Skoda Slavia भारत में हुई पेश, जानिए इस काॅम्पैक्ट सेडान के बारे में 5 खास बातें

स्कोडा इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी मिड-साइज सेडान Skoda Slavia का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने अपनी नई सेडान को पेश करने के साथ इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है और अगले साल की पहली तिमाही से डिलीवरी शुरू करेगी। Skoda Slavia को तीन ट्रिम- Active, Ambition और Style में पेश किया गया है। इस कार को कंपनी ने पांच कलर ऑप्शन- कैंडी व्हाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर, कार्बन स्टील, टोरनैडो रेड और क्रिस्टल ब्लू उपलब्ध करेगी। आइये जानते हैं स्कोडा स्लाविया के बारे में कुछ खास बातें-

Skoda Slavia भारत में हुई पेश, जानिए इस काॅम्पैक्ट सेडान के बारे में 5 खास बातें

1. डिजाइन प्लेटफॉर्म

स्कोडा स्लाविया कंपनी की MQAB AO IN डिजाइन प्लेटफॉर्म पर आधारित है। कंपनी ने यह डिजाइन प्लेटफॉर्म खासकर भारत में बेची जाने वाली कारों के लिए विकसित की है। यह प्लेटफॉर्म स्कोडा की कारों को स्थानीयकरण प्रदान करता है जिससे कंपनी भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए अपनी कारों में बदलाव करती है।

Skoda Slavia भारत में हुई पेश, जानिए इस काॅम्पैक्ट सेडान के बारे में 5 खास बातें

2. स्कोडा रैपिड से है बड़ी

स्कोडा स्लाविया का डिजाइन स्कोडा रैपिड से प्रेरित है। हालांकि यह सेडान रैपिड की तुलना में अधिक बड़ी है। स्कोडा स्लाविया की लंबाई 4,541 मिमी, चौड़ाई 1,752 मिमी और ऊंचाई 1,487 मिमी रखी गई है, जबकि इसका व्हीलबेस 2,651 मिमी लंबा है। बड़े साइज के साथ यह सेडान इंटीरियर में ज्यादा लेगरूम, हेडरूम और बूट स्पेस प्रदान करती है। बड़ा व्हीलबेस होने के कारण स्लाविया ज्यादा स्पीड में भी अधिक नियंत्रित रहती है।

Skoda Slavia भारत में हुई पेश, जानिए इस काॅम्पैक्ट सेडान के बारे में 5 खास बातें

3. सेफ्टी फीचर्स से है भरपूर

स्कोडा स्लाविया में कंपनी ने भरपूर फीचर्स दिए हैं। इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच सेंसिटिव ऐसी कंट्रोल, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, रिवर्स कैमरा, एलईडी हेडलैंप, कूल्ड सीट, वायरलेस चार्जिंग आदि फीचर्स दिए गए हैं।

Skoda Slavia भारत में हुई पेश, जानिए इस काॅम्पैक्ट सेडान के बारे में 5 खास बातें

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें 6 एयरबैग, मल्टी-कोलिजन ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्कोडा स्लाविया दुर्घटना के मामले में अधिक पैदल यात्री सुरक्षा प्रदान करती है, साथ ही इसका साइड पोल और रियर इम्पैक्ट के लिए भी परीक्षण किया गया है।

Skoda Slavia भारत में हुई पेश, जानिए इस काॅम्पैक्ट सेडान के बारे में 5 खास बातें

4. इंजन ऑप्शन

स्कोडा ऑटो ने स्लाविया को 1.0-लीटर और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल के साथ पेश किया है, इसी इंजन का उपयोग कुशाक में भी किया जा रहा है। सेडान के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है। इंजन पॉवर की बात करें तो, 1.0-लीटर इंजन 113 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है जबकि 1.5-लीटर इंजन 150 बीएचपी पॉवर जनरेट करने में सक्षम है।

Skoda Slavia भारत में हुई पेश, जानिए इस काॅम्पैक्ट सेडान के बारे में 5 खास बातें

5. कीमत

फिलहाल, स्कोडा इंडिया ने Slavia की कीमत का खुलासा नहीं किया है। स्कोडा स्लाविया के 2022 की शुरुआत में शोरूम तक पहुंचने की उम्मीद है। यह रैपिड से प्रीमियम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ पेश की गई है इसलिए इसकी कीमत रैपिड से अधिक होगी।

Skoda Slavia भारत में हुई पेश, जानिए इस काॅम्पैक्ट सेडान के बारे में 5 खास बातें

स्कोडा रैपिड को भारतीय बाजार में 7.79 लाख-13.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है। वहीं Slavia की कीमत 11 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लॉन्च होने के बाद यह सेडान होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सुजुकी सियाज जैसी कारों को टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda slavia unveiled top 5 things to know
Story first published: Thursday, November 18, 2021, 17:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X