Tata Altroz iTurbo Variant Wise Features: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो के किस वैरिएंट में कौन से फीचर्स, जानें

टाटा मोटर्स ने आखिरकार अपनी टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट को 7.74 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उतारा है, वहीं इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 8.86 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है।

Tata Altroz iTurbo Variant Wise Features: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो के किस वैरिएंट में कौन से फीचर्स, जानें

टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को कंपनी ने टर्बो-डीजल और नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल वर्जन की लॉन्च से करीब एक साल बाद बाजार में पेश किया है। जहां टर्बो डीजल और नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को 6 वैरिएंट में बेचा जा रहा है, वहीं कंपनी ने इस टर्बो-पेट्रोल वर्जन को तीन वैरिएंट एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड+ में पेश किया है।

Tata Altroz iTurbo Variant Wise Features: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो के किस वैरिएंट में कौन से फीचर्स, जानें

कंपनी ने नई अल्ट्रोज आईटर्बो की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन इस कार में कुछ नए फीचर्स अपडेट दिए गए हैं। यहां हम आपको नई टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो के वैरिएंट्स में मिलने वाले फीचर्स और उनकी कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।

Tata Altroz iTurbo Variant Wise Features: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो के किस वैरिएंट में कौन से फीचर्स, जानें

1. टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो एक्सटी (7.74 लाख रुपये, एक्स-शोरूम)

एक्सटी वैरिएंट आईटर्बो का बेस वैरिएंट है, जिसमें कंपनी ईबीडी के साथ एबीएस, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइव मोड - सिटी और स्पोर्ट, कॉर्नरिंग लाइट्स के साथ फ्रंट फॉग लैंप्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स दे रही है।

Tata Altroz iTurbo Variant Wise Features: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो के किस वैरिएंट में कौन से फीचर्स, जानें

इसके अलावा इस वैरिएंट में 16 इंच के स्टील व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर-व्यू मिरर के अंदर एंटी-ग्लेयर, मूड लाइटिंग, कूल्ड व इलुमिनेटेड ग्लवबॉक्स और 4 स्पीकर्स और 2 ट्वीटर के साथ 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है।

Tata Altroz iTurbo Variant Wise Features: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो के किस वैरिएंट में कौन से फीचर्स, जानें

इस वैरिएंट में वॉइस रेकोग्निशन, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, यूएसबी फास्ट चार्जिंग, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोस, इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल वॉयस रिकग्निशन, ऑटो स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज नियंत्रण, पुश-बटन स्टार्ट के साथ रिमोट कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल व ऑटो फोल्डिंग विंग मिरर और फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स हैं।

Tata Altroz iTurbo Variant Wise Features: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो के किस वैरिएंट में कौन से फीचर्स, जानें

2. टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो एक्सजेड (8.46 लाख रुपये, एक्स-शोरूम)

कंपनी ने इस वैरिएंट में एक्सटी के सभी फीचर्स के अलावा 16 इंच के लेजर-कट अलॉय व्हील, 7.0 इंच टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ, चमड़े रैप्ड स्टीयरिंग व्हील व गियर लीवर, डैशबोर्ड मूड लाइटिंग और 3डी इम्बोज्ड अपहोस्ट्री के साथ फैब्रिक की सीटें दी गई हैं।

Tata Altroz iTurbo Variant Wise Features: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो के किस वैरिएंट में कौन से फीचर्स, जानें

इसके अलावा सनग्लास होल्डर, ऑटो हेडलैंप, रेन,सेसिंग वाइपर, डिफॉगर के साथ रियर वॉश-वाइपर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और फ्रंट सीटबेल्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट और 12 वोल्ट रियर सॉकेट दिया गया है।

Tata Altroz iTurbo Variant Wise Features: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो के किस वैरिएंट में कौन से फीचर्स, जानें

3. टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो एक्सजेड+ (8.86 लाख रुपये, एक्स-शोरूम)

यह अल्ट्रोज आईटर्बो का टॉप-स्पेक वैरिएंट है, जिसमें एक्सटी और एक्सजेड के सभी फीचर्स के अलावा लेदर सीट्स, रियर फॉगलैंप, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन और वॉयस रिकग्निशन के साथ आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वियरेबल-की, 'एक्सप्रेस कूल' हाई-स्पीड केबिन कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Altroz iTurbo Variant Wise Features And Price Explain Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X