Skoda Kushaq Design Revealed: स्कोडा कुशाक डिज़ाइन स्केच का हुआ खुलासा, जानें कैसा होगा

स्कोडा कुशाक भारतीय बाजार में कंपनी की अगली वाहन होने है, इसे 18 मार्च को पेश किया जाना है। स्कोडा कुशाक को पेश किये जाने से पहले इसके डिज़ाइन स्केच का खुलासा हो गया है, इसे एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, यह एसयूवी विजन इन कांसेप्ट से बहुत प्रेरित है।

Skoda Kushaq Design Revealed: स्कोडा कुशाक डिज़ाइन स्केच का हुआ खुलासा, जानें कैसा होगा

स्कोडा कुशाक के सामने हिस्से को स्कोडा कारों जैसे रखा गया है, इसमें क्रोम ग्रिल दिया गया है इसके दोनों किनारों पर स्लिम हेडलैंप को रखा गया है। इसके मुख्य हेडलैंप क्लस्टर के नीचे फॉग लैंप को रखा गया है।

Skoda Kushaq Design Revealed: स्कोडा कुशाक डिज़ाइन स्केच का हुआ खुलासा, जानें कैसा होगा

इसके साइड हिस्से में आकर्षक अलॉय व्हील, ओआरवीएम, रूफ रेल, नीचे ब्लैक क्लैडिंग को देखा जा सकता है। पीछे में एल आकार के टेल लैंप, बड़े एयर इनटेक व स्किड प्लेट दिए जायेंगे। इस एसयूवी का व्हीलबेस 2,671 मिमी, लम्बाई 4,256 मिमी और ऊंचाई 1,589 मिमी रखा गया है।

Skoda Kushaq Design Revealed: स्कोडा कुशाक डिज़ाइन स्केच का हुआ खुलासा, जानें कैसा होगा

इंटीरियर की बात करें तो यहां क्रोम का मिक्स, ब्र्श्ड अल्युमिनियम व डार्क प्लास्टिक बिट्स दिए जायेंगे। इसमें 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जायेगा जो कि कांसेप्ट में देखनें को मिला था।

Skoda Kushaq Design Revealed: स्कोडा कुशाक डिज़ाइन स्केच का हुआ खुलासा, जानें कैसा होगा

इस एसयूवी में ऑटोमेंटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, ईएससी, हिल-होल्ड कंट्रोल, रेन एंड लाइट सेंसर, क्रूज़ कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा नई कनेक्टेड तकनीक सहित नए फीचर्स देखें जा सकते हैं।

Skoda Kushaq Design Revealed: स्कोडा कुशाक डिज़ाइन स्केच का हुआ खुलासा, जानें कैसा होगा

स्कोडा कुशाक को दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प में पेश किया जाएगा। पहला इंजन 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन होगा जो 110 बीएचपी पॉवर और 175 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा। यह इंजन रैपिड में भी दिया गया है।

Skoda Kushaq Design Revealed: स्कोडा कुशाक डिज़ाइन स्केच का हुआ खुलासा, जानें कैसा होगा

वहीं, दूसरा इंजन 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 150 बीएचपी पॉवर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करेगा। यह कार 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च की जाएगी। ऑटोमेटिक में 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर व 7 स्पीड डीएसजी शामिल है।

Skoda Kushaq Design Revealed: स्कोडा कुशाक डिज़ाइन स्केच का हुआ खुलासा, जानें कैसा होगा

स्कोडा के अनुसार कुशक शब्द संस्कृत से लिया गया है, जिसका मलतब राजा या शासक होता है, यह अन्य मॉडलों के नाम के साथ भी जमता है। यह एसयूवी भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, एमजी हेक्टर जैसे मॉडलों को टक्कर देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Kushaq Design Revealed Ahead Of Debut. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, February 18, 2021, 20:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X