Skoda Rapid Matte Edition भारत में 11.99 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है ख़ास

Skoda Rapid Matte Edition को भारत में 11.99 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था, अब इस ख़ास एडिशन को लॉन्च कर दिया गया है। यह डीलरशिप भी पहुंचना शुरू हो गयी है, इस ख़ास एडिशन में सभी तरह मैट रंग का उपयोग किया गया है, साथ ही इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गये हैं।

Skoda Rapid Matte Edition भारत में 11.99 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है ख़ास

Skoda Rapid Matte Edition को कार्बन स्टील मैट रंग में रखा गया है जिस वजह से यह सेडान और भी स्पोर्टी लग रही है। इसके सामने ग्रिल, डोर हैंडल व सामने व पीछे स्पोईलर पर ग्लॉस ब्लैक रंग दिया गया है। इसके रियर डिफ्यूजर के साथ साइड बॉडी को ब्लैक में रखा गया है, जो कि इसकी आकर्षकता को निखारता है।

Skoda Rapid Matte Edition भारत में 11.99 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है ख़ास

इसके अलॉय व्हील्स को 16 इंच का रखा गया है जिसे ब्लैक रंग रखा गया है। इंटीरियर को इसे टेल्युअर ग्रे थीम में रखा गया है, इसकी सीटों को ब्लैक लेदर में रखा गया है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक रियर व्यू कैमरा व यूएसबी वाला एयर प्योरीफायर दिया गया है।

Skoda Rapid Matte Edition भारत में 11.99 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है ख़ास

इसमें स्टील स्क्फ़ प्लेट दिए गये हैं जिस पर रैपिड लिखा गया है। इसमें एमआईडी स्क्रीन दिया जाएगा जो तापमान, ट्रिप्स, डिस्टेंस टू एम्प्टी, क्लॉक, माइलेज आदि की जानकारी देता है। एमआईडी स्क्रीन के दोनों तरफ अनालोग स्पीडोमीटर व टैकोमीटर को रखा जाएगा। सेफ्टी के लिए इसमें रियर पार्किंग सेंसर, एंटी ग्लेयर IRVM, रियर विंडस्क्रीन डीफोगर, टाइमर, डुअल एयरबैग व एबीएस के साथ दिया गया है।

Skoda Rapid Matte Edition भारत में 11.99 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है ख़ास

Skoda Rapid Matte Edition में 1.0 लीटर टीएसआई इंजन लगाया गया है। यह 999 सीसी, 3 सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी का पॉवर व 175 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

Skoda Rapid Matte Edition भारत में 11.99 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है ख़ास

जहां तक माइलेज की बात है रैपिड टीएसआई शहर में करीब 12 - 14 किमी/लीटर तथा हाईवे पर करीब 18 - 20 किमी/ली का माइलेज देती है। इसका मलतब है कि 55 लीटर के फुल टैंक पर यह कार आसानी से 500 किमी का सफर कर सकती है। नए एडिशन में भी यह माइलेज हमें मिल सकता है। हम आने वाले दिनों में इस मॉडल की पूरी जानकारी लाने वाले हैं।

Skoda Rapid Matte Edition भारत में 11.99 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है ख़ास

स्कोडा रैपिड कंपनी की लोकप्रिय सेडान है जिसे कई खास एडिशन में लाया जा चुका है, अब कंपनी एक और एडिशन इसमें जोड़ लिया है। इसके साथ ऑटो एक्सपो में मोंटे कार्लो एडिशन को दिखाया गया था और उसे पहले ही ला दिया गया था। हाल ही में Rapid के राइडर प्लस वेरिएंट को बंद कर दिया गया है।

Skoda Rapid Matte Edition भारत में 11.99 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है ख़ास

स्कोडा रैपिड राइडर प्लस वेरिएंट को पिछले साल लॉन्च किए गया था। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 8.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाई गई थी। इसे एंट्री-लेवल राइडर वैरिएंट से ऊपर रखा गया था जो वर्तमान में 7.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।

Skoda Rapid Matte Edition भारत में 11.99 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है ख़ास

ड्राइवस्पार्क के विचार

Skoda Rapid Matte Edition के रूप में ग्राहकों के लिए इस लोकप्रिय सेडान का आकर्षक विकल्प ला दिया गया है। दीवाली के पहले ग्राहकों को स्कोडा ने इसके रूप में तोहफा दे दिया है, कंपनी की बिक्री भी लगातार बेहतर हो रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda rapid matte edition launched price rs 11 99 lakh features engine details
Story first published: Monday, October 4, 2021, 17:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X