Tata Motors की कारों पर मिल रहा हिंगलिश वौइस् असिस्टेंस सपोर्ट, जल्द ही मिलेगा तमिल व बंगाली भाषा सपोर्ट

टाटा की कारों व एसयूवी में जल्द ही भारतीय लैंग्वेज का सपोर्ट मिलने वाला है जिसे मिहुप कम्यूनिकेशन व हार्मन इंटरनेशनल ने मिलकर बनाया है। टाटा के कारों में वौइस् असिस्टेंस में हिंगलिश सपोर्ट आ चुका है और जल्द ही तमिल व बंगाली भाषा का सपोर्ट मिलने वाला है, वर्तमान में यह अल्ट्रोज व नेक्सन के चुनिंदा वैरिएंट में उपलब्ध है।

Tata Cars Hinglish Voice Support: टाटा की कारों पर मिल रहा हिंगलिश वौइस् असिस्टेंस सपोर्ट, जल्द ही मिलेगा तमिल व बंगाली भाषा सपोर्ट

इस फीचर के माध्यम से कंपनी भारतीय भाषा बोलने वाले ग्राहकों व तकनीक के बीच दूरी को कम करने पर काम किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि टाटा की कारों के वौइस् असिस्टेंट फीचर पर सिर्फ सीमित डिक्शनरी थी व भारतीय बोली का सपोर्ट नहीं था। ऐसे में टाटा मोटर्स ड्राइवर्स के लिए एक आसान उपाय चाहते थे।

Tata Cars Hinglish Voice Support: टाटा की कारों पर मिल रहा हिंगलिश वौइस् असिस्टेंस सपोर्ट, जल्द ही मिलेगा तमिल व बंगाली भाषा सपोर्ट

यह उपाय अधिक से अधिक लोगो तक उपलब्ध हो और वौइस् असिस्टेंट के एक लग्जरी फीचर के पहचान को हटाना था। इस पर मिहुप ने काम करना शुरू किया और इसके उपाय को एवीए ऑटो नाम दिया। इसके माध्यम से जहां भी इस वौइस् असिस्टेंट को बेहतर किया जा सकता था उस मौक़ा का उपयोग किया गया है।

Tata Cars Hinglish Voice Support: टाटा की कारों पर मिल रहा हिंगलिश वौइस् असिस्टेंस सपोर्ट, जल्द ही मिलेगा तमिल व बंगाली भाषा सपोर्ट

यह ऑनलाइन, ऑफलाइन व हाइब्रिड कनेक्टिविटी विकल्प उपलब्ध कराता है। यह उपाय वर्तमान में hindi व english का मिश्रण हिंगलिश सपोर्ट करता है। यह सिस्टम बिना मैन्युअल स्विच के यूजर के वौइस् कमांड के आधार पर प्रतिक्रिया देता है, आपको कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Tata Cars Hinglish Voice Support: टाटा की कारों पर मिल रहा हिंगलिश वौइस् असिस्टेंस सपोर्ट, जल्द ही मिलेगा तमिल व बंगाली भाषा सपोर्ट

एवीए सपोर्ट के तहत कंपनी तमिल व बंगाली सपोर्ट लाने की भी तैयारी कर रही है, साथ ही देश के सभी प्रमुख भाषाओं को 2022 तक कवर कर लिया जाएगा। देश भर में वाहनों में वौइस् अडाप्शन तेजी से बढ़ रहा है और अनुमान है कि 2023 तक 8 बिलियन वौइस् असिस्टेंट उपयोग में लाया जाएगा।

Tata Cars Hinglish Voice Support: टाटा की कारों पर मिल रहा हिंगलिश वौइस् असिस्टेंस सपोर्ट, जल्द ही मिलेगा तमिल व बंगाली भाषा सपोर्ट

करीब 95 प्रतिशत ग्राहक 2022 तक इन-व्हीकल वौइस् असिस्टेंट का उपयोग करने वाले हैं। टाटा कारों में इसे टेस्ट करने के बाद, जल्द ही इसे सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके ऑफलाइन मॉडल को अल्ट्रोज व नेक्सन के कुछ वैरिएंट में उपलब्ध कराया जा चुका है, यह कार के कई जरुरी फंक्शन को नियंत्रण करता है।

Tata Cars Hinglish Voice Support: टाटा की कारों पर मिल रहा हिंगलिश वौइस् असिस्टेंस सपोर्ट, जल्द ही मिलेगा तमिल व बंगाली भाषा सपोर्ट

इस वौइस् असिस्टेंट के माध्यम से एसी, वॉल्यूम, एएम/एफएम् व म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स को नियंत्रित कर सकता है, इसके साथ ही फोन कॉल करने या म्यूजिक चलाने के समय लैग्वेज सपोर्ट प्रदान करता है। कंपनी वर्तमान में नेक्सन में आईआरए वौइस् असिस्टेंट का उपयोग करती है।

Tata Cars Hinglish Voice Support: टाटा की कारों पर मिल रहा हिंगलिश वौइस् असिस्टेंस सपोर्ट, जल्द ही मिलेगा तमिल व बंगाली भाषा सपोर्ट

बतातें चले कि टाटा नेक्सन के टेक्टोनिक ब्लू को बदन कर दिया गया है, कंपनी ने इस रंग विकल्प को वेबसाइट से हटा दिया है। नई टाटा नेक्सन को इसी रंग में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। कंपनी ने टियागो में भी इसी रंग विकल्प को बंद किया गया था और एक नया रंग एरीजोना ब्लू लाया गया था।

Source: Autocar Professional

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Cars To Get Indian Language Voice Support. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 26, 2021, 9:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X