Skoda Rapid Rider Relaunched: स्कोडा रैपिड के बेस वैरिएंट की बिक्री फिर शुरू, कीमत भी बढ़ी

स्कोडा कार्स इंडिया ने कुछ समय पहले ही अपनी सबसे किफायती सेडान स्कोडा रैपिड के बेस वैरिएंट राइडर को बंद कर दिया था। लेकिन अब कंपनी ने इस वैरिएंट की बिक्री दोबारा शुरू कर दी है। कंपनी ने इस वैरिएंट को 7.79 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है।

Skoda Rapid Rider Relaunched: स्कोडा रैपिड के बेस वैरिएंट की बिक्री फिर शुरू, कीमत भी बढ़ी

स्कोडा ने जुलाई 2020 में इस कार की भारी बुकिंग के चलते और इसे समय पर डिलीवर करने के लिए इस कार की बिक्री अस्थाई रूप से बंद की थी। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक ज़ैक हॉलिस ने सितंबर 2020 में एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी थी।

Skoda Rapid Rider Relaunched: स्कोडा रैपिड के बेस वैरिएंट की बिक्री फिर शुरू, कीमत भी बढ़ी

उन्होंने अपने ट्वीट में इस बात की पुष्टि की थी कि स्कोडा रैपिड के राइडर वैरिएंट को साल 2020 के लिए पूरी तरह से बेच दिया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि नई स्कोडा रैपिड राइडर को पहले के मुकाबले 30,000 रुपये ज्यादा कीमत पर पेश किया गया है।

Skoda Rapid Rider Relaunched: स्कोडा रैपिड के बेस वैरिएंट की बिक्री फिर शुरू, कीमत भी बढ़ी

इस कार के इंजन की बात करें तो स्कोडा रैपिड 1.0 टीएसआई में 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 5,000 से 5,250 आरपीएम के बीच 108 बीएचपी की पॉवर और 1,750 से 4,000 आरपीएम के बीच 175 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Skoda Rapid Rider Relaunched: स्कोडा रैपिड के बेस वैरिएंट की बिक्री फिर शुरू, कीमत भी बढ़ी

एक्सटीरियर की बात करें तो नई स्कोडा रैपिड में प्रोजेक्टर हेडलैंप एलईडी डीआरएल के साथ सामने और पीछे फॉग लाइट, 16 इंच के अलॉय व्हील, लेदर अपहोल्स्ट्री, एबीएस, रियर कैमरा, ऑटोमेटिक हेडलाइट व वाइपर दिए गए हैं।

Skoda Rapid Rider Relaunched: स्कोडा रैपिड के बेस वैरिएंट की बिक्री फिर शुरू, कीमत भी बढ़ी

इसके अलावा इस कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और क्रुज कंट्रोल दिए गये हैं। इसमें नया बड़ा 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सामने व पीछे साइड डार्क ग्रीन ग्लास, बॉडी के रंग में स्पोइलर, फ्लैट बाटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

Skoda Rapid Rider Relaunched: स्कोडा रैपिड के बेस वैरिएंट की बिक्री फिर शुरू, कीमत भी बढ़ी

कार का डैशबोर्ड सिंगल टोन रंग में है, कार में रेड और ब्लैक उपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है। सीट में रेड और ब्लैक रंग का लेदर फिनिश कवर लगाया गया है। इसके टॉप वैरिएंट मोंटे कार्लो में पहले से ज्यादा बदलाव किये गए है।

Skoda Rapid Rider Relaunched: स्कोडा रैपिड के बेस वैरिएंट की बिक्री फिर शुरू, कीमत भी बढ़ी

ऐसा इसलिए किया गया है ताकि इसका टॉप वैरिएंट अन्य वैरिएंट से बेहतर रखा जा सके। स्कोडा रैपिड टीएसआई ऑटोमेटिक को ब्रिलियंट सिल्वर, कैंडी वाइट, कार्बन स्टील, टॉफी ब्राउन, फ्लैश रेड, लेपिज ब्लू में उपलब्ध कराया गया है।

Skoda Rapid Rider Relaunched: स्कोडा रैपिड के बेस वैरिएंट की बिक्री फिर शुरू, कीमत भी बढ़ी

बता दें कि हाल ही में स्कोडा इंडिया ने अपनी एक अन्य सेडान नई स्कोडा सुपर्ब को भारत में उतारा है। कंपनी ने दो वैरिएंट स्पोर्टलाइन व एलएंडके में पेश किया है, जहां बेस वैरिएंट की कीमत 31.99 लाख रुपये और टॉप वैरिएंट की कीमत 34.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Rapid Base Variant Rider Reintroduced At Price Rs 7.79 Lakh Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 20, 2021, 10:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X