Skoda Electric Car Plans: स्कोडा भारत में अभी नहीं लाएगी इलेक्ट्रिक कार, कंपनी के एमडी ने दी जानकारी

भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक कार का चलन बढ़ते जा रहा है लेकिन फॉक्सवैगन ग्रुप भारत में अभी इलेक्ट्रिक कार नहीं लाने वाली है, कंपनी के एमडी का मानना है कि वर्तमान में बैटरी की कीमत बहुत अधिक है और इलेक्ट्रिक वाहन मॉस सेगमेंट में काम नहीं करता है।

Skoda Electric Car Plans: स्कोडा भारत में अभी नहीं लाएगी इलेक्ट्रिक कार, कंपनी के एमडी ने दी जानकारी

उनका मानना है कि भारत में इलेक्ट्रिक कारों के पक्ष में स्थिति बननें में थोड़ा समय लग सकता है। कंपनी का मानना है कि भारतीय बाजार अभी इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार नहीं है, इसके साथ ही आईसी इंजन वाहन के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत अधिक है।

Skoda Electric Car Plans: स्कोडा भारत में अभी नहीं लाएगी इलेक्ट्रिक कार, कंपनी के एमडी ने दी जानकारी

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक कारों को व्यवहारिक बनाने के लिए बैटरी की कीमत को वहां तक कम करना होगा जहां पर वह आईसी इंजन वाले वाहन का मुकाबला कर सके। ऐसी स्थिति भारत में बनने में सालों लग सकते हैं। कंपनी भी अभी कोई इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना बना रही है।

Skoda Electric Car Plans: स्कोडा भारत में अभी नहीं लाएगी इलेक्ट्रिक कार, कंपनी के एमडी ने दी जानकारी

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन यातायात का नया और किफायती साधन बनते जा रहे हैं। पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री ने जोर पकड़ी है। इसमें केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारों की नीतियों का भी अहम योगदान है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों हिस्सेदारी महज तीन महीनों में 1 प्रतिशत से बढ़कर 2।21 प्रतिशत हो गई है।

Skoda Electric Car Plans: स्कोडा भारत में अभी नहीं लाएगी इलेक्ट्रिक कार, कंपनी के एमडी ने दी जानकारी

बता दें कि दिल्ली सरकार ने अगस्त 2020 में इलेक्ट्रिक वाहन नीति को लागू किया था। तीन महीने दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से भी कम थी, वहीं तजा आंकड़ों के अनुसार अब यह हिस्सेदारी बढ़कर 2.21 प्रतिशत हो गई है।

Skoda Electric Car Plans: स्कोडा भारत में अभी नहीं लाएगी इलेक्ट्रिक कार, कंपनी के एमडी ने दी जानकारी

वर्तमान में कंपनी स्कोडा कुशाक लाने जा रही है, इसकी बुकिंग जून से शुरू होने वाली है तथा इसकी डिलीवरी जुलाई से शुरू होगीस्कोडा कुशाक को तीन वैरिएंट एक्टिव, एम्बिशन व स्टाइल में लाया जाएगा, जहां आखिरी दो में अधिक ताकतवर टर्बो पेट्रोल इंजन व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

Skoda Electric Car Plans: स्कोडा भारत में अभी नहीं लाएगी इलेक्ट्रिक कार, कंपनी के एमडी ने दी जानकारी

एक्टिव वैरिएंट में 16 इंच के स्टील व्हील, एम्बिशन में 16 इंच के अलॉय व्हील व स्टाइल में 17 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील दिए जायेंगे। इसके साथ ही स्कोडा कुशाक में कनेक्टेड कार तकनीक (जियोफेंसिंग, कार ट्रेकिंग, सर्विस रिमाइंडर, इंश्योरेंस रिमाइंडर, एंटी थेफ़्ट नोटिफिकेशन के लिए) दिया जाएगा।

Skoda Electric Car Plans: स्कोडा भारत में अभी नहीं लाएगी इलेक्ट्रिक कार, कंपनी के एमडी ने दी जानकारी

इसमें दो मोबाइल रखने के लिए पॉकेट भी दिए गये हैं, साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल टोन इंटीरियर थीम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटेड सीट, 7 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस स्मार्टलिंक, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, टाइप सी-पोर्ट्स दिए गये हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Unlikely To Bring Electric Cars In India. Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 29, 2021, 15:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X