Tata Harrier के Camo Edition की बिक्री हुई बंद, जानें क्या फीचर्स मिलते थे इस वैरिएंट में

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी लोकप्रिय फुल-साइज SUV Tata Harrier के Camo Edition की बिक्री बंद कर दी है। कंपनी ने इस एडिशन को कुल 6 वैरिएंट्स में पेश किया था, जिसमें XT, XT+, XZ, XZA, XZ+ और XZA+ शामिल हैं। बता दें कि Camo Edition अपने रेगुलर वैरिएंट की तुलना में 30,000 रुपये ज्यादा महंगे हैं।

Tata Harrier के Camo Edition की बिक्री हुई बंद, जानें क्या फीचर्स मिलते थे इस वैरिएंट में

बता दें कि मौजूदा समय में Tata Harrier कुल चार कलर ऑप्शन्स में बेची जा रही है, जिनमें ब्लैक (Dark Edition), ग्रे, रेड और व्हाइट शामिल हैं। Camo Edition की बात करें तो यह ऑलिव ग्रीन शेड, फ्रंट फेंडर पर 'Camo' बैजिंग और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स के साथ पेश की गई थी।

Tata Harrier के Camo Edition की बिक्री हुई बंद, जानें क्या फीचर्स मिलते थे इस वैरिएंट में

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसके अंदर लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के लिए ग्रीन स्टिचिंग और साथ ही एक ऑल-ब्लैक थीम दिया गया था, जो कि इसके Dark Edition की तरह दिखता है। बता दें कि कंपनी Tata Harrier Camo Edition को बीते नवंबर 2020 में 16.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा था।

Tata Harrier के Camo Edition की बिक्री हुई बंद, जानें क्या फीचर्स मिलते थे इस वैरिएंट में

Tata Motors ने Harrier Camo Edition के लिए कई एक्सेसरीज भी पेश की थीं, जिसमें स्पेशल कैमो ग्राफिक्स, बोनट पर हैरियर मस्कट, रूफ रेल, साइड स्टेप व फ्रंट पार्किंग सेंसर शामिल थे। इसके केबिन में बेक सीट ऑर्गेनाइजर, सनशेड, 3 डी माउल्डेड मैट, 3 डी ट्रंक मैट तथा एंटी स्किड डैश मैट दिए गये थे।

Tata Harrier के Camo Edition की बिक्री हुई बंद, जानें क्या फीचर्स मिलते थे इस वैरिएंट में

बता दें कि बीते माह ही Tata Motors ने Tata Harrier का एक नया Daytona Grey कलर ऑप्शन पेश किया था। बता दें कि Harrier के अन्य कलर ऑप्शन में से कैलिप्सो रेड और ऑर्कस व्हाइट को वैकल्पिक तौर पर डुअल-टोन ब्लैक रूफ के साथ भी बेचा जा रहा है।

Tata Harrier के Camo Edition की बिक्री हुई बंद, जानें क्या फीचर्स मिलते थे इस वैरिएंट में

इसके अलावा Tata Motors ने कुछ समय पहले Tata Harrier का नया XTA+ वैरिएंट लॉन्च किया था। कंपनी ने इस वैरिएंट को 19.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा था। Harrier के नए XTA+ वैरिएंट में कोई कॉस्मेटिक या डिजाइन अपडेट नहीं किया गया है।

Tata Harrier के Camo Edition की बिक्री हुई बंद, जानें क्या फीचर्स मिलते थे इस वैरिएंट में

इस कार XTA+ वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल फंक्शन एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, R-17 अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हैरियर XTA+ के केबिन में 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ 7-इंच का फ्लोटिंग आइलैंड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इंफोटेनमेंट सिस्टम में Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी भी मिलती है।

Tata Harrier के Camo Edition की बिक्री हुई बंद, जानें क्या फीचर्स मिलते थे इस वैरिएंट में

इन फीचर्स के अलावा इस वैरिएंट में ऑटो हेडलैंप, पुश स्टार्ट बटन, ऑटोमैटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल और रेन सेंसिंग वाइपर आदि मिलते हैं। इस कार में स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, एडवांस्ड ESP, फॉग लैंप और रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है।

Tata Harrier के Camo Edition की बिक्री हुई बंद, जानें क्या फीचर्स मिलते थे इस वैरिएंट में

कंपनी ने Harrier के नए XTA+ वैरिएंट के इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया है। Tata Harrier में कंपनी 2.0-लीटर का Kryotec डीजल इंजन इस्तेमाल करती है। यह इंजन 170 बीएचपी की पावर प्रदान करता है और इस वैरिएंट में इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata harrier camo edition discontinued from indian market details
Story first published: Tuesday, September 28, 2021, 16:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X