Osamu Suzuki Announced His Retirement: सुजुकी के चेयरमैन ओसामु सुजुकी ने की रिटायरमेंट की घोषणा

जापान की चौथी बसे बड़ी वाहन निर्माता सुजुकी मोटर के 91 साल के चेयरमैन ओसामु सुजुकी ने अपने सेवानिवृत्त होने की घोषणा कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वे जून 2021 में अपना पद छोड़ देंगे। 91 वर्षीय ओसामु सुजुकी 22 सालों तक सुजुकी मोटर के सीईओ रहे हैं जिसके बाद 20 साल तक उन्होंने कंपनी के चेयरमैन के तौर पर कार्यभार संभाला। बता जाता है कि रिटायर होने के बाद वे कंपनी के सीनियर एडवाइजर के तौर पर नियुक्य किया जाएगा।

Osamu Suzuki Announced His Retirement: सुजुकी के चेयरमैन ओसामु सुजुकी ने की रिटायरमेंट की घोषणा

बता दें कि मौजूदा समय में ओसामु सुजुकी के बेटे तोशिहिरो सुजुकी कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में काम कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार ओसामु सुजुकी की जगह नए चेयरमैन को नियुक्त किया जाएगा जो कंपनी की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के तरफ बढ़ते प्रयासों का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि सुजुकी मोटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में टेस्ला और एप्पल जैसी कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी कर रही है।

Osamu Suzuki Announced His Retirement: सुजुकी के चेयरमैन ओसामु सुजुकी ने की रिटायरमेंट की घोषणा

मीडिया से बात करते हुए तोशिहिरो सुजुकी ने बताया कि कंपनी वैश्विक स्तर पर कार्बन उत्सर्जन को कम करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए कंपनी लगातार अपने उत्पाद में सुधार ला रही है। भविष्य कार्बन न्यूट्रल वाहनों का होने वाला है और कंपनी इस दौड़ में पीछे नहीं छूटना चाहती है।

Osamu Suzuki Announced His Retirement: सुजुकी के चेयरमैन ओसामु सुजुकी ने की रिटायरमेंट की घोषणा

बताते चलें कि अभी पिछले सप्ताह ही होंडा मोटर ने नए सीईओ को नियुक्त करने की घोषणा की है। होंडा मोटर के नए सीईओ ने सुजुकी के साथ व्यापारिक समझौते के तहत उत्पादों को विकसित करने की घोषणा की है।

Osamu Suzuki Announced His Retirement: सुजुकी के चेयरमैन ओसामु सुजुकी ने की रिटायरमेंट की घोषणा

बता दें कि वैश्विक कार बाजार में सुजुकी मोटर की हिस्सेदारी काफी कम। जिसके वजह से कंपनी को इलेक्ट्रिक और ऑटोमेटिक कारों की तकनीक के विकास में अधिक खर्च उठाना पड़ रहा है। जापान में सुबारू और माजदा जैसे कार निर्माताओं ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तकनीक को विकसित करने के लिए टोयोटा हे हाथ मिला लिया है।

Osamu Suzuki Announced His Retirement: सुजुकी के चेयरमैन ओसामु सुजुकी ने की रिटायरमेंट की घोषणा

ऐसे में सुजुकी को भी आने वाले दिनों में अन्य दिग्गज कार कंपनियों के साथ समझौता करना पड़ सकता है। बता दें कि भारत में सुजुकी ने मारुति से साथ व्यापारिक साझेदारी की है जिसके तहत मारुति सुजुकी ब्रांड के नाम से कारों का उत्पादन किया जाता है।

Osamu Suzuki Announced His Retirement: सुजुकी के चेयरमैन ओसामु सुजुकी ने की रिटायरमेंट की घोषणा

मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता और निर्यातक है। कंपनी देश में हर साल 80 हजार से अधिक कारें बेंचती है। मारुति सुजुकी देश में हर तरह के उपभोक्ताओं के लिए कारों का निर्माण करती है। कंपनी की कारों की रेंज में हैचबैक, प्रीमियम हैचबैक, कॉम्पैक्ट एसयूवी और सेडान कारें शामिल हैं।

Osamu Suzuki Announced His Retirement: सुजुकी के चेयरमैन ओसामु सुजुकी ने की रिटायरमेंट की घोषणा

मारुति सुजुकी देश में सीएनजी कारों की सबसे बड़ी निर्माता भी है। एक तजा रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 30 फीसदी सीएनजी मॉडलों का निर्माण कर रही है। कंपनी ने पिछले साल 1,06,000 यूनिट सीएनजी करें बेची हैं और इस साल 2021 के अंत तक 1,55,000 यूनिट सीएनजी कारों के बेचे जाने की उम्मीद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Motor chairman Osamu Suzuki announced his retirement details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, February 25, 2021, 16:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X