Strom R3 Electric 3 Wheeler Launch Details: स्टॉर्म आर3 इलेक्ट्रिक तिपहिया की बुकिंग हुई शुरू, जानें कीमत

स्टॉर्म मोटर्स जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक तिपहिया आर3 इलेक्ट्रिक को लाने वाली है लेकिन उसके पहले इसकी बुकिंग 10,000 रुपये में शुरू कर दी गयी है। इस इलेक्ट्रिक तिपहिया को तीन वैरिएंट में लाया जा रहा है, इसकी शुरूआती कीमत 4.5 लाख रुपये रखी गयी है।

Strom R3 Electric 3 Wheeler Launch Details: स्टॉर्म आर3 इलेक्ट्रिक तिपहिया की बुकिंग हुई शुरू, सिंगल चार्ज पर देती है 200 किमी का रेंज

स्टॉर्म आर3 एक 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन है जिसे आर3 प्योर, आर3 करंट व आर3 बोल्ट शामिल है। देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है जिस वजह से इस क्षेत्र में कई नई कंपनियां उतर रही है, स्टॉर्म आर3 इलेक्ट्रिक तिपहिया को इस साल के शुरुआत में लाया जान था लेकिन कोविड की वजह से इसमें देरी हो गयी है।

Strom R3 Electric 3 Wheeler Launch Details: स्टॉर्म आर3 इलेक्ट्रिक तिपहिया की बुकिंग हुई शुरू, सिंगल चार्ज पर देती है 200 किमी का रेंज

स्टॉर्म आर3 इलेक्ट्रिक तिपहिया को अब जल्द ही उतारा जा सकता है। यह एक 2 सीटर कार है जो कि 2907 मिमी लंबी, 1450 मिमी चौड़ी व 1572 मिमी ऊँची है, इस वाहन का वजन 550 किलोग्राम रखा गया है। सामने में 100 लीटर का बूट स्पेस व पीछे 300 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

Strom R3 Electric 3 Wheeler Launch Details: स्टॉर्म आर3 इलेक्ट्रिक तिपहिया की बुकिंग हुई शुरू, सिंगल चार्ज पर देती है 200 किमी का रेंज

इसमें गोलाकार हेडलैंप, एक अलग ग्रिल व मध्य में स्टॉर्म का लोगो, स्लोपिंग बोनट, गोलाकार व्हील आर्चेस व टेपरिंग रूफलाइन दिया गया है। इसमें 13 इंच के अलॉय व्हील दिया गया है। आमतौर पर तिपहिया जैसे ऑटो में सामने एक व पीछे दोपहिया दिया जाता है लेकिन उसमें पहियों को उल्टा रखा गया है।

Strom R3 Electric 3 Wheeler Launch Details: स्टॉर्म आर3 इलेक्ट्रिक तिपहिया की बुकिंग हुई शुरू, सिंगल चार्ज पर देती है 200 किमी का रेंज

इसमें सामने दो पहिये व पीछे एक पहिया दिया गया है, इसमें दो यात्री के बैठने की जगह दी गयी है, इसके लिए दो दरवाजे दिए गये हैं। इसके रंग विकल्प की बात करें तो इसे इलेक्ट्रिक ब्लू, नियान ब्लू, रेड व ब्लैक में लाया जाएगा। इसमें 12 तरीके से एडजस्ट की जा सकने वाली ड्राईवर सीट दी गयी है।

Strom R3 Electric 3 Wheeler Launch Details: स्टॉर्म आर3 इलेक्ट्रिक तिपहिया की बुकिंग हुई शुरू, सिंगल चार्ज पर देती है 200 किमी का रेंज

इसके साथ ही इसमें 4।3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व 7 इंच का वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन हेड यूनिट, आईओटी एनेबल कंटीन्यूवस मोनिटरिंग सिस्टम व 4जी कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है। साथ ही इसमें वौइस् कंट्रोल, जेस्चर कंट्रोल, एक 20 जीबी ऑनबोर्ड म्यूजिक स्टोरेज सिस्टम दिया गया है।

Strom R3 Electric 3 Wheeler Launch Details: स्टॉर्म आर3 इलेक्ट्रिक तिपहिया की बुकिंग हुई शुरू, सिंगल चार्ज पर देती है 200 किमी का रेंज

इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी, टर्न बाई टर्न नेविगेशन व 2.4 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है। इसमें 15 kW इलेक्ट्रिक एसी मोटर दिया गया है जो कि 20 एचपी का पॉवर व 90 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, साथ ही इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गयी है।

Strom R3 Electric 3 Wheeler Launch Details: स्टॉर्म आर3 इलेक्ट्रिक तिपहिया की बुकिंग हुई शुरू, सिंगल चार्ज पर देती है 200 किमी का रेंज

इस इंजन में ड्राइव बाई वायर इलेक्ट्रिक थ्रोटल व सिंगल स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसमें तीन ड्राइविंग मोड ईको, नार्मल व स्पोर्ट दिया जाएगा। यह कार 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्राप्त कर सकता है, आर3 इलेक्ट्रिक का प्योर व करंट वैरिएंट 80 किमी का रेंज तथा बोल्ट 200 किमी का रेंज प्रदान करता है।

Strom R3 Electric 3 Wheeler Launch Details: स्टॉर्म आर3 इलेक्ट्रिक तिपहिया की बुकिंग हुई शुरू, सिंगल चार्ज पर देती है 200 किमी का रेंज

इसकी बैटरी को सिर्फ 3 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक व रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमें 185 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है, कंपनी आर3 इलेक्ट्रिक तिपहिया को 3 साल/1 लाख किमी की वारंटी के साथ आने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Strom R3 Electric 3 Wheeler Bookings Open, Launch Soon. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, February 25, 2021, 17:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X