Skoda Kushaq एसयूवी का उत्पादन हुआ शुरू, देखें फैक्ट्री से निकलती पहले यूनिट की झलक

Skoda Kushaq एसयूवी कंपनी की आगामी मॉडल है जिसे भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जाना है। Skoda Kushaq एसयूवी का उत्पादन अब शुरू कर दिया गया है, हाल ही में फैक्ट्री से निकलती पहली यूनिट का तस्वीर कंपनी ने शेयर कर इसकी जानकारी दी है। Skoda Kushaq कंपनी की भारत में एक महत्वपूर्ण मॉडल होने वाली है।

Skoda Kushaq Production Starts: Skoda Kushaq एसयूवी का उत्पादन हुआ शुरू, देखें फैक्ट्री से निकलती पहले यूनिट की झलक

Skoda Kushaq को पेश किये जाने के बाद अब तक इसके कई टीजर जारी किये जा चुके थे। हाल ही में इस एसयूवी व फॉक्सवैगन टाईगन दोनों के प्रोडक्शन मॉडल के साथ टेस्ट करते देखा गया था, अब इसके विकास की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इसलिए अब Skoda Kushaq का उत्पादन शुरू कर दिया गया है।

Skoda Kushaq Production Starts: Skoda Kushaq एसयूवी का उत्पादन हुआ शुरू, देखें फैक्ट्री से निकलती पहले यूनिट की झलक

चूंकि कोरोना के दूसरे लहर की वजह से कंपनी ने आगामी मॉडलों के लॉन्च आगे टाल दिए थे। हालांकि कुछ समय पहले ही स्कोडा के सीईओ जैक होलिस ने जानकारी दी थी कि Skoda Kushaq एसयूवी को भारतीय बाजार में जून के अंत में लॉन्च किया और इसकी डिलीवरी जुलाई से शुरू की जायेगी।

Skoda Kushaq Production Starts: Skoda Kushaq एसयूवी का उत्पादन हुआ शुरू, देखें फैक्ट्री से निकलती पहले यूनिट की झलक

Skoda Kushaq की बुकिंग भी लॉन्च के समय ही शुरू की जायेगी। अब जहां उत्पादन शुरू हो गया है तो जल्द ही इसे कंपनी के डीलरशिप में भेजना शुरू किया जा सकता है। बतातें चले कि देश के उत्तरी हिस्से के कई राज्यों में लॉकडाउन हटाया जा चुका है और कार डीलरशिप फिर से खोले जा चुके हैं।

Skoda Kushaq Production Starts: Skoda Kushaq एसयूवी का उत्पादन हुआ शुरू, देखें फैक्ट्री से निकलती पहले यूनिट की झलक

आपको बता दें कि Skoda Kushaq कंपनी की इंडिया 2.0 रणनीति के तहत पहला उत्पाद है। इस SUV को मिड-साइज SUV सेगमेंट में पेश किया जाएगा, जो कि मौजूदा समय में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में से एक है। कंपनी ने इसे खास तौर पर भारतीय बाजार को ही ध्यान में रखकर तैयार किया है।

Skoda Kushaq Production Starts: Skoda Kushaq एसयूवी का उत्पादन हुआ शुरू, देखें फैक्ट्री से निकलती पहले यूनिट की झलक

Skoda भारत में अपनी आने वाली कारों को MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर विकसित कर रही है। यह प्लेटफॉर्म कंपनी के ग्लोबल MQO प्लेटफार्म का भारतीय वर्जन है। स्कोडा कुशाक के निर्माण में 95 प्रतिशत का स्थानीयकरण किया गया है। Skoda Kushaq के आकार की बात करें तो इसमें 2,671 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है। इसकी लम्बाई 4,256 मिमी और ऊंचाई 1,589 मिमी है।

Skoda Kushaq Production Starts: Skoda Kushaq एसयूवी का उत्पादन हुआ शुरू, देखें फैक्ट्री से निकलती पहले यूनिट की झलक

स्कोडा कुशाक को दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प में पेश किया जाएगा। पहला इंजन 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन होगा जो 110 बीएचपी पावर और 175 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा। वहीं इसका दूसरा इंजन 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 150 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करेगा।

Skoda Kushaq Production Starts: Skoda Kushaq एसयूवी का उत्पादन हुआ शुरू, देखें फैक्ट्री से निकलती पहले यूनिट की झलक

इन इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेंटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इसे करीब 10 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उतारा जा सकता है। यह भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर जैसे मॉडलों को टक्कर देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Kushaq SUV production begins in India ahead of launch; To rival Hyundai Creta and Kia Seltos. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 7, 2021, 15:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X