स बढ़ा सकती है कंपनी की सेल्स, साल के अंत में लॉन्च

नई-जनरेशन टाटा सफारी को कंपनी ने 2.0-लीटर का डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा है। यह इंजन 173 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स व 6 स्पीड ऑटोमेटिक टार्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata HBX Micro SUV Could Increase Company Sales Said Officials Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X