Skoda Kushaq Pre-Production Images: स्कोडा कुशाक की प्री-प्रोडक्शन तस्वीरें हुई जारी, जल्द होगी लॉन्च

कार निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो अपनी नई क्रॉसओवर स्कोडा कुशाक को जल्द ही पेश करने वाली है। जानकारी के अनुसार नई 2021 स्कोडा कुशाक का मार्च 2021 में ग्लोबल डेब्यू किया जाएगा। लेकिन इससे पहले स्कोडा ने प्री-प्रोडक्शन कुशाक क्रॉसओवर की आधिकारिक तस्वीरें जारी की हैं।

Skoda Kushaq Pre-Production Images: स्कोडा कुशाक की प्री-प्रोडक्शन तस्वीरें हुई जारी, जल्द होगी लॉन्च

हालांकि कंपनी द्वारा जारी तस्वीरों में नई 2021 स्कोडा कुशाक को पूरी तरह से कैमोफ्लार्ज किया गया है। आपको बता दें कि स्कोडा कुशाक को स्थानीय रूप से विकसित मोडुलारे क्वेरबुआकस्टन (एमक्यूबी) एओ प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

Skoda Kushaq Pre-Production Images: स्कोडा कुशाक की प्री-प्रोडक्शन तस्वीरें हुई जारी, जल्द होगी लॉन्च

कंपनी ने इस क्रॉसओवर के व्हीलबेस को 2,651 मिलीमीटर का रखा है और कंपनी के इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत विकसित यह पहला उत्पाद होने वाला है। गौरतलब है कि स्कोडा कुशाक को विजन आईएन के तौर पर ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था।

Skoda Kushaq Pre-Production Images: स्कोडा कुशाक की प्री-प्रोडक्शन तस्वीरें हुई जारी, जल्द होगी लॉन्च

हाल ही में स्कोडा इंडिया ने इस कार का एक टीजर जारी किया था और साथ ही जानकारी दी थी कि "स्कोडा कुशाक भी वाहनों की एक श्रृंखला का हिस्सा है, जिन्हें आने वाले 18 महीनों में भारतीय बाजार के लिए पेश किया जाएगा।"

Skoda Kushaq Pre-Production Images: स्कोडा कुशाक की प्री-प्रोडक्शन तस्वीरें हुई जारी, जल्द होगी लॉन्च

कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी की आगामी स्कोडा कोडियाक, स्कोडा करोक और स्कोडा कामीक को भी बनाया जाएगा। नई स्कोडा कुशाक के बारे में कंपनी के ब्रांड डायरेक्टर, जैक हॉलिस ने जानकारी दी थी।

Skoda Kushaq Pre-Production Images: स्कोडा कुशाक की प्री-प्रोडक्शन तस्वीरें हुई जारी, जल्द होगी लॉन्च

इसके डिजाइन की बात करें तो अगले हिस्से में एक बड़ा दिया जाएगा, जिसके दोनों किनारों पर हेडलैंप व फॉग लैंप को लगाया जाएगा। निचले हिस्से में एयर डैम है,जो सामान्य आकार में है। इसमें अपराइट बोनट दिया जा सकता है।

Skoda Kushaq Pre-Production Images: स्कोडा कुशाक की प्री-प्रोडक्शन तस्वीरें हुई जारी, जल्द होगी लॉन्च

पिछले हिस्से में चौकोर एलईडी टेललाइट व ऊपर एक स्टॉप लाइट दी जाएगी। इसके अलावा शार्क फिन एंटीना, रियर वाइपर व बड़ा रियर बम्पर दिया जाएगा। साइड प्रोफाइल में बड़े अलॉय व्हील और रूफ रेल को दिया जा सकता है।

Skoda Kushaq Pre-Production Images: स्कोडा कुशाक की प्री-प्रोडक्शन तस्वीरें हुई जारी, जल्द होगी लॉन्च

स्कोडा कुशाक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट हेड-यूनिट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, ईएससी, हिल-होल्ड कंट्रोल, रेन एंड लाइट सेंसर, क्रूज़ कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया जाएगा।

Skoda Kushaq Pre-Production Images: स्कोडा कुशाक की प्री-प्रोडक्शन तस्वीरें हुई जारी, जल्द होगी लॉन्च

इंजन की बात करें तो स्कोडा कुशाक को 2 इंजन विकल्पों 1.0-लीटर टीएसआई और 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इन इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Kushaq Pre-Production Model Images Released Features Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X