Tata Altroz iTurbo Variant Details: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो वैरिएंट अनुसार फीचर्स की जानकारी, जानें

टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो को हाल ही में पेश किया गया है और इस कार को भारतीय बाजार में 22 जनवरी को लॉन्च किया जाना है। टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो को सिर्फ तीन वैरिएंट में लाया जाना है, आज हम आपके लिए इस प्रीमियम हैचबैक का वैरिएंट अनुसार फीचर्स का लेकर आये हैं।

Tata Altroz iTurbo Variant Details: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो वैरिएंट अनुसार फीचर्स की जानकारी, जानें

इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा, जो कि 108 बीएचपी की पॉवर और 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसे वर्तमान में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ लाया गया है। इसमें स्पोर्ट मोड, आईआरए कनेक्टेड तकनीक आदि दिया गया है। आइये जानते हैं वैरिएंट अनुसार फीचर्स के बारें में।

Tata Altroz iTurbo Variant Details: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो वैरिएंट अनुसार फीचर्स की जानकारी, जानें

टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो एक्सटी

  • मल्टी ड्राइव मोड (स्पोर्ट/सिटी)
  • आर14 हाफ कैप
  • कैमरा के साथ रियर पार्किंग असिस्ट
  • दो ट्वीटर
  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप
  • आइडल स्टार्ट/स्टॉप
  • Tata Altroz iTurbo Variant Details: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो वैरिएंट अनुसार फीचर्स की जानकारी, जानें
    • क्रूज कंट्रोल
    • एलईडी डीआएल
    • पेरिमेट्रिक अलार्म सिस्टम
    • 15 लूटर कूल्ड बॉक्स
    • फास्ट यूएसबी चार्जर
    • फ्रंट फोग लैंप
    • फोलो मी होम लैंप
    • फुल ऑटोमेटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल
    • Tata Altroz iTurbo Variant Details: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो वैरिएंट अनुसार फीचर्स की जानकारी, जानें

      टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो एक्सजेड

      • दो ट्वीटर
      • कंट्रास्ट ब्लैक रूफ
      • 16 इंच अलॉय व्हील
      • प्रोजेक्टर हेडलैंप
      • डैशबोर्ड पर एम्बिएंट लाइटिंग
      • ऑटो हेडलैंप
      • रियर एसी वेंट्स
      • हाईट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट
      • हाईट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट
      • हाईट एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट
      • Tata Altroz iTurbo Variant Details: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो वैरिएंट अनुसार फीचर्स की जानकारी, जानें
        • रियर आर्मरेस्ट
        • रेन सेंसिंग वाइपर
        • रियर डिफोगर
        • सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
        • सनग्लास होल्डर
        • स्टीयरिंग माउंटेड क्लस्टर कंट्रोल
        • वन शॉट डाउन पॉवर विंडो
        • फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट
        • कई ड्राइविंग मोड (स्पोर्ट/सिटी)
        • Tata Altroz iTurbo Variant Details: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो वैरिएंट अनुसार फीचर्स की जानकारी, जानें

          टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो एक्सजेड+

          • लेदर सीट
          • वन शॉट डाउन पॉवर विंडो
          • आईआरए कनेक्टेड कार फीचर
          • व्हाट 3 वर्ड्स
          • एक्सप्रेस कूल
          • वियरएबल की
          • रियर फोग लैंप
          • ब्लैक कंट्रास्ट रूफ
          • Tata Altroz iTurbo Variant Details: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो वैरिएंट अनुसार फीचर्स की जानकारी, जानें

            अल्ट्रोज आईटर्बो सिर्फ 11.9 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है। टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो भारतीय बाजार में नई हुंडई आई20 टर्बो, पोलो टीएसआई (एटी) को टक्कर देने वाली है। अब देखना होगा कि इस प्रीमियम हैचबैक के टर्बो वर्जन को ग्राहकों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Altroz iTurbo Variant Wise Features. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 14, 2021, 18:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X