नवंबर 2021 में Maruti Vitara Brezza ने दिखाया जलवा, Hyundai Creta एक पायदान नीचे खिसकी

भारतीय कार बाजार में ग्राहक तेजी से SUV सेगमेंट की ओर बढ़ रहे हैं। इसी के चलते बाजार में कार निर्माता कंपनियां नई SUVs उतार रही हैं। नवंबर 2021 में भी टॉप-10 SUVs की बिक्री 69,093 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस बार टॉप SUV की चार्ट में कुछ फेरबदल हो गया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि बीते माह SUV सेगमेंट में किस कार का दबदबा रहा।

नवंबर 2021 में Maruti Vitara Brezza ने दिखाया जलवा, Hyundai Creta एक पायदान नीचे खिसकी

1. Maruti Suzuki Vitara Brezza

इस बार नवंबर 2021 की SUV बिक्री में कुछ फेरबदल हुआ है। इस बार लिस्ट में पहला स्थान Maruti Suzuki की कॉम्पैक्ट SUV Maruti Vitara Brezza ने बनाया है। बीते माह कंपनी ने इस कार की 10,760 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल इसी माह में इसकी 7,838 यूनिट्स बेचे गए थे। इस साल इसकी बिक्री में 37% की बढ़ोत्तरी हुई है।

नवंबर 2021 में Maruti Vitara Brezza ने दिखाया जलवा, Hyundai Creta एक पायदान नीचे खिसकी

2. Hyundai Creta

इस बार लिस्ट में फेरबदल हुआ है और Hyundai की मिड-साइज SUV Hyundai Creta एक स्थान खिसककर दूसरे स्थान पर आ गई है। बीते माह Hyundai Creta के कुल 10,300 यूनिट्स की बिक्री की गई है, जबकि बीते साल नवंबर में इस कार की 12,017 यूनिट्स बेची गईं थीं। इस साल इसकी बिक्री में 14 प्रतिशत की गिरावट आई है।

नवंबर 2021 में Maruti Vitara Brezza ने दिखाया जलवा, Hyundai Creta एक पायदान नीचे खिसकी

3. Tata Nexon

लिस्ट में तीसरे स्थान पर स्वदेशी कार निर्माता Tata Motors की कॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon ने जगह बनाई है। बीते माह कंपनी ने इस कार की 9,831 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि बीते साल इसी माह में कंपनी ने इसकी 6,021 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 63 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

नवंबर 2021 में Maruti Vitara Brezza ने दिखाया जलवा, Hyundai Creta एक पायदान नीचे खिसकी

4. Kia Seltos

टॉप-5 में चौथे स्थान पर Kia Seltos अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। कंपनी ने बीते माह इस कार की 8,859 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल नवंबर में कंपनी ने इसके 9,205 यूनिट्स बेचे थे। इस साल इसकी बिक्री में 4 प्रतिशत की गिरावट आई है।

नवंबर 2021 में Maruti Vitara Brezza ने दिखाया जलवा, Hyundai Creta एक पायदान नीचे खिसकी

5. Hyundai Venue

टॉ-5 की लिस्ट में आखिरी स्थान Hyundai India की कॉम्पैक्ट SUV Hyundai Venue ने जगह बनाई है। बीते माह कंपनी ने इस कार की 7,932 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल नवंबर माह में कंपनी ने इसकी 9,265 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 14 प्रतिशत की गिरावट आई है।

नवंबर 2021 में Maruti Vitara Brezza ने दिखाया जलवा, Hyundai Creta एक पायदान नीचे खिसकी

6. Tata Punch

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी माइक्रो SUV Tata Punch को इसी साल भारतीय बाजार में उतारा है और यह माइक्रो SUV बाजार में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बीते माह कंपनी ने इस कार की कुल 6,110 यूनिट्स की बिक्री की है।

नवंबर 2021 में Maruti Vitara Brezza ने दिखाया जलवा, Hyundai Creta एक पायदान नीचे खिसकी

7. Kia Sonet

लिस्ट में आखिरी नाम Kia India की कॉम्पैक्ट SUV Kia Sonet का है। बीते माह Kia India ने इस कार की कुल 4,719 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने इस कार के 11,417 यूनिट्स बेचे थे। इस साल इस कॉम्पैक्ट SUV की बिक्री में 59 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suv sales november 2021 maruti brezza creta venue sonet nexon punch details
Story first published: Saturday, December 4, 2021, 12:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X