टाटा की कार खरीदने पर ऑन-रोड कीमत में मिलेगा 80% तक फंडिंग, जानें क्या है स्कीम

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने कोरोना महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में वाहन खरीदना बेहद आसान बना दिया है। टाटा मोटर्स ने देश की अग्रणी कार फाइनेंस कंपनियों में से एक कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड के साथ मिलकर तीन नई वित्त योजनाओं Red Carpet, Prime Vishwas और Low EMI Scheme की घोषणा की है। इन योजनाओं को मॉडल के आधार पर शहरी और ग्रामीण ग्राहक समूहों को ध्यान में रखते हुए पेश ​किया गया है।

टाटा की कार खरीदने पर ऑन-रोड कीमत में मिलेगा 80% तक फंडिंग, जानें क्या है स्कीम

Red Carpet:

Red Carpet योजना के तहत आय प्रमाण वाले ग्राहकों के लिए ऑन-रोड कीमत पर 90 प्रतिशत तक की फंडिंग, 7 वर्ष तक की लोन अवधि, प्री-पेमेंट और लोन के पार्ट-पेमेंट के लिए आकर्षक ऑफर शामिल हैं। इस योजना में टाटा सफारी, टाटा हैरियर, टाटा नेक्सन, टाटा अल्ट्रोज़, टाटा टिगोर और टाटा टियागो जैसे वाहन शामिल है।

टाटा की कार खरीदने पर ऑन-रोड कीमत में मिलेगा 80% तक फंडिंग, जानें क्या है स्कीम

Prime Vishwas

ये स्कीम बिना आय प्रमाण वाले ग्राहकों के लिए लायी गई है। इसमें ग्राहकों को एक्स-शोरूम कीमत पर 90 प्रतिशत तक फंडिंग, कुल 5 वर्ष तक की लोन अवधि, कृषि भूमि या परिसंपत्ति के आधार पर लोन की सुविधा दी जाएगी।

टाटा की कार खरीदने पर ऑन-रोड कीमत में मिलेगा 80% तक फंडिंग, जानें क्या है स्कीम

Low EMI Scheme

इस स्कीम के तहत स्वरोजगार और वेतनभोगी ग्राहकों के बोझ को कम करने के लिए पहले तीन महीनें के लिए 50 प्रतिशत तक कम ईएमआई(EMI) का विकल्प रहेगा, जो पहले 3 महीनों के लिए 999 रुपये प्रति लाख होगी। इसके साथ ही इस रेंज में आने वाले लोगों को ऑन-रोड कीमत पर 80 प्रतिशत तक फंडिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

टाटा की कार खरीदने पर ऑन-रोड कीमत में मिलेगा 80% तक फंडिंग, जानें क्या है स्कीम

नई वित्त योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहक टाटा मोटर्स की डीलरशिप पर जा सकते हैं या वे टाटा मोटर्स के वाहन खरीदने के लिए कोटक महिंद्रा प्राइम शाखा से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसके बारे में अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

टाटा की कार खरीदने पर ऑन-रोड कीमत में मिलेगा 80% तक फंडिंग, जानें क्या है स्कीम

कंपनी दे रही है 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट

टाटा मोटर्स जून 2021 में अपनी पैसेंजर कारों पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। टाटा नेक्सन, टिएगो, टिगोर और हैरियर एसयूवी पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस महीने टाटा नेक्सन पर 15,000 रुपये, टिएगो पर 25,000 रुपये, टिगोर पर 30,000 रुपये और हैरियर पर 65,000 रुपये के ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है।

टाटा की कार खरीदने पर ऑन-रोड कीमत में मिलेगा 80% तक फंडिंग, जानें क्या है स्कीम

Tata Motors ने मई 2021 में घरेलू बाजार में 15,181 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों की बिक्री की है। वहीं मई 2020 में कंपनी ने 3,152 यूनिट कारों की बिक्री की थी। इस साल कंपनी के पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 382 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors collaborates Kotak Mahindra for finance offers on passenger cars. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 23, 2021, 19:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X