Skoda Kodiaq फेसलिफ्ट भारत में 14 जनवरी को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या है खास

Skoda Kodiaq फेसलिफ्ट को भारत में 14 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है, यह नए साल में कंपनी की पहली उत्पाद होने वाली है। Skoda Kodiaq को तीन वैरिएंट में लाया जाना है, इस 7 सीटर एसयूवी का उत्पादन शुरू किया जा चुका है व कई डीलरशिप इसकी बुकिंग भी ले रही है। इसे कम्पलीटली नाक्ड यूनिट के रूप में भारत में लाया जाएगा।

Skoda Kodiaq फेसलिफ्ट भारत में 14 जनवरी को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या है खास

Skoda Kodiaq को तीन वैरिएंट स्टाइल, स्पोर्टलाइन व टॉप एलएंडके में लाया जाना है, इसके ऑफ-रोड वैरिएंट स्काउट को इतनी जल्दी लॉन्च नहीं किया जाएगा। कंपनी इसे अपने औरंगाबाद स्थित प्लांट में असेम्बल कर रही है। भारतीय बाजार में इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा, यूरोप में इसके कुछ वैरिएंट को डीजल का विकल्प दिया गया है लेकिन वह भारत में नहीं लाये जायेंगे।

Skoda Kodiaq फेसलिफ्ट भारत में 14 जनवरी को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या है खास

स्कोडा कोडिएक को नए 2.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन में उतारा जाएगा। यह इंजन 187 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स लगाया गया है जो 4-व्हील ड्राइव आधारित सिस्टम पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार केवल 7।5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Skoda Kodiaq फेसलिफ्ट भारत में 14 जनवरी को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या है खास

Skoda Kodiaq Facelift में कुछ सामान्य बदलाव देखनें को मिल सकते हैं। इसके लुक की बात करें तो इसमें नया ग्रिल दिया जाएगा, साथ ही नया हेडलाइट व नया फ्रंट बम्पर दिया जाएगा। वहीं इसके पीछे हिस्से में भी कई बदलाव किये जाने हैं, ऐसे में इस एसयूवी का लुक और भी बेहतर हो सकता है।

Skoda Kodiaq फेसलिफ्ट भारत में 14 जनवरी को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या है खास

फेसलिफ्ट मॉडल के साथ Kodiaq में स्पोर्टलाइन ट्रिम भी दिया जा सकता है, जो कि एक नए लुक के साथ आता है। इसमें ब्लैक ग्रिल, ब्लैक ओआरवीएम व विंडो ट्रिम दिया जाएगा। इसके लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए ब्लैक रूफ रेल्स, अलॉय व्हील्स व ब्लैक रियर स्पोइलर दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं।

Skoda Kodiaq फेसलिफ्ट भारत में 14 जनवरी को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या है खास

इस एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें वर्चुअल कॉकपिट, पैनारोमिक सनरूफ, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी फॉगलैंप, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार के अंदर 750 वाट के 12 स्पीकर लगे हैं, जो बेहतरीन गुणवत्ता वाली आवाज प्रदान करते हैं। यह कार 4,697 मिमी लंबी, 1,882 मिमी चौड़ी और 1,665 मिमी ऊंची है। सामने स्कोडा का सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल क्रोम फिनिश के साथ लगाया गया है।

Skoda Kodiaq फेसलिफ्ट भारत में 14 जनवरी को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या है खास

कार का इंटीरियर काफी आरामदायक है और लंबे सफर के लिए काफी बढ़िया है। भारत में स्कोडा कोडिएक 4x4 बीएस4 संस्करण को 34.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। कंपनी ने बीएस6 स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट को पहले ज्यादा अपडेट दिए हैं। आपको बता दें कि कोडिएक फेसलिफ्ट को बीते साल की दूसरी छमाही में उतारा जाना था। नए अवतार में इसकी कीमत में इजाफा किया जा सकता है।

Skoda Kodiaq फेसलिफ्ट भारत में 14 जनवरी को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या है खास

इसकी लॉन्च को इस साल की शुरुआत में तय किया गया था, लेकिन एक बार फिर कोरोना महामारी के भारी संक्रमण के चलते इसकी लॉन्च को एक बार फिर टालना पड़ा है। अब कंपनी ने इसके लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है, इस एसयूवी को अब अगले साल की शुरुआत में लाया जाना है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

वैसे तो भले ही इसे काम्प्लिटली नाक्ड डाउन यूनिट एक रूप में लाया जाता है लेकिन ग्राहकों से इसे शानदार प्रतिक्रिया मिलती है जिस वजह से भारत में इसे अम्सेब्ल किया जाता है। अब देखना होगा नए अवतार में लाये जाने से इसकी कीमत में कितना का इजाफा होता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda kodiaq facelift to launch on 14th january details
Story first published: Wednesday, December 29, 2021, 11:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X