Tata Altroz iTurbo New Video Teaser: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो का नया टीजर जारी, मिलेगा स्पोर्टी परफाॅर्मेंस

टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक, अल्ट्रोज के टर्बो पेट्रोल वैरिएंट को पेश कर दिया है और अब इसे जल्द ही लॉन्च किया जाना है। अल्ट्रोज में नए इंजन के साथ कई नए फीचर्स फीचर्स भी जोड़े गए हैं। टाटा अल्ट्रोज टर्बो को पेश करने के साथ वीडियो टीजर भी जारी किया जा रहा है। अभी हाल ही में कंपनी ने एक और नया टीजर यूट्यूब पर जारी किया है जिसमे इस कार के दमदार परफॉर्मेंस को दिखाया गया है।

Tata Altroz iTurbo New Teaser: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो का नया टीजर जारी, मिलेगा स्पोर्टी परफाॅर्मेंस

बता दें कि टाटा अल्ट्रोज टर्बो की बुकिंग 14 जनवरी से शुरू कर दी गई है और इसे शोरूम में भी पहुंचाना कुछ ही दिन में शुरू किया जाएगा। अल्ट्रोज टर्बो की बिक्री 23 जनवरी से शुरू की जाएगी और इसी दिन कार की कीमत का भी खुलासा किया जाएगा।

Tata Altroz iTurbo New Teaser: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो का नया टीजर जारी, मिलेगा स्पोर्टी परफाॅर्मेंस

अल्ट्रोज आईटर्बो को तीन ट्रिम- एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड+ में लाया जाना है, इसके अलावा कंपनी अल्ट्रोज को कुल छह वैरिएंट में उपलब्ध करने वाली है।इसके डिजाइन व स्टाइल में कोई बड़े बदलाव नहीं किये गये हैं, हालांकि इसमें आईटर्बो का बैज दिया गया है।

MOST READ:नई टाटा सफारी के इंटीरियर की अधिक जानकारी आई सामने, दिए जायेंगे यह फीचर्सMOST READ:नई टाटा सफारी के इंटीरियर की अधिक जानकारी आई सामने, दिए जायेंगे यह फीचर्स

Tata Altroz iTurbo New Teaser: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो का नया टीजर जारी, मिलेगा स्पोर्टी परफाॅर्मेंस

इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 108 बीएचपी की पॉवर और 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। टाटा अल्ट्रोज टर्बो में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है, लेकिन 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक का विकल्प नहीं मिलता है। कार को पीक परफॉर्मेंस में ले जाने के लिए स्पोर्ट्स मोड दिया गया है।

Tata Altroz iTurbo New Teaser: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो का नया टीजर जारी, मिलेगा स्पोर्टी परफाॅर्मेंस

टर्बो पेट्रोल इंजन सामान्य पेट्रोल इंजन के मुकाबले 28 प्रतिशत अधिक पॉवर व 24 प्रतिशत अधिक टार्क प्रदान करता है। अल्ट्रोज आईटर्बो सिर्फ 11.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है। नए इंजन के हिसाब से इसके सस्पेंसन में सामान्य बदलाव किये गये हैं।

MOST READ: निसान डीलर ने एक दिन में 100 मैग्नाईट डिलीवर कर बनाया रिकॉर्डMOST READ: निसान डीलर ने एक दिन में 100 मैग्नाईट डिलीवर कर बनाया रिकॉर्ड

Tata Altroz iTurbo New Teaser: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो का नया टीजर जारी, मिलेगा स्पोर्टी परफाॅर्मेंस

टाटा अल्ट्रोज टर्बो में टाटा की आईआरए तकनीक दी गयी है, इस कनेक्टिविटी तकनीक के माध्यम से ढेर सरे फंक्शन का लाभ लिया जा सकता है।, साथ ही इसमें हिंगलिश कमांड, एक्सप्रेस कूल, पुश स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन आदि दिया गया है।

Tata Altroz iTurbo New Teaser: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो का नया टीजर जारी, मिलेगा स्पोर्टी परफाॅर्मेंस

कुछ अन्य फीचर्स व उपकरण में, वियरेबल-की, स्टैंडर्ड ब्लैक रूफ, लेदर अपहोस्ट्री, रिवर्स कैमरा, 2 अतिरिक्त ट्वीटर, क्रूज कंट्रोल, पेरिमेट्रिक अलार्म सिस्टम, फॉगलैंप, कूल्ड ग्लव बॉक्स, 7-इंच का टचस्क्रीन, मल्टी स्पोक स्टियरिंग व्हील, 16-इंच अलॉय व्हील आदि दिए गये हैं।

Tata Altroz iTurbo New Teaser: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो का नया टीजर जारी, मिलेगा स्पोर्टी परफाॅर्मेंस

सुरक्षा की बात करें तो, इसमें डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, आइसोफिक्स, मल्टी ड्राइव मोड, फ्रंट पॉवर विंडो, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और टिल्ट स्टियरिंग आदि दिया गया है। इसके साथ ही नया रंग विकल्प हार्पर ब्लू भी जोड़ा गया है।

Tata Altroz iTurbo New Teaser: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो का नया टीजर जारी, मिलेगा स्पोर्टी परफाॅर्मेंस

टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो भारतीय बाजार में नई हुंडई आई20 टर्बो, पोलो टीएसआई (एटी) को टक्कर देने वाली है। अब देखना यह है कि अल्ट्रोज की यह प्रीमियम पेशकश ग्राहकों की कितनी पसंद आती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Altroz iTurbo new video teaser released. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 16, 2021, 20:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X