Skoda भारत में इलेक्ट्रिक कारों का कर सकती है उत्पादन, इस मॉडल को किया जा सकता है लॉन्च

Skoda भारत में इलेक्ट्रिक कारों के बढ़ते ट्रेंड को देखतें हुए इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना बना रही है। Skoda देश में पहले इलेक्ट्रिक कारों का आयात शुरू कर सकती है और उसके बाद लोकल रूप से उत्पादन किया जाता है। कंपनी सबसे पहले Enyaq को भारत में ला सकती है जिसे यूरोप में भारी सफलता मिली है। कंपनी अगले साल से इसकी टेस्टिंग भारत में शुरू कर सकती है।

Skoda भारत में इलेक्ट्रिक कारों का कर सकती है उत्पादन, इस मॉडल को किया जा सकता है लॉन्च

देश में पिछले साल इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में भारी वृद्धि दर्ज की गयी है, इसके साथ ही केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकारों ने ईवी को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाये हैं जिनमें ईवी खरीदी पर छूट, रजिस्ट्रेशन चार्ज, होम चार्जर फीस पर छूट आदि शामिल है। इसके साथ ही फ्यूल की बढ़ती कीमतों की वजह से भी लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक कारों की तरह बढ़ा है।

Skoda भारत में इलेक्ट्रिक कारों का कर सकती है उत्पादन, इस मॉडल को किया जा सकता है लॉन्च

ऐसे में Skoda इलेक्ट्रिक वाहनों की रेस में भारतीय बाजार में पीछे नहीं छूटना चाहती है, इसलिए कंपनी अभी कोई जल्दीबाजी भी नहीं दिखा रही है। लग्जरी कार निर्माता Audi को इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में मिली सफलता के बाद से Skoda भी उत्साहित है और ऐसे में अभी भारतीय बाजार को भांप रही है और आने वाले सालों में इस क्षेत्र में कदम रख सकती है।

Skoda भारत में इलेक्ट्रिक कारों का कर सकती है उत्पादन, इस मॉडल को किया जा सकता है लॉन्च

Skoda के ग्लोबल चेयरमैन, थोमस शैफर ने कहा कि कंपनी के लिए ग्लोबल व भारत के स्तर पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एक प्रमुख हिस्सा है, भारत में अपने नीति की वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों का मुख्य बाजार होने वाला है। इस योजना के तहत Skoda व Volkswagen के पोर्टफोलियो में इस दशक के अंत तक 30 प्रतिशत कारें इलेक्ट्रिक हो सकती है।

Skoda भारत में इलेक्ट्रिक कारों का कर सकती है उत्पादन, इस मॉडल को किया जा सकता है लॉन्च

हालांकि यह कंपनी के ग्लोबल लक्ष्य 50 प्रतिशत - 70 प्रतिशत के मुकाबले कम है लेकिन कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में पकड़ के लिए निर्माण भी देश में करना चाहती है। इसके लिए कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि अगर आप पूरी तरह से लोकलाइजेशन में नहीं जाते हैं तो यह कभी आपके पहुंच में नहीं होगा। ऐसे में इन्हें वाजिब बनाने के लिए लोकलाइजेशन बेहद जरुरी है।

Skoda भारत में इलेक्ट्रिक कारों का कर सकती है उत्पादन, इस मॉडल को किया जा सकता है लॉन्च

Skoda की यह इलेक्ट्रिक वाहन लाने की योजना उस समय सामने आई है जब Tata Motors इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है। पिछले साल के पहले छमाही के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 234 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है, अप्रैल से सितंबर 2021 के बीच 6261 यूनिट की बिक्री की गयी है।

कम टैक्स है जरुरी

कम टैक्स है जरुरी

Skoda के चेयरमैन ने लोकलाइजेशन पर जोर दिया है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को आयात टैक्स कम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते है कि कंपनियों को इलेक्ट्रिक कार भारत में टेस्ट करना चाहिए तो लोकलाइजेशन से पहले टैक्स को कम करना चाहिए नहीं तो वह विकास बंद कर देंगे और आप दुनिया भर से आपका कनेक्शन छूट जाएगा।

Skoda भारत में इलेक्ट्रिक कारों का कर सकती है उत्पादन, इस मॉडल को किया जा सकता है लॉन्च

इसके पहले टेस्ला भी टैक्स कम करने को कह चुके हैं, साथ ही Skoda की साथी कंपनी ऑडी भी कम चुकी है कि अधिक टैक्स की वजह से भारत में लग्जरी सेगमेंट आगे नहीं बढ़ पा रहा है। अब ऐसे में सरकार ने कहा कि कंपनियों को लोकलाइजेशन बढ़ाना चाहिए, ना कि आयात टैक्स कम करने को कहना चाहिए।

Skoda भारत में इलेक्ट्रिक कारों का कर सकती है उत्पादन, इस मॉडल को किया जा सकता है लॉन्च

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश में इलेक्ट्रिक कारों का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में कुछ ही सालों में भारतीय बाजार में एक बड़ा हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों का हो सकता है। ऐसे में कोई भी कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में पीछे नहीं रहना चाहती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda plans to introduce electric car in india details
Story first published: Friday, November 12, 2021, 13:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X