Tata Altroz ने छूआ 1 लाख यूनिट के उत्पादन का आंकड़ा, ग्राहकों को खूब आ रही है पसंद

टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम अल्ट्रोज हैचबैक के 1 लाख यूनिट्स का निर्माण पूरा कर लिया है। कंपनी ने उत्पादन का यह आंकड़ा कार के लॉन्च होने के 20 महीनों के भीतर पूरा किया है। कंपनी ने अल्ट्रोज के लेटेस्ट यूनिट का उत्पादन अपने पुणे स्थित प्लांट में किया है। कंपनी का कहना है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन की चुनौतियों के बावजूद आंकड़ा हासिल किया गया।

Tata Altroz ने छूआ 1 लाख यूनिट के उत्पादन का आंकड़ा, ग्राहकों को खूब आ रही है पसंद

टाटा अल्ट्रोज को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के अनुसार 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया गया है। कंपनी इसका निर्माण एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड (एएलएफए) आर्किटेक्चर पर करती है जिससे यह सेगमेंट में सबसे मजबूत प्रीमियम हैचबैक बन गई है। टाटा अल्ट्रोज देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार है जो बाजार में 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है।

Tata Altroz ने छूआ 1 लाख यूनिट के उत्पादन का आंकड़ा, ग्राहकों को खूब आ रही है पसंद

कंपनी ने इस साल मार्च में अल्ट्रोज के सबसे ज्यादा 7,550 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं इस कार की औसतन बिक्री 6,000 यूनिट्स है। टाटा अल्ट्रोज का कंपनी के प्रोटीफोलियो में एक विशेष स्थान है। इसे आईपीएल 2020 में आधिकारिक भागीदार बनाया गया था और यह देश की कुछ सबसे प्रतिष्ठित मैराथन स्पर्धाओं के लिए प्रमुख कार थी। टाटा अल्ट्रोज को इस साल ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भी गिफ्ट किया गया है। टाटा ने 24 एथलीटों को हाई स्ट्रीट गोल्ड रंग में अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक से पुरस्कृत किया।

Tata Altroz ने छूआ 1 लाख यूनिट के उत्पादन का आंकड़ा, ग्राहकों को खूब आ रही है पसंद

टाटा अल्ट्रॉज को 1.2L पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन के विकल्प में उपलब्ध किया गया है। अल्ट्रोज का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 86 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का दिया गया है। वहीं 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन 90 बीएचपी पावर और 200 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ भी केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Tata Altroz ने छूआ 1 लाख यूनिट के उत्पादन का आंकड़ा, ग्राहकों को खूब आ रही है पसंद

इसे 'इम्पैक्ट 2.0' डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। इस कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, बंपर पर फॉग लैंप और रियर में एलईडी टेल लाइट दिया गया है। टाटा अल्ट्रॉज की लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1755 mm, ऊंचाई 1523 mm और वीलबेस 2501 mm है।

Tata Altroz ने छूआ 1 लाख यूनिट के उत्पादन का आंकड़ा, ग्राहकों को खूब आ रही है पसंद

टाटा अल्ट्रोज का इंटीरियर डुअल टोन कलर स्कीम के साथ काफी प्रीमियम लगता है। कार के अंदर ऐम्बिएंट लाइटिंग, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 17.78-सेमी का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हरमन सराउंड साउंड, स्टीयरिंग वील माउंटेड कंट्रोल और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Tata Altroz ने छूआ 1 लाख यूनिट के उत्पादन का आंकड़ा, ग्राहकों को खूब आ रही है पसंद

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें एबीएस, ईबीडी, कार्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, आइसोफिक्स एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। टाटा अल्ट्रोज टाटा मोटर्स के ALFA प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है जो अपनी बेहतर मजबूती और संतुलन के लिए जानी जाती है।

Tata Altroz ने छूआ 1 लाख यूनिट के उत्पादन का आंकड़ा, ग्राहकों को खूब आ रही है पसंद

बता दें कि टाटा अल्ट्रोज को ग्लोबल NCAP एजेंसी द्वारा क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया गया है। यह कार एडल्ट सेफ्टी में 17 में से 16.13 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 29 पॉइंट स्कोर कर चुकी है। अल्ट्रोज के सभी वैरिएंट्स में दो एयर बैग स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाते हैं। वहीं क्रैश टेस्ट में यह कार स्टेबल पायी गई है। भारत में टाटा अल्ट्रोज को 5.85-9.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata altroz 1 lakh unit production milestone details
Story first published: Tuesday, September 28, 2021, 13:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X