SUV Made Of Fibreglass: फाइबर ग्लास से बनाया एसयूवी, निर्माण के लागत में आई कमी

आमतौर पर कारों के निर्माण के लिए स्टील का इस्तेमाल किया जाता है, कुछ लोग लकड़ी की कार भी बनाते हैं लेकिन अब ट्यूनीशिया में वहां की कंपनी वालिस कार ने कार की कीमत कम करने के लिए फाइबर ग्लास से कार का निर्माण किया है, इसे पूरी तरह से हाथ से ही बनाया गया है।

SUV Made Of Fibreglass: फाइबर ग्लास से बनाया एसयूवी, निर्माण के लागत में आई कमी

ट्यूनीशिया अभी भी एक गरीब देश के रूप में गिना जाता है और ऐसे में वहां पर कार खरीदना एक बड़ा सपना है। ऐसे में आमतौर पर आम लोग यूज्ड कारों की खरीदी करते हैं, अगर कार निर्यात की जाए तो बहुत ही महंगा पड़ता है। साथ ही सरकार भारी टैक्स भी लगाती है।

SUV Made Of Fibreglass: फाइबर ग्लास से बनाया एसयूवी, निर्माण के लागत में आई कमी

ऐसे में वालिस कार इस ट्रेंड को बदलना चाहती है और इस वजह से कंपनी ने नई एसयूवी आइरिस को लॉन्च किया है। बतातें चले कि कार की आधी कीमत इंजन की वजह से हैं जिसे फ्रांस से निर्यात किया गया है। इसकी कीमत को कम करने के लिए इसे फाइबर ग्लास से तैयार किया गया है।

कम कीमत रखने की वजह से इसकी बिल्ड क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है। कंपनी कई सारे फीचर्स विकल्प के रूप में उपलब्ध करा रही है, ऐसे में जो भी ग्राहक थोड़ी अधिक कीमत चुकाकर इसे और बेहतर करना चाहते हैं, वह ऐसा कर सकते हैं।

SUV Made Of Fibreglass: फाइबर ग्लास से बनाया एसयूवी, निर्माण के लागत में आई कमी

इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी फोग लाइट, रियर पार्किंग सेंसर, रियरव्यू कैमरा, 16 इंच के अलॉय व्हील दिया गया है, लेकिन कंपनी अधिकतर चीजों को विकल्प के रूप में उपलब्ध करा रही है। रूफ को जहां ग्लास तो चेसिस को ग्ल्वानाइजड स्टील से तैयार किया गया है।

SUV Made Of Fibreglass: फाइबर ग्लास से बनाया एसयूवी, निर्माण के लागत में आई कमी

यह तीन दरवाजों वाली एसयूवी है जो कि दो व चार सीट विकल्प के साथ आती है। कंपनी इसे 11 मोनो टोन रंग विकल्प के साथ उपलब्ध करा रही है। इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है जो 82 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है।

SUV Made Of Fibreglass: फाइबर ग्लास से बनाया एसयूवी, निर्माण के लागत में आई कमी

इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है और यह 15.4 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। यह 158 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्राप्त कर सकता है और 13.2 सेकंड में 0 - 60 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर सकता है।

SUV Made Of Fibreglass: फाइबर ग्लास से बनाया एसयूवी, निर्माण के लागत में आई कमी

इस तरह से कंपनी कार की कीमत को कम से कम रखने की कोशिश कर रही है। हालांकि इस तरह से कार कब तक चलेगी, इसके बारें में नहीं किया जा सकता है। इसे पूरी तरह से हाथ से ही बनाया गया है। इसे 13,000 डौलर की कीमत पर बेचा जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
SUV Made Of Fibreglass In Tunisia. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 13, 2021, 12:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X