Tata Altroz iTurbo Badge Unveiled: टाटा अल्ट्रोज के आईटर्बो बैज का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज के टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट को बाजार में उतारने वाली है। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार अल्ट्रोज टर्बो को आने वाली 13 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।

Tata Altroz iTurbo Badge Unveiled: टाटा अल्ट्रोज के आईटर्बो बैज का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

लेकिन इसकी लॉन्च के पहले ही इस कार के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि टाटा अल्ट्रोज के टर्बो वैरिएंट को अल्ट्रोज आईटर्बो के नाम से पेश किया जाएगा। अब कंपनी ने इसके आईटर्बो बैजिंग का खुलासा कर दिया है।

Tata Altroz iTurbo Badge Unveiled: टाटा अल्ट्रोज के आईटर्बो बैज का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

आपको बता दें कि टाटा अल्ट्रोज के नैचुरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन वैरिएंट को बीते साल जनवरी माह में लॉन्च किया गया था और तभी से बाजार में इस कार की मांग काफी बेहतर है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

Tata Altroz iTurbo Badge Unveiled: टाटा अल्ट्रोज के आईटर्बो बैज का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

मौजूदा समय में टाटा अल्ट्रोज को 6 वैरिएंट में बेचा जा रहा है। इन 6 वैरिएंट्स में एक्सई, एक्सएम, एक्सएम+, एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड+ शामिल हैं। वहीं टाटा अल्ट्रोज टर्बो को सिर्फ 3 वैरिएंट में ही पेश किया जाएगा।

Tata Altroz iTurbo Badge Unveiled: टाटा अल्ट्रोज के आईटर्बो बैज का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

इस तीन वैरिएंट्स में एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड+ शामिल हैं। टाटा अल्ट्रोज में मल्टी ड्राइविंग मोट स्पोर्ट और सिटी दिया जाएगा। इसके अलावा आईटर्बो वैरिएंट में आर14 हाफ कैप, ब्लैक रूफ और दो ट्वीटर भी शामिल हैं।

Tata Altroz iTurbo Badge Unveiled: टाटा अल्ट्रोज के आईटर्बो बैज का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

इसके इंजन की बात करें तो नई टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 5,500 आरपीएम पर 108 बीएचपी की पॉवर और 1,500 से 5,500 आरपीएम पर 140 एनएम का टॉर्क देता है।

जानकारी के अनुसार यह इंजन नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन से करी 28 प्रतिशत ज्यादा पॉवर और 24 प्रतिशत ज्यादा टॉर्क प्रदान करता है। टाटा अल्ट्रोज टर्बो 0 से 100 किमी की रफ्तार सिर्फ 13 सेकेंड में ही हासिल कर लेती है।

Tata Altroz iTurbo Badge Unveiled: टाटा अल्ट्रोज के आईटर्बो बैज का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

बता दें कि इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार एक नए कलर ऑप्शन के साथ देखा जा चुका है और कंपनी ने इस कलर ऑप्शन कंपनी ने हाल ही में हार्बर ब्लू के नाम से लिस्ट किया है। इस कलर के साथ इसे 5 कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

Tata Altroz iTurbo Badge Unveiled: टाटा अल्ट्रोज के आईटर्बो बैज का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

अल्ट्रोज़ टेक फीचर्स की बात करें तो इस कार में ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स, टिल्ट स्टीयरिंग, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कम्पैटिबिलिटी के साथ 17.78 सेमी हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वियरएबल-की शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Altroz iTurbo Badging Unveiled To Be Launched On 13 January Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X