YouTube

Skoda Kushaq का 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन होगा और भी किफायती, Ambition ट्रिम में मिलेगा विकल्प

कार निर्माता कंपनी Skoda Auto India ने बीती 28 जून को अपनी कॉम्पैक्ट SUV Skoda Kushaq को 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ भारतीय बाजार में उतारा था। इसके करीब एक माह बाद कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट SUV को 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन में पेश किया था।

Skoda Kushaq का 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन होगा और भी किफायती, Ambition ट्रिम में मिलेगा विकल्प

लेकिन ध्यान देने वाली है बात यह है कि कंपनी ने इसके 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन को सिर्फ इसके टॉप-एंड स्टाइल ट्रिम के साथ उतारा था। अब Skoda Kushaq के 1.5-लीटर TSI इंजन के बारे में ताजा जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार अब यह इंजन और ज्यादा किफायती होने वाला है।

Skoda Kushaq का 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन होगा और भी किफायती, Ambition ट्रिम में मिलेगा विकल्प

जीहां, हाल ही में एक RTO दस्तावेज सामने आया है, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि Skoda Auto India अपनी कॉम्पैक्ट SUV Skoda Kushaq के मिड-स्पेक ट्रिम Ambition को भी 1.5-लीटर TSI इंजन के साथ उतारने वाली है। माना जा रहा है इसे मौजूदा दोनों गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है।

Skoda Kushaq का 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन होगा और भी किफायती, Ambition ट्रिम में मिलेगा विकल्प

आपको बता दें कि मौजूदा समय में 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा। बता दें कि यह इंजन 150 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Skoda Kushaq का 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन होगा और भी किफायती, Ambition ट्रिम में मिलेगा विकल्प

वहीं Skoda Kushaq में एक अन्य इंजन विकल्प 1.0-लीटर TSI पेट्रोल का भी विकल्प मिलता है। यह इंजन 115 बीएचपी की पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ भी 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाता है।

Skoda Kushaq का 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन होगा और भी किफायती, Ambition ट्रिम में मिलेगा विकल्प

बता दें कि Skoda Kushaq को कंपनी ने MQB-A0-IN डिजाइन प्लेटफार्म कर तैयार किया है जिसमें कंपनी ने 95 प्रतिशत स्थानीयकरण का इस्तेमाल किया है। कंपनी भविष्य में इस SUV के सभी कंपोनेंट्स का निर्माण भारत में करेगी। Skoda Kushaq में सामने स्कोडा का आइकोनिक फ्रंट ग्रिल दिया गया है।

Skoda Kushaq का 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन होगा और भी किफायती, Ambition ट्रिम में मिलेगा विकल्प

इसके अलावा कार में LED हेडलैंप, LED फॉग लैंप व LED टेल लाइट दिए गए है। कार के सामने निचले हिस्से में बड़ा एयर डैम और अपराइट बोनट मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, ESC, हिल-होल्ड कंट्रोल, रेन एंड लाइट सेंसर, क्रूज कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Skoda Kushaq का 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन होगा और भी किफायती, Ambition ट्रिम में मिलेगा विकल्प

Skoda Kushaq कॉम्पैक्ट SUV को 10.50 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की कीमत पर बेचा जा रहा है। बता दें कि इस माह की शुरुआत में Skoda Auto India ने घोषणा की थी कि Kushaq SUV के लॉन्च होने के बाद से लगभग 6,000 बुकिंग मिल चुकी हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda kushaq 1 5 litre tsi engine could be used in ambition variant details
Story first published: Wednesday, August 25, 2021, 17:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X