Skoda Rapid के Matte Edition की बिक्री के बाद उत्पादन होगा बंद, Skoda Slavia करेगी रिप्लेस

चेक कार निर्माता कंपनी Skoda Auto अपने भारतीय पोर्टफोलियो से मौजूदा कॉम्पैक्ट सेडान Skoda Rapid को जल्द ही हटाने वाली है। कंपनी इस सेडान की बिक्री भारतीय बाजार में पूरी तरह से बंद कर देगी। ऐसा इसलिए क्योंकि Skoda Auto India भारतीय बाजार में Skoda Rapid को रिप्लेस करने के लिए एक नई कॉम्पैक्ट सेडान Skoda Slavia को उतारने वाली है।

Skoda Rapid के Matte Edition की बिक्री के बाद उत्पादन होगा बंद, Skoda Slavia करेगी रिप्लेस

Skoda Auto India के डायरेक्टर, Zac Hollis ने इस बारे में जानकारी दी है। उनका कहना है कि Skoda Rapid का लिमिटेड-रन मैट एडिशन एक बार पूरी तरह से बिक जाने के बाद इसका उत्पादन बंद कर दिया जाएगा। यह कॉम्पैक्ट सेडान लगभग एक दशक से भी ज्यादा समय से भारत में बेची जा रही है।

Skoda Rapid के Matte Edition की बिक्री के बाद उत्पादन होगा बंद, Skoda Slavia करेगी रिप्लेस

इतने सालों में कंपनी ने इस कार की 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। बता दें कि इसे Skoda Slavia द्वारा रिप्लेस किया जाएगा, जिसे कंपनी आगामी 18 नवंबर को वैश्विक तौर पर पेश करने वाली है। Skoda Rapid अपने अस्तित्व में आने के समय से ही लोगों को पसंद आने लगती थी।

Skoda Rapid के Matte Edition की बिक्री के बाद उत्पादन होगा बंद, Skoda Slavia करेगी रिप्लेस

कार निर्माता Skoda Auto India इसे कई बार अपडेट दे चुकी है, जिसमें कॉस्मेटिक अपडेट, 1.6-लीटर टीडीआई से छोटे 1.5-लीटर टीडीआई में स्विच करना, डीजल मॉडल के साथ डीएसजी की शुरूआत करना और हाल ही में BS6 उत्सर्जन मानकों के कारण केवल पेट्रोल इंजन 1-लीटर TSI पर स्विच करना।

Skoda Rapid के Matte Edition की बिक्री के बाद उत्पादन होगा बंद, Skoda Slavia करेगी रिप्लेस

बता दें कि इसका 1.0-लीटर TSI इंजन 110 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। इस कार का Rider और Rider Plus ट्रिम्स की कीमत भी प्रतिस्पर्धी रूप से रखी गई थी, जिससे सब-4-मीटर सेडान सेगमेंट यह अन्य प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर दे सके।

Skoda Rapid के Matte Edition की बिक्री के बाद उत्पादन होगा बंद, Skoda Slavia करेगी रिप्लेस

मौजूदा समय में कंपनी अपनी Skoda Rapid को 7.79 लाख रुपये से 13.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है। वहीं Skoda Slavia के डिजाइन की बात करें तो इसके सामने हिस्से में कंपनी का सिग्नेचर ग्रिल दिया गया और नीचे एयर डैम दिए गये हैं, जो कि पूरी तरह से काले रंग में रखे जा सकते हैं।

Skoda Rapid के Matte Edition की बिक्री के बाद उत्पादन होगा बंद, Skoda Slavia करेगी रिप्लेस

इसके दोनों किनारों पर हेडलाइट यूनिट्स को रखा गया है, जो वर्गाकार में बहुत ही आकर्षक लगते हैं। इसके नीच फोग लाइट्स को रखा गया है, सामने बम्पर को बेहद सिंपल रखा गया है। इस सेडान के साइड हिस्से की बात करें तो इसके 5 स्पोक वाले अलॉय व्हील्स आपका ध्यान खींचतें हैं।

Skoda Rapid के Matte Edition की बिक्री के बाद उत्पादन होगा बंद, Skoda Slavia करेगी रिप्लेस

कार में पीछे से लेकर सामने तक डोर हैंडल से गुजरती हुई लाइन रखी जायेगी। इसकी रूफ पर एंटीना देखनें को मिलता है, इसके पीछे हिस्से में एलईडी टेल लाइट के साथ छोटा सा बम्पर देखनें को मिल सकता है। Skoda Slavia की लंबाई 4,541 मिमी, चौड़ाई 1,752 मिमी और ऊंचाई 1,487 मिमी रखी गई है।

Skoda Rapid के Matte Edition की बिक्री के बाद उत्पादन होगा बंद, Skoda Slavia करेगी रिप्लेस

इसके अलावा इसका व्हीलबेस 2,651 मिमी रखी गया है। Skoda Slavia को दो इंजन विकल्प 1.0-लीटर TSI और 1।5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ उतारने वालीहै , जिसका इस्तेमाल Skoda Kushaq में भी किया जा रहा है। इस कार में 1.0 लीटर के साथ 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda rapid sedan production will stop after matte edition sold details
Story first published: Saturday, October 30, 2021, 10:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X