स्कोडा कुशाक के एंट्री लेवल मॉडल पर जल्द मिल सकता है ऑटोमेटिक का विकल्प

स्कोडा कुशाक के एंट्री लेवल वैरिएंट पर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है। वर्तमान में स्कोडा कुशाक ऑटोमेटिक, इसके मिड स्पेक वैरिएंट में उपलब्ध है लेकिन अब कंपनी कम कीमत में उपलब्ध कराने के लिए एंट्री लेवल वैरिएंट पर ऑटोमेटिक का विकल्प ला रही है।

skoda-kushaq-entry-level-to-get-automatic-gearbox-option

हाल ही में स्कोडा कुशाक से जुड़ा एक डॉक्यूमेंट सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कुशाक के एंट्री लेवल वैरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प लाने वाली है। कुशाक के मिड स्पेक एम्बिएशन वैरिएंट में ऑटोमेटिक का विकल्प दिया गया है जिसकी कीमत 14.19 लाख रुपये हैं।

skoda-kushaq-entry-level-to-get-automatic-gearbox-option

स्कोडा कुशाक को दो इंजन विकल्प 1.0 लीटर व 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है, दोनों में ही 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसका 1।5 लीटर टर्बो पेट्रोल सिर्फ टॉप स्पेक स्टाइल वैरिएंट में उपलब्ध है।

skoda-kushaq-entry-level-to-get-automatic-gearbox-option

इसका 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन तीनों ही वैरिएंट में उपलब्ध है। कुशाक का बेस वैरिएंट 10.49 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। ऐसे में अनुमान है कि कुशाक के बेस ऑटोमेटिक वैरिएंट को करीब 12 लाख रुपये की कीमत पर लाया जा सकता है। ऐसे में यह अपने सेगमेंट में सबसे सस्ती ऑटोमेटिक वैरिएंट हो सकती है।

skoda-kushaq-entry-level-to-get-automatic-gearbox-option

स्कोडा कुशाक को जुलाई महीने ही भारतीय बाजार में लाया गया है और अब तक इसे 6,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। स्कोडा कुशाक की बिक्री में 234% की बड़ी वृद्धि हुई है। कंपनी इसकी बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट और अपने डीलरशिप्स के माध्यम से स्वीकार कर रही है।

skoda-kushaq-entry-level-to-get-automatic-gearbox-option

इसके 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल वैरिएंट को हाल ही में लाया गया है और अब इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गयी है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, ईएससी, हिल-होल्ड कंट्रोल, रेन एंड लाइट सेंसर, क्रूज कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।

skoda-kushaq-entry-level-to-get-automatic-gearbox-option

जहां इसका 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन 110 बीएचपी की पावर और 175 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं 1।5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की पावर और 250 एनएम की टॉर्क देता है। साथ ही कुल 3 गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

skoda-kushaq-entry-level-to-get-automatic-gearbox-option

बता दें कि स्कोडा ने पिछले साल भारत में 10,000 यूनिट की बिक्री की थी। कंपनी ने इस साल कार बेचने के लक्ष्य में तिगुना इजाफा कर दिया है। इससे साफ है कि स्कोडा कुशाक कंपनी की बिक्री बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाएगी। इसकी बुकिंग को देख कर लग रहा कि यह लक्ष्य पा सकती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

स्कोडा कुशाक के साथ कंपनी कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती और ऐसे में ग्राहकों की मांग को देखतें ऑटोमेटिक का विकल्प एंट्री लेवल वैरिएंट में ला रही है। कुशाक को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda kushaq entry level to get automatic gearbox option
Story first published: Friday, August 13, 2021, 14:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X