Skoda Rapid TSI Update: स्कोडा रैपिड टीएसआई मोंटे कार्लो व ओनिक्स को मिला कॉस्मेटिक अपडेट, जानें

स्कोडा रैपिड टीएसआई मोंटे कार्लो व ओनिक्स को कॉस्मेटिक अपडेट दिया गया है, नए अपडेट के बाद दोनों ही मॉडल और भी आकर्षक लग रही है। स्कोडा रैपिड टीएसआई कंपनी की एक लोकप्रिय मॉडल है और इसे कंपनी कई वैरिएंट में बेचती है, इसमें मोंटे कार्लो व ओनिक्स भी शामिल है।

Skoda Rapid TSI Update: स्कोडा रैपिड टीएसआई मोंटे कार्लो व ओनिक्स को मिला कॉस्मेटिक अपडेट, जानें

स्कोडा रैपिड टीएसआई मोंटे कार्लो में नया फ्रंट स्पोइलर, साइड स्पोइलर, ब्लैक डीफ्यूजर व नए ब्लैक अलॉय व्हील दिया गया है। इसका सिर्फ एक्सटीरियर अपडेट किया गया है और यह मॉडल पहले से आकर्षक लग रही है, कंपनी ने इसकी तस्वीर भी जारी की है।

Skoda Rapid TSI Update: स्कोडा रैपिड टीएसआई मोंटे कार्लो व ओनिक्स को मिला कॉस्मेटिक अपडेट, जानें

स्कोडा रैपिड टीएसआई ओनिक्स की बात करें तो इसमें क्रोम ग्रिल सराउंड, सिल्वर फ्रंट लिप स्पोइलर, सिल्वर साइड मौल्डिंग, सिल्वर रूफ व सिल्वर ओआरवीएम दिया गया है। इसमें ब्लैक अलॉय व्हील दिया गया है और इंटीरियर में ब्लैक व सिल्वर सीट दिए गये हैं।

Skoda Rapid TSI Update: स्कोडा रैपिड टीएसआई मोंटे कार्लो व ओनिक्स को मिला कॉस्मेटिक अपडेट, जानें

स्कोडा रैपिड में 1.0 लीटर टीएसआई इंजन लगाया गया है। यह 999 सीसी, 3 सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी का पॉवर व 175 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है।

Skoda Rapid TSI Update: स्कोडा रैपिड टीएसआई मोंटे कार्लो व ओनिक्स को मिला कॉस्मेटिक अपडेट, जानें

इसके साइड हिस्से की बात करें तो इसके 16 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील आपका ध्यान खींचेंगे। इसमें 195/55/R16 एमआरएफ रबर टायर लगाये गये हैं। इस कार में बी-पिलर पर मोंटे कार्लो का बैज देखने को मिल जाता है, इसके अलावा ओआरवीएम व रूफ को ग्लोस ब्लैक में रखा गया है, जो कि लाल रंग के साथ सही जमता है।

Skoda Rapid TSI Update: स्कोडा रैपिड टीएसआई मोंटे कार्लो व ओनिक्स को मिला कॉस्मेटिक अपडेट, जानें

रैपिड के स्टैण्डर्ड वर्जन के मुकाबले मोंटे कार्लो में सबसे बड़े बदलाव इसके इंटीरियर में देखनें को मिलते हैं। जैसे ही आप केबिन में घुसते हैं तो आप देखतें हैं कि सबको ब्लैक कर दिया गया है जिसमें स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड, डोर पैनल आदि शामिल है। जहां रेग्युलर रैपिड में डुअल टोन दिया गया है, यह सिंगल टोन बहुत ही स्पोर्टी लगता है।

Skoda Rapid TSI Update: स्कोडा रैपिड टीएसआई मोंटे कार्लो व ओनिक्स को मिला कॉस्मेटिक अपडेट, जानें

सीट की बात करें तो हेडरेस्ट के नीचे मोंटे कार्लो बैज दिया गया है, इसमें रेड स्टिचिंग भी दी गयी है जो इसके स्पोर्टीनेस को और बढ़ाता है। यह सीट बहुत ही आरामदेह है और मैन्युअल एडजस्ट की जा सकती है, हालांकि सिर्फ ड्राईवर की सीट पर हाईट एडजस्ट करने की सुविधा दी गयी है।

Skoda Rapid TSI Update: स्कोडा रैपिड टीएसआई मोंटे कार्लो व ओनिक्स को मिला कॉस्मेटिक अपडेट, जानें

2020 रैपिड का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सामान्य है। इसमें एमआईडी स्क्रीन दी गयी है जो तापमान, ट्रिप्स, डिस्टेंस टू एम्प्टी, क्लॉक, माइलेज आदि की जानकारी देता है। एमआईडी स्क्रीन के दोनों तरफ अनालोग स्पीडोमीटर व टैकोमीटर दिया गया है। हालांकि कार में ऑटोमेटिक वाइपर व हेडलाइट तथा क्रूज कंट्रोल दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Rapid TSI Monte Carlo and Onyx Receives Cosmetic Update. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 22, 2021, 10:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X