Tata Harrier ने पार किया 50,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा, Safari का प्रदर्शन भी रहा बेहतरीन

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में SUVs का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में कार निर्माता कंपनियां कई सेगमेंट में SUVs को बाजार में बेच रही हैं। इनमें से एक सेगमेंट मिड-साइज SUV सेगमेंट भी है, जिसमें कई कारें बाजार में बेची जा रही हैं। इनमें से Tata Motors और MG Motor दो ऐसी कंपनियां हैं, जिनकी दो-दो कारें इस सेगमेंट में बेची जा रही हैं।

Tata Harrier ने पार किया 50,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा, Safari का प्रदर्शन भी रहा बेहतरीन

जहां Tata Motors के पोर्टफोलियो में Tata Harrier और Safari शामिल हैं, वहीं दूसरी ओर MG Motor के पोर्टफोलियो में MG Hector और Hector Plus मौजूद हैं। इन कारों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है और अब ताजा जानकारी यह सामने आ रही है कि Tata Harrier ने अपनी 50,000 यूनिट्स की बिक्री पूरी कर ली है।

Tata Harrier ने पार किया 50,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा, Safari का प्रदर्शन भी रहा बेहतरीन

आपको बता दें कि Tata Harrier SUV को साल 2019 के जनवरी माह में बाजार में उतारा गया था। जहां साल 2019 में इस कार की 15,227 यूनिट्स की बिक्री की गई थी, वहीं साल 2020 में कंपनी ने इसकी 14,071 यूनिट्स को बेचा। साल 2021 में सितंबर माह तक कंपनी ने इसके 20,100 यूनिट्स की बिक्री की है।

Tata Harrier ने पार किया 50,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा, Safari का प्रदर्शन भी रहा बेहतरीन

वैसे तो साल 2019 से अब तक Tata Motors की तुलना में MG Motor ने Hector और Hector Plus की 69,193 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि Tata Motors ने Harrier और Safari की कुल 63,116 यूनिट्स को बेचा है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह भी है कि Tata Safari को कंपनी ने साल 2021 में लॉन्च किया है।

Tata Harrier ने पार किया 50,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा, Safari का प्रदर्शन भी रहा बेहतरीन

आपको बता दें कि हाल ही में Tata Motors ने Harrier के Camo Edition की बिक्री बंद की है। कंपनी ने इस एडिशन को कुल 6 वैरिएंट्स में बेच रही थी, जिसमें XT, XT+, XZ, XZA, XZ+ और XZA+ शामिल थे। बता दें कि Camo Edition अपने रेगुलर वैरिएंट की तुलना में 30,000 रुपये ज्यादा महंगे हैं।

Tata Harrier ने पार किया 50,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा, Safari का प्रदर्शन भी रहा बेहतरीन

मौजूदा समय में Tata Harrier कुल चार कलर ऑप्शन्स में बेची जा रही है, जिनमें ब्लैक (Dark Edition), ग्रे, रेड और व्हाइट शामिल हैं। Camo Edition की बात करें तो यह ऑलिव ग्रीन शेड, फ्रंट फेंडर पर 'Camo' बैजिंग और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स के साथ पेश की गई थी।

Tata Harrier ने पार किया 50,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा, Safari का प्रदर्शन भी रहा बेहतरीन

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसके अंदर लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के लिए ग्रीन स्टिचिंग और साथ ही एक ऑल-ब्लैक थीम दिया गया था, जो कि इसके Dark Edition की तरह दिखता है। बता दें कि कंपनी Tata Harrier Camo Edition को बीते नवंबर 2020 में 16.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा था।

Tata Harrier ने पार किया 50,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा, Safari का प्रदर्शन भी रहा बेहतरीन

Tata Harrier में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इस कार में 2.0-लीटर का डीजल इंजन इस्तेमाल किया जाता है, जो कि 168 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata harrier crosses 50000 units sales milestone details
Story first published: Monday, October 11, 2021, 10:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X