स्कोडा कुशाक अन्य मिड-साइज एसयूवीज से क्यों है मंहगी? कंपनी के डायरेक्टर ने दिया जवाब

कार निर्माता कंपनी स्कोडा इंडिया ने बीती 28 जून को अपनी नई मिड-साइज एसयूवी स्कोडा कुशाक को बाजार में उतारा है। इस कार को बाजार में 10.5 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। कंपनी ने इस कार को खास तौर से बाजार में हुंडई क्रेटा और किया सेल्टॉस जैसी कारों को टक्कर देने के लिए उतारा है।

स्कोडा कुशाक अन्य मिड-साइज एसयूवीज से क्यों है मंहगी? कंपनी के डायरेक्टर ने दिया जवाब

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि स्कोडा कुशाक की कीमत इसके मुख्य प्रतिद्वंद्वियों से करीब 50 हजार रुपये ज्यादा मंहगी है। हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने इसी बारे में स्कोडा ऑटो इंडिया के बिक्री, सेवा और विपणन डायरेक्ट, जैक हॉलिस से इस बारे में पूछा था।

स्कोडा कुशाक अन्य मिड-साइज एसयूवीज से क्यों है मंहगी? कंपनी के डायरेक्टर ने दिया जवाब

जिसका जवाब जैक हॉलिस ने दिया है और उनके जवाब का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने कहा कि "स्कोडा के पास कुशाक का आधार या नेकेड संस्करण नहीं है। कुशाक की शुरुआत एक्टिव संस्करण से होती है, जो एक अच्छे फीचर्स लिस्ट और सुरक्षा उपकरणों के साथ आती है।"

स्कोडा कुशाक अन्य मिड-साइज एसयूवीज से क्यों है मंहगी? कंपनी के डायरेक्टर ने दिया जवाब

आगे उन्होंने कहा कि "इसके प्रतिद्वंदी एसयूवीज का बेस वैरिएंट अक्सर नेकेड बोन होते हैं और लोग अक्सर आफ्टर-मार्केट एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते हैं।" बता दें कि हुंडई क्रेटा और किया सेल्टॉस दोनों के बेस संस्करण की कीमत 10 लाख रुपये से कम है।

स्कोडा कुशाक अन्य मिड-साइज एसयूवीज से क्यों है मंहगी? कंपनी के डायरेक्टर ने दिया जवाब

उन्होंने कहा कि "स्कोडा कुशाक में एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो लागत में और इजाफा करता है, लेकिन गाड़ी को चलाने में मजेदार बनाता है। स्कोडा कुशाक की तुलना जब अन्य मिड-साइज एसयूवी से की जाती है, तो उनके बेस वेरिएंट में बहुत सारे उपकरण नहीं मिलते हैं।"

स्कोडा कुशाक अन्य मिड-साइज एसयूवीज से क्यों है मंहगी? कंपनी के डायरेक्टर ने दिया जवाब

उन्होंने कहा कि "इसके साथ ही इन एसयूवी में नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। ये नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन उच्च संस्करण में इस्तेमाल किए जाने वाले टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजनों की तुलना में थोडे कमजोर महसूस होते हैं।"

स्कोडा कुशाक अन्य मिड-साइज एसयूवीज से क्यों है मंहगी? कंपनी के डायरेक्टर ने दिया जवाब

लंबी प्रतीक्षा अवधि भी एक बड़ा मुद्दा है। मौजूदा समय में अर्धचालकों की कमी के कारण प्रत्येक निर्माता को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यदि कार की कीमत 10 लाख रुपये से कम होती है तो स्कोडा को उस संस्करण की उत्पादन संख्या को सीमित करना होगा, जिसके चलते प्रतीक्षा अवधि लंबी होगी।

स्कोडा कुशाक अन्य मिड-साइज एसयूवीज से क्यों है मंहगी? कंपनी के डायरेक्टर ने दिया जवाब

कुछ लोगों ने नई कुशाक की कीमतों में बदलाव के बारे में भी जैक हॉलिस से पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी तक कीमत में बदलाव की कोई योजना नहीं है क्योंकि मिड-साइज एसयूवी को अभी भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया है। स्कोडा कुशाक को बहुत अच्छी बुकिंग मिली है, जिससे लगता है कि कार लोगों को पसंद आ रही है।

स्कोडा कुशाक अन्य मिड-साइज एसयूवीज से क्यों है मंहगी? कंपनी के डायरेक्टर ने दिया जवाब

एक अन्य सवाल जिसमें पूछा गया है कुशाक के टॉप-वैरिएंट में कई फीचर्स जैसे कर्टन व साइड एयरबैग और टीपीएमएस जैसे फीचर्स नहीं हैं, जो लोगों को काफी अजीब लगता है। इस पर जैक ने कहा कि उन्होंने फीडबैक को ध्यान में रखा है और इसकी सूचना दी है। वे भविष्य में इस पर विचार करेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Why Skoda Kushaq Much Expensive Than Other Mid-Size SUV Zac Hollis Explained Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 1, 2021, 11:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X