Sonalika Tractor Sales January 2021: सोनालिका ने जनवरी में बेचे 10,158 ट्रैक्टर, बिक्री 40% बढ़ी

सोनालिका ट्रैक्टर्स ने जनवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने जनवरी 2021 में 10,158 यूनिट ट्रैक्टर की बिक्री की है। यह आंकड़ा जनवरी 2020 में 7,220 यूनिट ट्रेक्टर बिक्री का था। कंपनी ने बताया है कि जनवरी की यह सबसे अधिक ट्रैक्टर बिक्री है। सोनालिका ट्रैक्टर्स के अनुसार कंपनी की ट्रैक्टर सेल में 40 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि आई है।

Sonalika Tractor Sales January 2021: सोनालिका ने जनवरी में बेचे 10,158 ट्रैक्टर, बिक्री 40% बढ़ी

जनवरी 2021 में घरेलू बाजार में कंपनी ने 8,154 ट्रैक्टरों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 5,585 ट्रैक्टर बेचे थे। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही आलू की खेती के लिए सिकंदर डीएलएक्स पोटैटो स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर को लॉन्च किया है। इस ट्रैक्टर को बेहतर हायड्रोलिक्स और अधिक फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

Sonalika Tractor Sales January 2021: सोनालिका ने जनवरी में बेचे 10,158 ट्रैक्टर, बिक्री 40% बढ़ी

सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक, रमन मित्तल ने कहा, "सोनालिका ट्रैक्टर और उपकरणों के लिए अत्याधुनिक तकनीकों को एक जिम्मेदार तरीके से विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य उत्पादों को आधुनिक बनाते हुए ग्राहकों को बिना किसी अतरिक्त खर्च के बेहतर फार्म इक्विपमेंट और ट्रैक्टर प्रदान करना है। महामारी के दौरान भी हम 10,158 ट्रैक्टरों की अपनी सर्वश्रेष्ठ समग्र जनवरी बिक्री प्रदर्शन के साथ आगे बढ़े हैं।"

Sonalika Tractor Sales January 2021: सोनालिका ने जनवरी में बेचे 10,158 ट्रैक्टर, बिक्री 40% बढ़ी

उन्होंने बताया कि घरेलू बाजार में कंपनी ने 8,154 ट्रैक्टर बेचे हैं और जनवरी में 5,585 ट्रैक्टरों की बिक्री में 46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। इस तरह के गतिशील प्रदर्शन का कारण हमारे पोर्टफोलियो में पेश किये गए आकर्षक ट्रैक्टर्स हैं। अब इसमें विशेष रूप से आलू किसानों के लिए डिज़ाइन किए गए सिकंदर डीएलएक्स आलू स्पेशल एडिशन ट्रैक्टर शामिल हैं।

Sonalika Tractor Sales January 2021: सोनालिका ने जनवरी में बेचे 10,158 ट्रैक्टर, बिक्री 40% बढ़ी

उन्होंने आगे बताया कि महामारी के दौरान जब अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी तब कृषि क्षेत्र ने इसके पुनरुद्धार का नेतृत्व किया था। लॉकडाउन के समय जब जड़ियों की बिक्री बंद होने से ऑटोमोबाइल सेक्टर खासा प्रभावित था तब ट्रैक्टरों की बिक्री बढ़ रही थी। इससे पता चलता है कि कृषि क्षेत्र का अर्थव्यवस्था में कितना योगदान है।

Sonalika Tractor Sales January 2021: सोनालिका ने जनवरी में बेचे 10,158 ट्रैक्टर, बिक्री 40% बढ़ी

कंपनी ने अपने हाई-टेक उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ विभिन्न किसानों की जरूरतों को पूरा करने और क्षेत्रों में कृषि समृद्धि लाने के लिए दुनिया की पहली वर्टिकली इंटीग्रेटेड प्लांट में ट्रैक्टरों का निर्माण कर रही है।

Sonalika Tractor Sales January 2021: सोनालिका ने जनवरी में बेचे 10,158 ट्रैक्टर, बिक्री 40% बढ़ी

कंपनी भारत के साथ विदेशों में भी मजबूत डीलरशिप नेटवर्क और सप्लाई चेन की स्थापना की है जिसकी मदद से कंपनी दुनियाभर में ट्रैक्टरों की बिक्री कर रही है।

Sonalika Tractor Sales January 2021: सोनालिका ने जनवरी में बेचे 10,158 ट्रैक्टर, बिक्री 40% बढ़ी

पिछले साल कंपनी ने डीजल सेगमेंट में टाइगर, सिकंदर DLX, महाबली और छत्रपति सीरीज के ट्रैक्टर पेश किया हैं जो खेती में अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं। इसके अलावा, कंपनी ने भारत का पहला फील्ड-रेडी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर - सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक को पिछले महीने ही लॉन्च किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Sonalika Tractor sales January 10,158 units details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, February 3, 2021, 10:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X