Skoda Kushaq New TVC Released: स्कोडा कुशाक का नया टीवीसी जारी, दिखा बेहतरीन एक्सटीरियर डिजाइन

कार निर्माता कंपनी स्कोडा इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपनी बहुप्रतीक्षित मिड-साइज एसयूवी स्कोडा कुशाक को बीते दिन ही पेश किया है। कंपनी ने इस एसयूवी को अपने एमक्यूबी एओ आईएन प्लेटफॉर्म पर बनाया है और यह कंपनी के इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत उतारी जाने वाली पहली कार है।

Skoda Kushaq New TVC Released: स्कोडा कुशाक का नया टीवीसी जारी, दिखा बेहतरीन एक्सटीरियर डिजाइन

स्कोडा इंडिया ने फिलहाल इस कार की लॉन्च डेट और इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि इसे कंपनी मई 2021 में लॉन्च करेगी। लेकिन उससे पहले कंपनी ने नई स्कोडा कुशाक का एक टेलीविजन कमर्शियल जारी किया है।

Skoda Kushaq New TVC Released: स्कोडा कुशाक का नया टीवीसी जारी, दिखा बेहतरीन एक्सटीरियर डिजाइन

कंपनी ने इस टीवीसी को "किंग हैज़ अराइव्ड" नाम से सोशल मीडिया पर जारी किया है। इस टीवीसी में स्कोडा कुशाक एक्सटीरियर के बारे में जानकारी दी है। वीडियो कुशाक के बाहरी हिस्से को उजागर करता है, जो भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस के साथ मुकाबला करेगी।

Skoda Kushaq New TVC Released: स्कोडा कुशाक का नया टीवीसी जारी, दिखा बेहतरीन एक्सटीरियर डिजाइन

कंपनी ने खुलासा किया है कि इसकी बुकिंग जून से शुरू होने वाली है और इसकी डिलीवरी जुलाई से शुरू होगी। स्कोडा कुशाक को तीन वैरिएंट एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में पेश किया जाएगी, जहां आखिरी दो में ज्यादा ताकतवर टर्बो पेट्रोल इंजन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Skoda Kushaq New TVC Released: स्कोडा कुशाक का नया टीवीसी जारी, दिखा बेहतरीन एक्सटीरियर डिजाइन

एक्टिव वैरिएंट में 16 इंच के स्टील व्हील, एम्बिशन में 16 इंच के अलॉय व्हील व स्टाइल में 17 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील दिए जायेंगे। इसके साथ ही स्कोडा कुशाक में कनेक्टेड कार तकनीक (जियोफेंसिंग, कार ट्रेकिंग, सर्विस रिमाइंडर, इंश्योरेंस रिमाइंडर, एंटी थेफ़्ट नोटिफिकेशन के लिए) दिया जाएगा।

स्कोडा कुशाक के डिजाइन की बात करें तो इसमें कंपनी का सिग्नेचर ग्रिल, स्प्लिट प्रोजेक्टर हेडलैंप, एंगुलर बम्पर, बड़े एयर इनटेक व स्किड प्लेट दिए गये हैं। इसके अलावा दोनों किनारों पर स्प्लिट एलईडी हेडलाइट, फोग लैंप दिया गया है।

Skoda Kushaq New TVC Released: स्कोडा कुशाक का नया टीवीसी जारी, दिखा बेहतरीन एक्सटीरियर डिजाइन

इसमें फंक्शनल रूफ रेल, बूमरैंग आकार में एलईडी टेललाइट, रूफ स्पोइलर, रेक्ड विंडस्क्रीन, अग्रेसिव रियर बम्पर, फौक्स सिल्वर बैश प्लेट, इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया गया है। स्कोडा कुशाक में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग्स, ईएससी, हिल-होल्ड कंट्रोल, रेन एंड लाइट सेंसर, क्रूज़ कंट्रोल और टीपीएमएस दिया गया है।

Skoda Kushaq New TVC Released: स्कोडा कुशाक का नया टीवीसी जारी, दिखा बेहतरीन एक्सटीरियर डिजाइन

स्कोडा कुशाक को दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प दिया गया है। पहला इंजन 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन होगा जो 110 बीएचपी पावर और 175 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Skoda Kushaq New TVC Released: स्कोडा कुशाक का नया टीवीसी जारी, दिखा बेहतरीन एक्सटीरियर डिजाइन

वहीं, दूसरा इंजन 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 150 बीएचपी पावर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है। ऑटोमेटिक में 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर व 7 स्पीड डीएसजी शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Kushaq New TVC Released Revealing Exterior Design Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X