Skoda Kushaq भारत में 28 जून को होगी लॉन्च व उसी दिन होगी बुकिंग शुरू, जानें इंजन, फीचर्स, डिजाईन जानकारी

स्कोडा कुशाक कंपनी अगली मॉडल होने वाली है जिसके लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है। स्कोडा ने हाल ही ऑक्टाविया को बाजार में उतारा है और अब कंपनी कुशाक एसयूवी को उतारने वाली है, कंपनी ने इसका उत्पादन भी शुरू कर दिया है और इसे जल्द ही डीलरशिप में पहुंचाना शुरू किया जाएगा।

Skoda Kushaq Launch Date Revealed: स्कोडा कुशाक भारत में 28 जून को होगी लॉन्च, उससे पहले जानें यह टॉप 5 चीजें

स्कोडा कुशाक कंपनी को 28 जून को 11 बजे लॉन्च किया जाना है. इसे MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है। कंपनी ने इसके निर्माण में 95 प्रतिशत लोकलाइजेशन प्राप्त कर लिया है और इसे कंपनी और भी बढ़ाने में लगी हुई है।

Skoda Kushaq Launch Date Revealed: स्कोडा कुशाक भारत में 28 जून को होगी लॉन्च, उससे पहले जानें यह टॉप 5 चीजें

स्कोडा कुशाक - डिजाईन

स्कोडा कुशाक के डिजाइन की बात करें तो सामने स्कोडा का आइकोनिक बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया गया है। कार में एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप व एलईडी टेल लाइट दिया गया है। कार के सामने निचले हिस्से में बड़ा एयर डैम और अपराइट बोनट दिया गया है।

Skoda Kushaq Launch Date Revealed: स्कोडा कुशाक भारत में 28 जून को होगी लॉन्च, उससे पहले जानें यह टॉप 5 चीजें

कार के टेल सेक्शन में इनवर्टेड L शेप में एलईडी टेललाइट और ऊपर एक स्टॉप लाइट मिलता है। इसके अलावा शार्क फिन एंटीना, रियर वाइपर व बड़ा रियर बंपर दिया गया है। इस एसयूवी में अलॉय व्हील, रूफ रेल और सनरूफ स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।

Skoda Kushaq Launch Date Revealed: स्कोडा कुशाक भारत में 28 जून को होगी लॉन्च, उससे पहले जानें यह टॉप 5 चीजें

स्कोडा कुशाक - इंटीरियर

इसमें सेंटर कंसोल में फ्लोटिंग-टाइप 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टीएफटी मल्टी-इंफो डिस्प्ले, 2-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलता है।

Skoda Kushaq Launch Date Revealed: स्कोडा कुशाक भारत में 28 जून को होगी लॉन्च, उससे पहले जानें यह टॉप 5 चीजें

इंटीरियर में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो-डिमिंग हेडलैम्प, एम्बिएंट केबिन लाइटिंग, स्कोडा 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ एक सबवूफर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, इलेक्ट्रो-ऑपरेटेड व ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम शामिल हैं।

Skoda Kushaq Launch Date Revealed: स्कोडा कुशाक भारत में 28 जून को होगी लॉन्च, उससे पहले जानें यह टॉप 5 चीजें

इस कार में ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और चार यूएसबी-सी पोर्ट (दो फ्रंट में और दो रियर) दिए गए हैं। इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, यूटिलिटी रैक्स सहित कई चीजें दी गयी है।

Skoda Kushaq Launch Date Revealed: स्कोडा कुशाक भारत में 28 जून को होगी लॉन्च, उससे पहले जानें यह टॉप 5 चीजें

स्कोडा कुशाक - इंजन

बात करें इसके इंजन की तो पहला इंजन 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 150 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है जो 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है, इसमें एक्टिव सिलेंडर तकनीक दिया गया है।

Skoda Kushaq Launch Date Revealed: स्कोडा कुशाक भारत में 28 जून को होगी लॉन्च, उससे पहले जानें यह टॉप 5 चीजें

वहीं इसका 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन होगा जो 110 बीएचपी पावर और 175 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है जो 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। बतातें चले कि कंपनी के इस इंजन का उपयोग फॉक्सवैगन टाईगन में भी किया जाना है।

Skoda Kushaq Launch Date Revealed: स्कोडा कुशाक भारत में 28 जून को होगी लॉन्च, उससे पहले जानें यह टॉप 5 चीजें

स्कोडा कुशाक - आकार

स्कोडा कुशाक के आकार की बात करें तो इसमें 2,671 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है। इसकी लम्बाई 4,256 मिमी और ऊंचाई 1,589 मिमी है। स्कोडा ने बताया है कि इस कार में भरपूर स्पेस दिया जाएगा और बूट स्पेस की कमी भी नहीं होगी।

Skoda Kushaq Launch Date Revealed: स्कोडा कुशाक भारत में 28 जून को होगी लॉन्च, उससे पहले जानें यह टॉप 5 चीजें

स्कोडा कुशाक - कीमत व प्रतिस्पर्धी

हमारा अनुमान है कि स्कोडा कुशाक को करीब 10 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उतारा जा सकता है। यह भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर जैसे मॉडलों को टक्कर देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Kushaq India Launch On 28th June: Bookings, Features, Engine, Design Details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X