Tata Altroz Booked For Creating Record: टाटा अल्ट्रोज बनी एक दिन में सबसे ज्यादा चलने वाली कार

टाटा अल्ट्रोज को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था। यह कार एक प्रीमियम हैचबैक जो अपने सेगमेंट में हुंडई एलीट आई20 और मारुति बलेनो जैसी टक्कर देती है। हाल ही में टाटा अल्ट्रोज ने एक दिन में सबसे ज्यादा दूरी तक चलने का खिताब अपने नाम कर लिया है। दरअसल, यह कारनामा पुणे के देवजीत साहा ने अपनी अल्ट्रोज कार से कर दिखाया है।

Tata Altroz Booked For Creating Record: टाटा अल्ट्रोज बनी एक दिन में सबसे ज्यादा चलने वाली कार

उन्होंने 24 घंटों में अल्ट्रोज से 1,603 किलोमीटर का सफर तय किया है और कार के साथ अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज करवा लिया है। उन्होंने अल्ट्रोज के साथ 15 दिसंबर 2020 को सतारा से सफार की शुरुआत की और बेंगलुरु तक गए और 16 दिसंबर को वापस पुणे लौट आए। इस दौरान उन्होंने 1,603 किलोमीटर का सफर तय कर लिया।

Tata Altroz Booked For Creating Record: टाटा अल्ट्रोज बनी एक दिन में सबसे ज्यादा चलने वाली कार

इस उपलब्धि को पाने के बाद देवजीत ने बताया की टाटा अल्ट्रोज की सुपीरियर राइड क्वालिटी और कम्फर्ट ने उन्हें रास्ते में ज्यादा थकन महसूस नहीं होने दिया। यह कार काफी पॉवरफुल और चलाने में आसान है जिससे चालक का राइडिंग एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है और उसे लंबे समय तक कार चलाने का साहस मिल पाता है।

Tata Altroz Booked For Creating Record: टाटा अल्ट्रोज बनी एक दिन में सबसे ज्यादा चलने वाली कार

टाटा अल्ट्रोज को लॉन्च हुए पूरे एक साल हो गए हैं। कंपनी ने एक साल पूरा होने पर जनवरी 2021 में अल्ट्रोज के टर्बो पेट्रोल वैरिएंट को लॉन्च किया है। टर्बो पेट्रोल मौजूदा वैरिएंट से अधिक पॉवरफुल और अग्रेसिव है।

Tata Altroz Booked For Creating Record: टाटा अल्ट्रोज बनी एक दिन में सबसे ज्यादा चलने वाली कार

टाटा अल्ट्रोज आई-टर्बो को 7.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कार तीन वैरिएंट, एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड+ के विकल्प में उपलब्ध की गई है। टॉप वैरिएंट की कीमत 8.85 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गयी है।

Tata Altroz Booked For Creating Record: टाटा अल्ट्रोज बनी एक दिन में सबसे ज्यादा चलने वाली कार

टाटा अल्ट्रोज आई-टर्बो में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह यह इंजन 108 बीएचपी पॉवर और 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। पॉवरफुल इंजन के चलते अल्ट्रोज आईटर्बो सिर्फ 11.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है।

Tata Altroz Booked For Creating Record: टाटा अल्ट्रोज बनी एक दिन में सबसे ज्यादा चलने वाली कार

बता दें कि एक साल के भीतर टाटा अल्ट्रोज के 50,000 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है और इसके पेट्रोल वैरिएंट्स की मांग अधिक चल रही है। टाटा मोटर्स ने 26 जनवरी से अपने सभी कार मॉडल की कीमत में 26,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। 21 जनवरी या उससे पहले बुक की गई कारों की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है।

Tata Altroz Booked For Creating Record: टाटा अल्ट्रोज बनी एक दिन में सबसे ज्यादा चलने वाली कार

बता दें कि टाटा मोटर्स आगामी 22 फरवरी को नई सफारी को लॉन्च करने वाली है। टाटा सफारी की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है और अब इसके लॉन्च का ही इंतजार किया जा रहा है। टाटा सफारी की कीमत का खुलासा लॉन्च इवेंट के दौरान किया जाएगा।

Tata Altroz Booked For Creating Record: टाटा अल्ट्रोज बनी एक दिन में सबसे ज्यादा चलने वाली कार

बता दें कि टाटा सफारी टाटा हैरियर का 7-सीटर वैरिएंट है, इसलिए इस कार में काफी कुछ हैरियर के जैसा ही देखने को मिलेगा। कंपनी इस एसयूवी को 6 व 7 सीटर के विकल्प में पेश करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Altroz books its name in India book of records for covering maximum distance in 24 hours. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X