नई Skoda Slavia के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन-सा इंजन, जानें यहां

चेक कार निर्माता कंपनी Skoda Auto ने अपने भारतीय पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए इसी माह अपनी नई मिड-साइज सेडान Skoda Slavia को पेश किया है। कंपनी इस प्रीमियम सेडान को मार्च 2022 में लॉन्च करने वाली है। नई Skoda Slavia को तीन व्यापक ट्रिम्स में पेश किया जाएगा, जिसमें Active, Ambition औऱ Style ट्रिम शामिल हैं।

नई Skoda Slavia के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन-सा इंजन, जानें यहां

इन ट्रिम्स को कुल दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारा गया है, जिसमें पहला 1-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 115 बीएचपी की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है और इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

नई Skoda Slavia के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन-सा इंजन, जानें यहां

वहीं दूसरा इंजन 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 150 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प देने वाली है।

नई Skoda Slavia के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन-सा इंजन, जानें यहां

अब Skoda Slavia के विस्तृत वेरिएंट के अनुसार इंजन विकल्पों के बारे में जानकारी सामने आई है। तो चलिए आपको बताते हैं कि Skoda की नई Skoda Slavia के किस वेरिएंट के साथ किस इंजन का विकल्प दिया जाएगा।

नई Skoda Slavia के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन-सा इंजन, जानें यहां

सबसे पहले बात करें इसके बेस-स्पेक Active वेरिएंट की तो इसे सिर्फ एक 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी इसके साथ सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प प्रदान करेगी।

नई Skoda Slavia के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन-सा इंजन, जानें यहां
Variant Active Ambition Style
Powertrains 1-litre TSI MT 1-litre TSI MT & AT 1-litre TSI MT & AT
1.5-litre TSI MT & DSG
नई Skoda Slavia के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन-सा इंजन, जानें यहां

वहीं इसके मिड-स्पेक Ambition वेरिएंट की बात करें तो इस वेरिएंट के साथ भी कंपनी सिर्फ 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प प्रदान करेगी, हालांकि इस वेरिएंट में आपको 6-स्पीड मैनुअल व टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों का विकल्प मिलेगा।

नई Skoda Slavia के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन-सा इंजन, जानें यहां
Skoda Slavia 1.0 TSI Skoda Slavia 1.5 TSI
Power (PS) 115PS (+5PS over Rapid) 150PS
Torque (Nm) 178Nm (+3Nm over Rapid) 250Nm
Transmission 6-speed manual / 6-speed torque converter automatic 6-speed manual / 7-speed DSG (dual-clutch)
नई Skoda Slavia के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन-सा इंजन, जानें यहां

अब बात करते हैं नई Skoda Slavia के टॉप-स्पेक वेरिएंट Style की तो इसके साथ कंपनी 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल दोनों इंजन का विकल्प दे सकती है। इन दोनों ही इंजनों के साथ कंपनी मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प देने वाली है।

नई Skoda Slavia के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन-सा इंजन, जानें यहां

आपको बता दें के Skoda Slavia कंपनी के स्थानीयकृत MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित सेडान है। इसका डिजाइन हाल ही में अपडेट किए गए Octavia और Superb जैसी सेडान कारों से प्रेरित है। नई Skoda Slavia कंपनी की मौजूदा रैपिड के मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda slavia variant wise engine details revealed
Story first published: Thursday, November 25, 2021, 16:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X