Skoda Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का हुआ टीजर जारी, अगले साल पेश होगी कार

स्कोडा ऑटो अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Skoda Enyaq iV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी किया है। बताया जाता है कि यह स्कोडा की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। इसे कूपे एसयूवी डिजाइन में लाया जाएगा। Skoda Enyaq iV का खुलासा अगले साल 31 जनवरी को किया जाएगा।

Skoda Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी, अगले साल पेश होगी कार

लॉन्च से पहले Skoda Enyaq iV की कुछ जानकारियों का खुलासा किया गया है। टीजर के अनुसार इस एसयूवी में एलुमिनेटेड ग्रिल लगाया गया है जिसमें एलईडी लाइटिंग दी गई है। कार में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी की रूफलाइन बी-पिलर के बाद बूट से मिल जाती है। जिससे यह इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बेस्ट ड्रैग स्कोर और एफिशिएंसी प्रदान करेगी।

Skoda Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी, अगले साल पेश होगी कार

टीजर Enyaq iV के रियर की एक झलक भी दिखाई गई है जिसमें Enyaq iV SUV के C-आकार की LED टेल लाइट्स को दिखाया गया है। उम्मीद है कि Enyaq iV के इंटीरियर का लेआउट इसके आईसीई इंजन वेरिएंट के अनुसार ही होगा लेकिन अपहोल्स्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स में बदलाव देखने को मिलेंगे।

Skoda Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी, अगले साल पेश होगी कार

Skoda Enyaq iV को दो बैटरी पैक वेरिएंट में लाया जा सकता है जिसमें 62 kWh and 82 kWh वेरिएंट शामिल होगा। यह वेरिएंट्स क्रमशः 177 bhp and 261 bhp की पॉवर उत्पन्न करने में सक्षम होंगे। वहीं फुल चार्ज पर पर यह एसयूवी 510 किलोमीटर की ड्राइव रेंज प्रदान करेगी। इसे एक हाई परफॉरमेंस RS ट्रिम में भी लाया जाएगा जो 300 bhp की पॉवर जनरेट करेगा।

Skoda Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी, अगले साल पेश होगी कार

स्कोडा ऑटो इंडिया ने 1 जनवरी 2022 से अपनी सभी मॉडलों की कीमत में वृद्धि करने की घोषणा की है। कंपनी ने कीमत में बढ़ोतरी का कारण इनपुट और परिचालन लागत में हो रही वृद्धि हो बताया है। अब नए साल से स्कोडा कुशाक, रैपिड, ऑक्टाविया, कोडिएक और सुपर्ब के सभी वेरिएंट्स महंगे हो जाएंगे। कंपनी की आधिकारिक सूचना के अनुसार, इन मॉडलों की कीमत में 3 फीसदी की वृद्धि की जाएगी।

Skoda Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी, अगले साल पेश होगी कार

बता दें कि स्कोडा ऑटो ने हाल ही में कुशाक एसयूवी की बुकिंग के आंकड़ों को साझा किया है। कंपनी के अनुसार लॉन्च के छह महीनों के भीतर कुशाक एसयूवी की 20,000 यूनिट से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है। स्कोडा कुशाक को इस साल जून में लॉन्च किया गया था और तब से इसे ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इस एसयूवी को भारत में 10.50-7.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध किया गया है।

Skoda Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी, अगले साल पेश होगी कार

स्कोडा कुशाक को तीन ट्रिम - एम्बिएंट, एम्बिशन और स्टाइल में कुल 7 वैरिएंट में लाया गया है। यह एसयूवी दो पेट्रोल इंजन विकल्प में उपलब्ध की गई है। इंजन ऑप्शन में 1.0-लीटर और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। दोनों इंजन मैनुअल, ऑटोमैटिक और डीएसजी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध किए गए हैं।

Skoda Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी, अगले साल पेश होगी कार

स्कोडा का कहना है कि कुशाक एसयूवी की प्रतिस्पर्धी कीमत और सेगमेंट में बेहतर फीचर्स के कारण ग्राहक इसे पसंद कर रहे हैं। चार मीटर से छोटी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कारों से है।

Skoda Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी, अगले साल पेश होगी कार

कंपनी के अनुसार दक्षिण भारत में डीलर नेटवर्क 38 टचप्वाइंट से बढ़कर 70 टचप्वाइंट हो गया है। दक्षिण भारत में डीलरशिप के इस तेजी से विस्तार के परिणामस्वरूप दक्षिणी क्षेत्र में बिक्री में 90 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बता दें कि अपनी इंडिया प्रोजेक्ट 2.0 के तहत कंपनी भारतीय क्षेत्रों में तेजी से विस्तार कर रही है।

Skoda Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी, अगले साल पेश होगी कार

स्कोडा ऑटो भारत में अगले साल स्लाविया कॉम्पैक्ट सेडान को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस दौरान कार निर्माता अगले साल जनवरी में कोडिएक फेसलिफ्ट को भी पेश करेगी, जो कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी होगी। भारत में कोडिएक फेसलिफ्ट का उत्पादन भी शुरू कर दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda enyaq iv teased unveil soon range features details
Story first published: Tuesday, December 28, 2021, 17:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X