एसयूवी सेल्स जुलाई 2021: हुंडई क्रेटा रही लिस्ट में नंबर वन, निमान मैग्नाइट का भी प्रदर्शन बेहतर

कार निर्माता कंपनियों ने जुलाई 2021 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। बीते माह कार निर्माता कंपनियों ने अच्छी बढ़त हासिल की है। कारों के एक खास सेगमेंट को ग्राहकों ने काफी पसंद किया है, जो कि एसयूवी सेगमेंट है। बीते माह एसयूवी सेगमेंट ने अच्छा प्रदर्शन किया है और कंपनियों ने अच्छे सेल्स नंबर हासिल किए हैं।

एसयूवी सेल्स जुलाई 2021: हुंडई क्रेटा रही लिस्ट में नंबर वन, निमान मैग्नाइट का भी प्रदर्शन बेहतर

एसयूवी सेगमेंट काफी लंबे समय से ग्राहकों के बीच लोकप्रिय बना हुआ और इस सेगमेंट में कार निर्माता कंपनियां नए उत्पाद बाजार में उतार रही हैं। तो चलिए यहां हम आपको बताते हैं कि एसयूवी सेगमेंट में बीते माह बिक्री कैसी रही और टॉप 5 की लिस्ट में किस एसयूवी ने जगह बनाई है।

एसयूवी सेल्स जुलाई 2021: हुंडई क्रेटा रही लिस्ट में नंबर वन, निमान मैग्नाइट का भी प्रदर्शन बेहतर

1. हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा ने बीते माह सभी एसयूवीज को पीछे छोड़ते हुए लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। बीते माह कंपनी ने क्रेटा की 13,000 यूनिट की बिक्री की है। वहीं बीते साल जुलाई माह में कंपनी ने 11,549 यूनिट की बिक्री की थी। इस साल इस एसयूवी की बिक्री में 13 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

एसयूवी सेल्स जुलाई 2021: हुंडई क्रेटा रही लिस्ट में नंबर वन, निमान मैग्नाइट का भी प्रदर्शन बेहतर

2. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा ने इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है। बीते माह कंपनी ने इस एसयूवी की 12,676 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि बीते साल मारुति सुजुकी ने इस कार की 7,807 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल जुलाई में इसकी बिक्री में 62 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

एसयूवी सेल्स जुलाई 2021: हुंडई क्रेटा रही लिस्ट में नंबर वन, निमान मैग्नाइट का भी प्रदर्शन बेहतर

3. टाटा नेक्सन

इस लिस्ट में तीसरा स्थान टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन ने हासिल किया है। टाटा नेक्सन की बीते माह कंपनी ने 10,287 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल जुलाई में कंपनी ने इसकी 4,327 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 138 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

एसयूवी सेल्स जुलाई 2021: हुंडई क्रेटा रही लिस्ट में नंबर वन, निमान मैग्नाइट का भी प्रदर्शन बेहतर

4. हुंडई वेन्यू

लिस्ट में चौथा स्थान पर हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू ने हासिल की है। बीते माह हुंडई इंडिया ने इस एसयूवी की 8,185 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि बीते साल जुलाई माह में इसकी 6,734 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस साल इसकी बिक्री में 22 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

एसयूवी सेल्स जुलाई 2021: हुंडई क्रेटा रही लिस्ट में नंबर वन, निमान मैग्नाइट का भी प्रदर्शन बेहतर

5. किया सॉनेट

इस लिस्ट में आखिरी नाम किया मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट का है। बीते माह किया इंडिया ने अपनी इस एसयूवी की 7,675 यूनिट्स की बिक्री की है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बीते साल जुलाई माह में किया सॉनेट बाजार में उपलब्ध नहीं थी, इसलिए इसके आकड़े नहीं है।

एसयूवी सेल्स जुलाई 2021: हुंडई क्रेटा रही लिस्ट में नंबर वन, निमान मैग्नाइट का भी प्रदर्शन बेहतर

इसके अलावा अन्य एसयूवीज की बात करें तो छठवें स्थान पर किया सेल्टॉस 6,983 यूनिट्स (16 प्रतिशत गिरावट) के साथ, सातवें स्थान पर महिंद्रा एक्सयूवी300 एसयूवी 6,027 यूनिट्स (139 प्रतिशत बढ़त) के साथ, आठवें स्थान पर निसान मैग्नाइट 4,073 यूनिट्स के साथ और नौवें स्थान पर महिंद्रा स्कॉर्पियो 3,855 यूनिट्स (23 प्रतिशत बढ़त) के साथ मौजूद हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suv sales july 2021 creta vitara brezza nexon sonet venue and more details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X