Tata Altroz Turbo Details Revealed: टाटा अल्ट्रोज टर्बो का ब्रोशर आया सामने, मिली ये जानकारियां

देश की स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज के टर्बो वैरिएंट को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। हाल ही में इस कार के बारे में कुछ नई जानकारी सामने आई थी। कुछ समय पहले ही टाटा ने इस कार का एक नया टीजर जारी किया है।

Tata Altroz Turbo Details Revealed: टाटा अल्ट्रोज टर्बो का ब्रोशर आया सामने, मिली ये जानकारियां

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स अल्ट्रोज के टर्बो वैरिएंट को टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो के नाम से उतारेगी। ताजा जानकारी के अनुसार टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो का एक ब्रोशर सामने आया है, जिससे इसके बारे में काफी जानकारी मिली है।

Tata Altroz Turbo Details Revealed: टाटा अल्ट्रोज टर्बो का ब्रोशर आया सामने, मिली ये जानकारियां

सामने आए ब्रोशर से जानकारी मिली है कि नई टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 5,500 आरपीएम पर 108 बीएचपी की पॉवर और 1,500 से 5,500 आरपीएम पर 140 एनएम का टॉर्क देता है।

Tata Altroz Turbo Details Revealed: टाटा अल्ट्रोज टर्बो का ब्रोशर आया सामने, मिली ये जानकारियां

जानकारी के अनुसार यह इंजन नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन से करी 28 प्रतिशत ज्यादा पॉवर और 24 प्रतिशत ज्यादा टॉर्क प्रदान करता है। टाटा अल्ट्रोज टर्बो 0 से 100 किमी की रफ्तार सिर्फ 13 सेकेंड में ही हासिल कर लेती है।

Tata Altroz Turbo Details Revealed: टाटा अल्ट्रोज टर्बो का ब्रोशर आया सामने, मिली ये जानकारियां

इसके अलावा इस कार में एक्सप्रेस कूल का फीचर मिलता है, जोकि केबिन के तापमान को ठंडा करने में कम समय लेती है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में कई तरह के ड्राइव मोड दिए हैं, जिनमें स्पोर्ट और सिटी हैं।

Tata Altroz Turbo Details Revealed: टाटा अल्ट्रोज टर्बो का ब्रोशर आया सामने, मिली ये जानकारियां

कंपनी ने इस कार में हरमन का सराउंड साउंड सिस्टम लगाया है और इसमें 2 अतिरिक्त ट्वीटर मिलते हैं। इसमें स्ट्रेटअप पॉवर विंडो का फीचर दिया गया है। इस कार को एक नए एक्सजेड+ वैरिएंट में पेश किया जाएगा।

Tata Altroz Turbo Details Revealed: टाटा अल्ट्रोज टर्बो का ब्रोशर आया सामने, मिली ये जानकारियां

बता दें कि इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार एक नए कलर ऑप्शन के साथ देखा जा चुका है और कंपनी ने इस कलर ऑप्शन कंपनी ने हाल ही में हार्बर ब्लू के नाम से लिस्ट किया है। इस कलर के साथ इसे 5 कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

Tata Altroz Turbo Details Revealed: टाटा अल्ट्रोज टर्बो का ब्रोशर आया सामने, मिली ये जानकारियां

नई टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो की रेंज एक्सएम+ वैरिएंट से शुरू हो जाएगी। हार्बर ब्लू के अलावा इस कार को डाउनटाउन रेड, एवेन्यू व्हाइट, हाईस्ट्रीट गोल्ड और मिडटाउन ग्रे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।

Tata Altroz Turbo Details Revealed: टाटा अल्ट्रोज टर्बो का ब्रोशर आया सामने, मिली ये जानकारियां

अल्ट्रोज़ टेक फीचर्स की बात करें तो इस कार में ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स, टिल्ट स्टीयरिंग, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कम्पैटिबिलिटी के साथ 17.78 सेमी हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वियरएबल-की शामिल हैं।

Tata Altroz Turbo Details Revealed: टाटा अल्ट्रोज टर्बो का ब्रोशर आया सामने, मिली ये जानकारियां

इस कार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, एंटीग्लेर आईआरवीएम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एनर्जी एब्जॉर्बिंग बॉडी स्ट्रक्चर और आल्फा आर्किटेक्चर शामिल हैं।

Image Courtesy: Nuthan Kc/Facebook

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Altroz Turbo Brochure Revealed New Details Launch Soon, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X