Sonalika Solis Hybrid 5051 Tractor: सोनालिका ने लाॅन्च की दमदार माइलेज वाली हाइब्रिड ट्रैक्टर

सोनालिका ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने बुधवार को भारत में अपनी हाइब्रिड ट्रैक्टर सोलिस हाइब्रिड 5051 को लॉन्च किया है। यह ट्रैक्टर 7,21,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च की गई है। सोनालिका ने इस हाइब्रिड ट्रैक्टर को बनाने में जापानी कंपनी यांमार एग्रीबिजनेस की सहायता ली है।

Sonalika Solis Hybrid 5051 Tractor: सोनालिका ने लाॅन्च की दमदार माइलेज वाली हाइब्रिड ट्रैक्टर

कंपनी भारत में 'ई-पॉवरबुस्ट' रेंज के तहत जापानी हाइब्रिड तकनीक को पेश करने वाली पहली ट्रैक्टर निर्माता कंपनी होने का दावा करती है, और संबंधित उत्पाद तकनीकों का पेटेंट भी करा चुकी है।

Sonalika Solis Hybrid 5051 Tractor: सोनालिका ने लाॅन्च की दमदार माइलेज वाली हाइब्रिड ट्रैक्टर

नए सोलिस हाइब्रिड 5015 ट्रैक्टर के लॉन्च के साथ, सोनालिका का लक्ष्य 4-व्हील ड्राइव ट्रैक्टर एक्सपर्ट के रूप में सोलिस यानमार की स्थिति को और मजबूत करना है। नया 50 एचपी सोलिस हाइब्रिड 5015 ट्रैक्टर पारंपरिक डीजल इंजन पावर के साथ आता है जो टिकाऊ प्रदर्शन और उच्च गति देने के लिए इलेक्ट्रिक ऊर्जा के साथ संयुक्त है।

Sonalika Solis Hybrid 5051 Tractor: सोनालिका ने लाॅन्च की दमदार माइलेज वाली हाइब्रिड ट्रैक्टर

ट्रैक्टर का डीजल इंजन 45 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है जबकि हाइब्रिड इंजन कुल मिलाकर 60 बीएचपी का पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। इस ट्रैक्टर में यूजर फ्रेंडली डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जिसमें चार्ज लेवल, स्पीड और फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है।

Sonalika Solis Hybrid 5051 Tractor: सोनालिका ने लाॅन्च की दमदार माइलेज वाली हाइब्रिड ट्रैक्टर

ट्रैक्टर में दिया गया ई-पॉवरबूस्ट फीचर जरूरत के अनुसार ट्रैक्टर की पॉवर को बढ़ाता है साथ ही ईंधन की खपत को भी कम रखता है। सोनालिका यांमार ट्रैक्टर रेंज का उत्पादन 2019 से कंपनी के होशियारपुर प्लांट में किया जा रहा है।

Sonalika Solis Hybrid 5051 Tractor: सोनालिका ने लाॅन्च की दमदार माइलेज वाली हाइब्रिड ट्रैक्टर

कंपनी अपनी हाई-टेक उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ विभिन्न किसानों की जरूरतों को पूरा करने और कृषि क्षेत्र में समृद्धि लाने के लिए दुनिया की पहली वर्टिकली इंटीग्रेटेड प्लांट में ट्रैक्टरों का निर्माण कर रही है।

Sonalika Solis Hybrid 5051 Tractor: सोनालिका ने लाॅन्च की दमदार माइलेज वाली हाइब्रिड ट्रैक्टर

सोनालिका ने केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मजबूत डीलरशिप नेटवर्क और सप्लाई चेन की स्थापना की है, जिसकी मदद से कंपनी दुनियाभर में ट्रैक्टरों की बिक्री कर रही है।

Sonalika Solis Hybrid 5051 Tractor: सोनालिका ने लाॅन्च की दमदार माइलेज वाली हाइब्रिड ट्रैक्टर

पिछले साल कंपनी ने डीजल सेगमेंट में टाइगर, सिकंदर डीएलएक्स, महाबली और छत्रपति सीरीज के ट्रैक्टर पेश किया हैं जो खेती में अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं। इसके अलावा, कंपनी ने भारत का पहला फील्ड-रेडी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर - सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक को जनवरी महीने ही लॉन्च किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Sonalika launches Solis Hybrid 5051 tractor price features details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 14, 2021, 17:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X